50+ Marriage Anniversary Wishes in Hindi – सालगिरह की शुभकामनाये

Marriage Anniversary Wishes in Hindi

Best Marriage Anniversary Wishes in Hindi: नमस्कार! मित्रो आज हमने इस लेख में शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं पर लेख लिखा है| इससे पहले हमने Hindi Poems on Love पर लेख लिखा था|

सभी के जीवन में किसी ना किसी की शादी की सालगिरह आती-जाती रहती है और हमें यह समझ नहीं आता उन्हें किस तरह विश करें कि उन्हें अच्छा लगे| यह समस्या बहुत आम है और यह सभी के साथ होती रहती है|

इसी समस्या का हल करने के लिए हमने आज यह लेख लिखा है| हमने इस लेख में 21 से ज्यादा मैं वेडिंग एनिवर्सरी विशेस इन हिंदी लिखी है जो आपको बेहद पसंद आएगी और आप इनका इस्तेमाल करके किसी को भी shadi ki salgirah ki badhai दे सकते हैं|

शादी की सालगिरह की बधाइयाँ – Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi


भगवान करे आपकी जोड़ी ऐसे ही सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाये|


भगवान करे ऐसी हुई जगमगाता रहे दोनों का आशियाँ,
और खुशियाँ रहे हर जगह|
हैप्पी मैरिज अनिवर्सरी|


सात फेरो के इस बंधन को आज कितने साल हो गए,
उम्मीद है आपकी जोडी ऐसे ही सलामत रहे|


shadi ki salgirah mubarak

में खुद को बहुत खुशकिस्मत मानता हूँ,
जो आप मेरे जीवनसाथी बने|
I Love You!


आपको और आपके लाइफ पार्टनर को,
सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाए|


दिन बीते, बीते राते,
और बीत जाए कई साल,
भगवान से दुआ है मेरी,
बनाए रखे अपना साथ|


shayari on anniversary in hindi

आपको सालगिरह की दिल से शुभकामनाए,
आशा है आपके वाले दिन ढेर सारी खुशियों के साथ बीते|


सुना था जोडिया ऊपर वाला बनता है,
पर आपको देख के लगता है,
आप दोनों तो बने ही एक दूसरे के लिए हो|
सालगिरह मुबारक!


आप दोनो बहुत ख़ास है,
जो एक दूसरे में प्यार का रंग भरते हैं,
आप दोनों हमेशा खुश और सलामत रहें,
हम ऊपर वाले से ये ही दुआ करते हैं|


happy anniversary wishes to uncle and aunty in hindi

Happy Anniversary Wishes in Hindi – मैरिज एनिवर्सरी विशेष

आज तक बस सुना था सच्चे प्यार के बारे में,
पर आप दोनों के साथ में देखकर देख भी लिया|
Happy Marriage Aniversary!


सच्चे प्यार में कितनी ज्यादा ताकत होती है,
यह मेने आप दोनों से ही जाना है|
Happy Marriage Anniversary!


चाँद सितारों की तरह चमकता,
रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन,
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाए!


मैरिज एनिवर्सरी विशेस इन हिंदी शायरी

भगवान करे आपका साथ भी,
दया और जेठालाल के जैसा हो, अटूट!


हिन्दू, मुस्लिम, सिख, किसाई…
सबको सीधा करे लुगाई|
सालगिरह की बधाइयाँ!


शादीशुदा आदमी की ज़िन्दगी में,
अरे सुनो का मतलब होता है,

Big Boss चाहते हैं आप कॉन्फेशन रूम में आएं|



दीदी और जीजू आप दोनों को,
शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाए|


आपकी जोड़ी हमेशा ऐसे ही,
खुश और सलामत रहे,
ये ही दुआ है मेरी भगवान से|


मेरी प्यारी बबहन और जीजू,
आपका जीवन हमेशा ऐसे ही,
आनंद और ख़ुशी से भरा रहे|
हैप्पी अनिवर्सरी!


marriage anniversary wishes in hindi font

आपकी 25 वि सालगिराह की आपको ढेर सारी बधाइयाँ|


Wedding Anniversary Wishes in Hindi

प्यार का यह बंधन हमेशा बना रहे,
आपकी ज़िन्दगी में खुशियाँ ऐसे ही भरी रहे,
अभी तो 25 साल हुए है,
अब तो सफर और भी बाकी है|


आप दोनों ऐसे ही हस्ते रहे,
और आपके ज़िन्दगी में खुशियाँ ऐसे ही बरकत रहे,
मेरी तो एक ही दुआ है रब से,
आप दोनों की जोड़ी ऐसे ही सलामत रहे||


