माँ पर शायरी – Maa Ke Liye Shayari

Maa Ke Liye Shayari

Maa Ke Liye Shayari : दोस्तों आज हमने माँ पर शायरियाँ शेयर करि है| इससे पहले हमने माँ पर कवितायें लिखी थी, आप उसे भी जरूर पढ़े|

माँ पर शायरी – Maa Ke Liye Shayari

मम्मी पर शायरी – Shayari on Mother in Hindi

(1)

माँ के बगैर घर सुना होता है,
और बाप के बगैर ज़िन्दगी|

(2)

कोई उमंग या ख़ुशी,
उसके बगैर अधूरी होती है,
कभी भी मन नहीं लगता,
जब माँ धुर होती है|
I Love You Maa!

(3)

खुदा का करिश्मा हो तुम,
कैसे बताऊ माँ कमाल हो तुम|

(4)

छोड़ दिया सबने हाथ,
बस अंत तक थी मेरी माँ मेरे साथ,
गम हो या ख़ुशी,
हमेशा निभाया है,
इन्होने मेरा साथ,
थामे मेरा हाथ||

(5)

गम में जब जुबां अफाहिज़ हो जाती है,
एक माँ ही है जो बिना बोले सब समझ जाती है|

(6)

माँ के जैसे कोई और ख्याल रख पाए,
यह बस एक ख्याल ही होता है|

(7)

माँ अकेली सबकी जगह ले सकती है हमारी ज़िन्दगी में,
पर सब मिलकर भी माँ की जगह नहीं ले सकते|

(8)

सब कहते हैं आराम से जाना,
एक माँ ही होती है जो कहती है जल्दी आना|

(9)

माँ: निस्वार्थ भाव, ममता की मूरत,
क्या खूब बनाया है भगवान ने,
किसी को नहीं दी ऐसी सूरत|

(10)

मेरी ख्वाइश है में फिर से फरिश्ता हो जाऊ,
माँ से लिपट कर फिर से बच्चा हो जाऊ|

(11)

बिना बोले सब कुछ समझ लेती है,
बिना माफ़ी मांगे माफ़ कर देती है,
ऐसी निस्वार्थ माँ होती है|

(12)

माँ की दुआओ में इतना ताकत होती है,
ऊपर वाले की लिखी गई लकीरे भी अपना रास्ता बदल लेती है|

(13)

उसके दिल में कभी बददुआ नहीं होती,
एक माँ ही है जो मुझसे कभी खफा नहीं होती|

(14)

ऊपर वाले का है तू अनमोल उपहार,
उसी के कारण हर घर में रहते हैं भगवान|

(15)

ममता की मूरत, दया का दूसरा रूप,
प्यार करती है ऐसे, रखती कोई निस्वार्थ रूप|

माँ का आँचल शायरी – Maa Ke Liye Shayari

(16)

दिल का दुःख दिल में बसा लेती है,
जब माँ दुखी हो तो, बस मुस्कुरा कर चली जाती है|

(17)

माँ के लिए क्या लिखू,
अलफ़ाज़ भी कम पड़ जाते हैं|

(18)

गलतियों पर छोड़ तो हर कोई जाता है,
एक माँ ही होती है जो गलतियों पर समझाया करती है|

(19)

भले औरो के साथ कितना ही घूम ले, मजे कर ले,
जब चोट लगती है तो याद माँ ही आती है|

(20)

साथ माँ है इसलिए मुसीबत दूर है,
माँ की कदर करो और उसे प्यार करो|

(21)

माँ तुम हो अनमोल,
सभी की ज़िन्दगी में निभाती तो अहम role.

(22)

मेरी माँ नहीं है किसी राजकुमारी से कम,
जब भी देखलु खुश हो जाता है मन|

(23)

अगले जन्म में अगर कुछ,

मांगूंगा तो माँ तेरा आँचल,

उससे अनमोल मेरे लिए कुछ नहीं। 

(24)

ज़िंदगी इतना मत सता,

अभी मेरी माँ और उस का,

आँचल काफी दूर है। 

(25)

माँ में छाए कितना ही बड़ा,

हो जाऊ तेरा आँचल मेरे,

लिए कभी छोटा नहीं पडेगा। 

(26)

लाखो रिश्ते देखे इस दुनिया में,

पर माँ तेरे सिवा कोई अपना नहीं। 

(27)

माँ मुझे तेरा साथ चाहिए,

तेरे इस आँचल की हवा चाहिए। 

(28)

