मामा पर 50 बहतरीन शायरी – Mama Ke Liye Shayari

Mama Ke Liye Shayari

Mama Ke Liye Shayari

नमस्कार, भाइयो आज हम आपके लिए hindipool.com” पर कुछ ऐसी पोस्ट लाये है जो आपको ही नहीं आपके परिवार वालो को भी पसंद आएगी। हम आज आपके लिए Mama ke liye shayari लाये है जैसा की आप सभी को पता होगा की मामा और भांजे का रिश्ता पौराणिक काल से ही प्रचलित माना जाता है एक भांजा अपने मामा का प्रिय होता है। इसी प्रेम से सम्बंधित हम आज आपके लिए कुछ शायरिया लाये है जो आपको बेहद पसंद आएगी। बस आप हमारी पोस्ट पर लास्ट तक बने रहे धन्यवाद।

मामा -भांजे पर शायरीयाँ – Mama Ke Liye Shayari

Mama Ke Liye Shayari

Mama status in Hindi

मामा जी का वो घर और,

उस घर में बिता हमारा,

बचपन बड़ा याद आता है,

वो पल और मामा का प्यार।


मम्मी पापा की तरह हमारी,

हर एक जिद पूरी करने,

वाला और कोई नहीं वो,

सिर्फ मेरे मामा जी है।


मामा जी हमेशा हमारे लिए,

अच्छा करते थे लेकिन कुछ,

बाते समय निकलने के बाद,

याद आती है।


मामा का प्यार पापा के प्यार,

से कम नहीं होता है उन्होंने,

हमेशा मुझे प्यार किया।


में मामा के घर आने का,

इन्तजार करता रहता हूँ,

क्योकि वो जब भी आते है,

मेरे दिन मेरी दुनिया को,

खुशियों से भर देते है।


Mama status in Hindi

Mama Bhanja Shayari Hindi

उन्होंने हमेशा मुझे खेल खेल,

में बहोत कुछ सीखा दिया जो,

कभी में स्कूल में नहीं सिख,

सखा वो और कोई नहीं मेरे मामा है।


मामा का वो हस्ता चेहरा देख,

कर मन प्रफुल्लित हो जाता है,

क्योकि मामा खुश तो खुश।


मामा आप मेरी ज़िंदगी में,

सबसे ख़ास हो क्योकि आप,

मेरे मामा नहीं आप मेरे दोस्त,

की तरह हो।


मेरे मामा से आज भी दुनिया,

वालो की फटती है क्योकि,

मामा और में दोनों साथ में,

जो निकलते है।


मामा और में एक बहौत अच्छे,

दोस्त ही नहीं बल्कि एक सच्चे,

और प्यार करने वाले मित्र है जब,

मामा भांजे साथ होते है तो वह,

पूरी दुनिया पलट सकते है।


Mama Bhanja Shayari Hindi

Mama ke liye FB shayari

मुझे पता है की मेरे मामा,

आज भी मुझसे बेहद महोब्बत,

करते है क्योकि में भी मेरे मामा,

का दुलारा हूँ।


मेरे मामा जब भी घर आते है।

हम इतना हंगामा करते है की,

मम्मी भी बोलती है ये मामा नहीं,

चिंटू का दोस्त है।


मेरे मामा ने मुझे जीवन में,

ऐसी काफी सिख दी जिससे,

आज में कुछ बन पाया मामा,

में लिए उसका भांजा सबसे,

ख़ास होता है।


में चाहता हूँ की मेरे जैसे मामा,

हर किसी को मिले मामा आपको,

कभी दुखो का सामना ना करना,

पड़े आप हमेशा ऐसे ही मुस्कुराते,

रहे।


मामा इतना कम बोलते है,

की उनके मन की बात में,

मन में ही समझ जाता हूँ।


Mama ke liye FB shayari

मामा जी पर शायरी

हर भाईदोज पर मामा ,

मम्मी से जयादा हम,

आपका इन्तजार करते है,

क्योकि आप जैसा मामा,

हम जैसे नसीब वालो को,

ही मिलता है।


मामा मेरे इतने प्यारे की,

नानी के जाते ही मामा,

हम सबको घुमाते हमारे,

साथ बच्चे बन कर खेलते,

याद आते है वो दिन।


मेरे पास कोई मामा,

तो नहीं है लेकिन में,

वो अहसास चाँद को,

देख कर कर लेता हूँ।


जिस तरह मेरी बहन मेरी,

जान है उसी तरह मेरे मामा,

भी मुझे जान से प्यारे है।


में अपनी माँ का एहसानमंद,

हूँ की उन्होंने मुझे ऐसे मामा,

से मिलवाया जिन्होंने मेरी ज़िंदगी,

को खुशियों से भरपूर भर दिया।


मामा जी पर शायरी

Shayari on Mama in Hindi

दुनिया जलती है जब ये,

मामा भांजे की जोड़ी एक,

साथ बहार निकलती है।


मेरी ज़िंदगी में मेरे प्यारे,

भांजे की मुस्कान के लिए,

में दुनिया से ही नहीं अपनी,

बहन से भी लड़ जाऊँगा।


मेरी बहन के बाद अगर,

मेरी जिंदगी में कोई अहमिया,

रखता है तो वो और कोई नहीं,

है वो मेरा लाडला भांजा है।


मेरे भांजे तू बोल तो सही,

की कोन है तेरे दिल में,

कसम से तेरे लिए उसे,

कही से भी उठा लाऊंगा।


मुझे दुनिया में वो दिन वो,

लम्हा हमेशा याद रहेगा जब,

मेरा भांजा इस दुनिया में ही,

नहीं मेरी ज़िंदगी में पहली बार,

आया था।


Shayari on Mama in Hindi

में बेशक अपनी बहन से,

बहौत प्यार करता हूँ लेकिन,

मेरे भांजे से ज्यादा नहीं मेरा,

भांजा मेरी जान है।


तकलीफ मुझे होती है,

और वहा मेरे मामा को,

दर्द होता है कुछ ऐसा,

रिश्ता होता है मामा भांजे का।


में रब से यही दुआ मांगलू,

की फिर वही मामा मिले,

फिर वही माँ का प्यार मिले,

मामा जैसा कोई नहीं।


मेरे मामा की कमी ने आज,

मुझे इतना सताया की मेरे,

एक बोलने पर वो मुझसे,

मिलने मेरे पास आगया।


तबियत कुछ ख़ास नहीं मेरे,

मामा तेरी याद आरही है,

तेरी वो फ़िक्र फिर याद,

आ रही है।



आप इस पोस्ट को भी जरूर पढ़े:

50+ Maa Ke Liye Shayari – “माँ के बिना ये ज़िंदगी अधूरी”

50 सर्वश्रेष्ठ Papa Status in Hindi

मित्रो हमारी पोस्ट Mama ke liye shayari पर लास्ट तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद। जैसा की आपने पोस्ट में पढ़ा की कैसे एक मामा और एक भांजा एक दूसरे के प्रति अपने प्यार को व्यक्त करते है। हमारी पोस्ट में मामा भांजे के इसी अनोखे प्यार को बताना था| हम उम्मीद करते है की आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी।  भाइयो आप ये पोस्ट अपने मामा के साथ “social media” पर शेयर कर सकते है| धन्यवाद।

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|