स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स – Quotes on Independence Day in Hindi

Quotes on Independence Day 2021 in Hindi

Quotes on Independence Day in Hindi : पुरे भारत में हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है क्योकि इस दिन 1947 में हमारा देश अंग्रेजो से आज़ाद हुआ था| पुरे भारत देश में इस दिन को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है| भारत में रहने वाले हर एक व्यक्ति के लिए यह दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है| हमारे देश को आज़ादी दिलाने में कई वीर बहादुर सेनानियों ने अपनी जान तक की बाज़ी लगादी| भगत सिंह इन्ही वीर जबाज़ो में से एक हैं| 

महात्मा गाँधी, चंद्र शेखर आज़ाद, सरदार वल्लभाई पटेल, भगत सिंह, जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, राजेंद्र प्रसाद, लाला लाजपत राय आदि यह कुछ ऐसे शूरवीरो के नाम है जिन्होंने हमारे देश को अंग्रेजो से आज़ादी दिलाने में हैं भूमिका निभाई| 

 इस शुभ दिन पर लोग एक दूसरे को बधाइयां, शायरियाँ आदि चीज़े भेज कर एक दूसरे का मनोबल बढ़ाते हैं|

स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स – Quotes on Independence Day in Hindi

तो आइये अब ज्यादा समय ना बर्बाद करके निचे दी गयी स्वतंत्रता दिवस पर अच्छे और महशूर कोट्स को पढ़ते हैं|

“में दया की बीख क्यों मांगू? बल्कि

 में तो चाहूँगा की मेरे जितने भी जन्म

 हो, उन सबको में इसी तरह देश   

 के लिए कुर्बान कर दूँ|”  

– शहीद करतार सिंह सराभा


सारे जहां से अच्छा, हिन्दुस्तान हमारा

हम बुलबुले हैं इसके, ये गुलिस्ताँ हमारा हमारा||

– इक़बाल 


स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, 

और में इसे लेकर रहूँगा||  

– बाल गंगाधर तिलक


सरफ़रोशी की तमन्ना,

अब हमारे दिल में है||  

– रामप्रसाद बिस्मिल


तुम मुझे खून दो में तुम्हे आज़ादी दूंगा|| 

– सुभाष चंद्र बोस


खुशियाँ कही भी मिल जाएगी,

पर सुकून अपने ही घर मिलता है!

तेरा मेरा रिश्ता कुछ ऐसा ही है ऐ वतन…

में जहाँ भी रहूँ तू मेरे दिल में बस्ता है|


इसे भी जरूर पढ़े :

15 अगस्त पर नारे – Slogans on Independence Day in Hindi

स्वतंत्रता दिवस पर कविता – Poem on Independence Day in Hindi


15 अगस्त पर कोट्स – Quotes on Independence Day in Hindi

जिद पर अड़ जाये तो रुख मोड़ दे,

तूफ़ान का तुमने तेवर ही कहाँ देखे तिरंगे के दीवानो का| 

Happy Independence Day!


ना ही मरेंगे धर्म के नाम पर ना ही जियेंगे धर्म के नाम पर

हम तो बस जियेंगे हमारे वतन हिन्दुस्तान के नाम पर|| 


जीकर अगर हीरो का करना हो जनाब तो वतन के रखवालो का करना|| 


जिस दिन इस देश में गरीबी और जंग ख़तम हो जाये,

उस दिन हमारा देश पूरी तरह से आज़ाद होगा|| 


इन बहती हुई हवाओं से आज मेरी एक विनती है,

की आज ज़रा ज़ोरो से बहना,

सवाल मेरे वतन के तिरंगे के लहराने का है| 

स्वतंत्रता दिवस Mubarak Ho!


दे सलामी इस तिरंगे को,

जिसमे तेरी जान आन-मान और शान है… 

सर इसका तू हमेशा ऊंचा रखना, 

जब तक तेरे दिल में जान है||


इसे भी जरूर पढ़े :

स्वतंत्रता दिवस पर शायरी – Shayari on Independence Day in Hindi

स्वतंत्रता दिवस पर जोशीला भाषण – Independence Day Speech in Hindi


आप सभी को Hindipool की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शूभकामनाये| आशा करता हूँ आपको हमारा famous Quotes on Independence Day in Hindi लेख पसंद आया होगा|

धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|