इस जहां की परेशानियों से,

जब में थक सा जाता हूँ,

तो माँ की गोद में आकर सो जाता हूँ। 

(29)

दुनिया की हर तकलीफ सहलेती है 

लकिन मेरी एक तकलीफ से रो देती है। 

(30)

जुबान पर तेरे कभी शिकायत नहीं होती,

एक माँ है मेरी जो मुझसे परेशान नहीं होती।

माँ की याद शायरी – Hindi Shayari on Mom

(31)

खूबसूरती की वो जन्नत देखी,

जब मेने माँ को मुस्कुराते देखा। 

(32)

माँ तेरे आँचल में आता हूँ तो,

परेशानिया रुक सी जाती है,

प्यार इतना मिलता है की 

आँखे मेरी नाम हो जाती है|

(33)

ये दुनिया नाराज है मुझसे 

अब  माँ की याद आ रही,

वैसे अपने भी रूठे है मुझसे,

अब दुनिया भी खाए जा रही 

(34)

ना भूक लगी है 

न काम में मन लगता है 

मुझे तो बस माँ की याद आती है। 

(35)

आज दुबारा गरम रोटी खाई,

माँ आज फिर तेरी याद आई। 

(36)

तेरी यादो में दस दिन जाग लू,

तेरा जो प्यार है उस जैसा अब कहा। 

(37)

कल मुझसे पूछा किसी ने,

की तुझसे किस्से प्यार है,

मेने मुस्कुराते तेरा नाम ले लिया माँ। 

(38)

माँ मेरी दुनिया का एक ख़ास पल हो तुम,

छाए आज पास नहीं हो लकिन मेरी 

ज़िंदगी का ख़ास लम्हा हो तुम। 

(39)

माँ तेरे आशीर्वाद से आज उचाईयो को,

छू रहा हूँ आज भी जहाँ होता हूँ वहा 

तेरी याद आती है। 

(40)

आज तेरी याद ने फिर से सताया माँ,

जब खाना तो खाया लकिन तेरे हाथो की,

महक वहा नहीं थी|

Maa Ke Liye Shayari

(41)

इस वीरान शहर में आज भी माँ याद,

आती है जब भी किसी की माँ को देखता,

हूँ तो मेरी माँ की याद आती है 

(42)

मुझे नहीं पता की स्वर्ग कैसा होता,

लकिन हां मेरी माँ की मुस्कुरहट,

स्वर्ग का अनुभव करवा देती है|

(43)

ऐसा कोई मंदिर नहीं जहाँ,

दुआ नहीं मांगी,दुआ तो तब,

काबुल हुई जब माँ के चरणों में 

सर झुकाया। 

(44)

माँ तेरे साथ रहकर कभी तेरे प्यार ,

में कमी महसूस नहीं होती जिस दिन,

तेरा साथ छूट गया तो उस दिन ये 

कमी भी महसूस हो जायेगी। 

(45)

कमल कभी दुबारा नहीं खिलता,

माँ के आँचल का एहसास दुबारा,

नहीं मिलता मिलते है लाखो इस दुनिया,

में पर तेरे जैसे हजारो गलतिया माफ़,

करने वाला नहीं मिलता। 

(46)

माँ तेरे प्यार को बया नहीं,

कर पाया,स्याई बीत गई इतनी,

लम्बी कहानी लिखते लिखते। 

(47)

माँ तेरे जैसा कोई ना,

तू पता लगा ही लेती है,

की आँख रोने से लाल हुई है,

या किसी के प्यार में। 

(48)

दुनिया की हर एक चीज का,

मोल लग सकता है पर तेरे प्यार,

की ममता का कोई मोल नहीं। 

(49)

माँ तुझे देखकर थोड़ा मुस्कुरा,

लेते है की पता कल हो ना हो। 

(50)

ख्यालात मिलते झूलते है तुम्हारे,

अब तुझे माँ कहु या भगवान्,

दोनों बात एक ही तो है 

(51)

माँ तुझे पता है भगवान्,

धरती पर तो हो नहीं सकते,

इसलिए उस ने आप को बनाया। 

(52)

हालत बुरे थे पर वो अमीरो की,

तरह रखती थी वो माँ थी इसलिए,

राजा बनाके रखती थी।

यह भी जरूर पढ़े: माँ पर निबंध – Essay About Maa in Hindi

हम उम्मीद करते हैं आपको हमारी Maa Ke Liye Shayari पसंद आई होगी| इसे अपने मम्मी के साथ जरूर शेयर करें| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|