हैप्पी मैरिज अनिवर्सरी,
आप लोग यही सदैव खुश रहें|


आपका ये साथ बना,

रहे हर साल, मुबारक,

हो आपको शादी का ये साल। 


आपके जीवन में बेशुमार,

खुशिया दे रब, आप की शादी,

का हर लम्हा गुजरे जन्नत की,

तरह मुबारक हो आपको,

शादी की सालगिरह। 


आरजू बस इतनी सी है,

की ये पल ये लम्हा ये ज़िंदगी,

कभी खत्म ना हो,शादी की सालगिरह,

मुबारक हो। 


शादी का ये दिन आपको,

मुबारक हो सब करे आपकी हर,

तमन्ना हर खुवाईश पूरी हो। 


शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश

तुम दोनों ऐसे लगते हो,

जैसे जल बिना मछली,

दो दिल एक जान, मुबारक,

हो ये साल। 


सब ने सोच समझ कर,

आपको एक दूसरे के लिए,

बनाया है आप की पहचान,

है ये रिश्ता आप यु ही मुस्कुराते,

रहे हर साल। 


आपके उस साथ फेरो का,

बंधन हमेशा सलामत रहे। 

खुशिया आपके दुआर चूमे,

और आप हर साल ये साल,

यु ही बनाते रहे। 


जिस तरह भगवान् शिव,

 माँ पार्वती के बिना अधूरे है,

ठीक उसी की भाति आप दोनों,

एक दूर के बिना अधूरे है। 


शादी के इस दिन के लिए,

बहोत बधाईया दुआ करता ,

हूँ की ये दो दिल एक जान,

युही बने रहे। 


 शादी के इस शुभ अवसर,

पर में आपको बधाई देता,

हूँ आप जैसे लोग इस दुनिया,

में कभी कभी ही जनम लेते है


Anniversary Status in Hindi

आपके इस जोड़े को भगवान्,

हमेशा बनाये रखे दुआ हे की,

आप का ये साल आपको तर्रकी,

की और लेजाता रहे।   


आपकी खूबसूरत जोड़ी भगवान्,

ने कुछ यु बनाई हर इंसान दे रहा,

आप को बधाई। 


तुम्हारे मिलने से पहले,

बहोतसी कामना थी,

लेकिन जब से तुम मिली हो,

अब कुछ ख्वाईश नहीं रही। 


राधा कृष्णा की तरह आप,

दोनों के जीवन में प्यार का,

रास भरा रहे। 


तुमको में अपने ख्यालो में,

ही नहीं दिल में भी रखता हूँ ,\

कोई बनोलता है पागल है,

तो कोई आशिक़ बोलता है,

बधाई हो शादी की। 


मेरी जान मेरा पूरा संसार,

हो तुम तुम्हारे बिना में कुछ,

भी नहीं तुमको भी मुबारक,

हो शादी का ये लम्हा। 


जिस तरह आपके जीवन,

में खुशियों ने रंग भर दिया,

होली की भाति ठीक उसी प्रकार,

मुबारक हो शादी की ये सालगिरह। 


Anniversary Quotes in Hindi

आप हमारे जीवन में दिल में,

कुछ इस तरह से आये जैसे,

कृष्णा के जीवन में राधा,

और मुबारक हो ये शादी,

की सालगिरह। 


जिनगी भर आप की धड़कन,

युही मेरे दिल में धड़कती रहे,

मुबारक हो आप को भी शादी,

की ये सालगिरह। 


भगवान् करे आप के जीवन में,

सुख के अलावा दुःख या किसी,

की जगह न रहे आप इसी तरह,

जीवन भर इस सुख का आनंद,

लेते रहे। 


आप की सालगिरह के इस,

शुभ अवसर पर भगवान् आप,

की झोली खुशियों और बच्चो से,

भर दे मुबारक हो। 


जिस तरह गुलाब का फूल,

एक बाग़ में अच्छा लगता है,

ठीक उसी प्रकार आप दोनों,

की जोड़ी खूबसूरत लगती है। 


भगवान् करे जी तुम्हारी ज़िंदगी,

में कभी वो दिन ना आये जब,

इन आँखो में नमी हो, जब भी,

आँखो में नमी हो तो खुशियों की,

हो सालगिरह मुबारक हो। 


मेरे मन से आज ये दुआ है,

की आप दोनों की उम्र चाँद,

और सितारों से भी लम्भी हो,

ये सालगिरह मुबारक हो। 


आप के जीवन की खुशिया,

एक दीपक की लौ की भाति,

सदा ही जगमगाती रहे, शादी,

लाख लाख बधाईया। 


भगवान् करे आप हर किसी,

के दिल में कुछ इस तरह बस,

जाए की जो भी जाए बस दुआ,

दे जाए। 


तुम एक दूसरे के सुख,

दुःख के साथी हो,ज़िंदगी,

भर ऐसे ही मुस्कुराते रहो,

तुम दो नहीं अब एक हो। 


दो दिल दो वंशो का,

संगम हो तुम ये दिन,

आप को मुबारक हो। 


आपके जीवन में विशवास,

की कभी कमी न हो सदा एक,

दूसरे के लिए सज्ज रहना मुबारक,

हो शादी की ये सालगिरह। 


आपका परिवार हमेशा,

आपके साथ बना रहे,

और आप की चूड़ी हमेशा,

सलामत रहे मुबारक हो। 


समर्पण,प्यार,ग़ुस्सा,एतबार,

हर बार का मिसाल है आपका,

रिश्ता ऐसे ही सदा आपके,

जीवन में खुशियों का आवागमन,

होता रहे आप को शादी की सालगिरह,

की ढेर सारी बधाईया।


आप इन्हे भी जरूर पढ़े:

30+ शादी मुबाराक हो वाली शायरी – Shaadi Ki Shayari

यादगार kiss करने का सही तरीका

हमे उम्मीद है आपको हमारा Marriage Anniversary Wishes in Hindi पर लेख बहुत पसंद आया होगा| इस लेख को शेयर करना ना भूले| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|