Munshi Premchand Poems in Hindi : नसस्कार दोस्तों आज हमने मुंशी प्रेमचंद की कविताएँ शेयर की है| इनका नाम महान कवियों की लिस्ट में अवल नंबर पर आता है, यह सिर्फ हिंदी साहित्य के ही नहीं बल्कि उर्दू साहित्य की भी एक महान कवी माने जाते थे, इन्होने अपनी कविताओं के बल बुते पर लाखो दिल जीते हैं| चलिए प्रेमचंद जी का एक छोटा सा जीवन परिचय पढ़ते हैं, उसके बाद हमने इनकी कुछ लाजवाब कविताओं की सूचि आपके सामने प्रस्तुत की है|
मुंशी प्रेमचंद का जीवन परिचय – धनपत राइ श्रीवास्तव जिन्हे आज हम सब मुंशी प्रेमचंद के नाम से जानते हैं, इनका जन्म 31 जुलाई 1880 में लमही नामक एक छोटे से जगह जो वाराणसी में स्थित है वह हुआ था और इनका दिहांत 8 अक्टूबर 1936 में हुआ था|
इन्होने अपने 56 साल के जीवन में कई मुकाम हासिल किये जो एक आम आदमी के बस की बात नहीं होती है, इन्होने हिंदी एवं उर्दू साहित्य में अपनी एक ख़ास जगह बनाई, इनकी कविताओं के चर्चे बस सिर्फ गली-मोहल्ले तक ही सिम्मित नहीं है, बल्कि छात्रों की पुस्तकों में भी इनकी कविताओं को शामिल किया गया है|
आइये अब प्रेमचंद की प्रचिलित रचनाए पढ़ते हैं|
Contents
✦✦✦ Munshi Premchand Poems in Hindi – ख्वाहिशे ✦✦✦
ख्वाहिश नहीं मुझे,
मशहूर होने की,
आप मुझे पहचानते हो,
बस इतना ही काफी है,
अच्छे ने अच्छा,
और बुरे ने बुरा जाना मुझे,
क्योंकि जिसको जितनी जरूरत थी,
उसने उतना ही पहचाना मुझे,
जिंदगी की फलसफा भी,
कितनी अजीब है,
श्यामे कटती नहीं,
और साल गुजरते चले जा रहे हैं,
एक अजीब सी,
दौड़ है ये ज़िंदगी,
जीत जाओ तो कई,
अपने पीछे छूट जाते हैं,
और हार जाओ तो,
अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं,
बैठ जाता हूं,
मिट्टी पर अक्सर,
क्योंकि मुझे अपनी,
औकात अच्छी लगती है||
✦✦✦ Munshi Premchand Ki Kavita – कर्मभूमि ✦✦✦
अब क्रांति में ही,
देश का उद्धार है,
ऐसी क्रांति,
जो सर्वव्यापक हो,
जो जीवन के,
मिथ्य आदर्शों का,
हूट सिद्धांतों और परीपाटियो का,
अनंत कर दे,
जो एक नए युग का प्रवतर्क हो,
एक नई सृष्टि खड़ी कर दें,
जो मनुष्य को,
धन और धर्म के,
आधार पर टिकने वाले,
राज्यों के पंजे से मुक्त कर दे|
✦✦✦ Best Hindi Poems By Munshi Premchand – हिन्दू और मुसलमान ✦✦✦
मंदिर में दान खाकर,
चिड़िया मस्जिद में पानी पीती है,
सुनने में आता है राधा की चुनरीया,
कोई सलमा बेगम सीति है,
एक रफी साहब थे जो,
मैसेज रघुपति राघव राजा राम गाते थे,
और था एक प्रेमचंद जो बच्चों को,
ईदगाह सुनाता था,
कभी कन्हैया की लीला गाता,
रसखान सुनाई देता है,
बाकियों को दीखते होंगे हिंदू और मुसलमान,
मुझे तो हर जीव में भीतर एक भोला इंसान दीखता है|
✦✦✦ Short Poems By Premchand in Hindi – मोहब्बत रूह की गीज़ा है ✦✦✦
मोहब्बत रूह की भूख है,
और सारी परेशानियां,
इस भूख के ना मिटने पर ही,
पैदा होती है,
एक कवी हमें,
मोह्हबत के हसीं पल,
और उसके परम आनंद का बता सकता है,
जो और भूख,
पैदा करता है,
और कवी के मीठे शब्दों से,
हमारी रूह जगमगा उठती है||
✦✦✦ प्रेमचंद की सुंदर कविता – जीवन का रहस्य ✦✦✦
उंगलिया हर किसी पर ऐसे ना उठाया करो,
उड़ाने से पहले खुद पैसे कमाया करो,
जिंदगी का तातपर्य क्या है?
एक दिन खुद ही समझ जाओगे…
बारिशों में पतंगो को हवा लगवाया करो,
दोस्तों से मुलाकात पर,
हस्सी के ठहाके लगाया करो,
पुरे दिन मस्ती और,
घूमने के बाद, श्याम में तुम,
कुछ फकीरो को,
अन खिलाया करो…
अपने साथ जमीन को बांधकर ,
आसमानों का भी लूप उठाया करो,
आने मंजिल है बड़ी,
कही धुर हिअ खड़ी,
इसलिए ऐरे गेरे लोगो को,
मुंह मत लगाया करो||
यह भी जरूर पढ़े:
5+ World Famous Poems By Subhadra Kumari Chauhan – सुभद्राकुमारी चौहान की कविताएँ
Motivational Poems By Harivansh Rai Bachchan in Hindi – हरिवंश राइ बच्चन की 5 शानदार कवितायें
5+ Best and Famous Atal Bihari Vajpayee Poems in Hindi
हमे उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा मुंशी प्रेमचंद की कविताएं – Munshi Premchand Poems पर लेख पसंद आया होगा, इन कविताओं को पड़कर यदि आपको आनंद आया हो तो इन्हे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और व्हाट्सप्प पर शेयर करें| धन्यवाद!