{नव वर्ष} बधाई हो भाई बधाई हो – Nav Varsh Ki Shubhkamnaye

Nav Varsh Ki Shubhkamnaye

(2022)Nav Varsh Ki Shubhkamnayeनव वर्ष भारत में अधिक उल्लास व प्रसन्नता के साथ मनाया जाता है| नव वर्ष के बारे में जनने से पूर्व सबसे पहले आपको और आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये देते हैं| इस नव वर्ष आपको और आपके परिवार की समस्त समस्याओ का निवारण हो और में आशा करता हूँ, की आप अपने परिवार वह मित्रो के साथ प्रशंसा पूर्वक रहे| नववर्ष का प्रारम्भ चैत्र नवरात्र से शुरू होता है और इसी दिन हिन्दू नववर्ष की शुरुआत हुई|

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवन विष्णु ने सम्प्पूर्ण श्रष्टि की रचना की थी कई पौराणिक कहानियों में इस बात का जिक्र भी किया गया है वे इसी दिन मानव जाती पेड़ पौधे अन्य जीवजंतु का निर्माण हुआ यही वो दिन है जो मानव जाती आज भी एक पर्व के रूप में मनाती है 

नववर्ष एक ऐसा पर्व है जो गुड़ी पड़वा के रूप में भी मनाया जाता है दोस्तों नववर्ष हमारे जीवन में ऐसी बहुत सी खुशिया लाता है जिस की हमने कभी कामना भी न की हो|

मित्रो यह वर्ष हमको आभास करवाता है की बीते सालो में हमने क्या खोया और क्या पाया यह वो वर्ष है जो लोगो को सकारात्म्क(positive) सोचने पर मजबूर कर देता है लोग नए साल आने की ख़ुशी में शॉपिंग वे अन्य खरीदारी करते है|

जिससे वे इस वर्ष को अपने जीवन में खुशियों का रंग भर सके और पुरानी सभी नकारात्मक और बुरी बातो को जाते साल के साथ  पीछे छोड सके|

दोस्तों आज हम नववर्ष के लिए कुछ शायरी और स्टेटस लाए है हम आशा करते है की आप को ये पसंद आए गी नववर्ष के दिन आप अपने दोस्तों मित्रो और अन्य रिश्तेदारों को सन्देश और मैसेज से नववर्ष की बधाई वे शुभकामनाये दे सकते है| 

(2022) नव वर्ष की बधाइयां – Nav Varsh Ki Shubhkamnaye

(1)

दिल की सासो को चलने दो,
जो डरे डरे से है अरमान अब धड़कने दो,
देखो ख़ुशी से झूम कर आया है नववर्ष,
खिला दो फुल तम्मनाओ को और महकने दो|

(2)

सदा दूर रहो दुःख की परछाईओ से,
सामना न हो कभी तन्हाइयो से,
हर ख्वाइश हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की|

(3)

नववर्ष आपके जीवन में बहुत सारी खुशिया सुख समृदि लाए,
यह वर्ष आपके लिए बीते वर्ष से ज्यादा समृद्ध हो||

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाये। 

(4)

ये सूरज चाँद तारे रहे या न रहे,
हम दुआ करते है की,
इस साल आपके चेहरे पर मुस्कुराहट रहे,
नववर्ष की ढेर सारी बधाईया।

(5)

भूल जाओ बीते हुए साल को,
दिल में बसा लो आने वाले साल को,
खुशिया लेकेर आए गा आने वाला कल,
आप को और आप के परिवार को नववर्ष की शुभकामनाये।

(6)

मित्र को मित्रता से पहले,
प्यार को महोब्बत से पहले,
सुख को दुःख से पहले,
और आप को सबसे पहले नववर्ष की बधाई हो|

(7)

प्रेम से करते हे नववर्ष का स्वागत,
हर दिल में बड़े ज्ञान,
घर में खुशाली आए बड़े मन का विश्वास,
आओ बनाए फिर हिन्दू नववर्ष एक साथ|

(8)

तेरे प्यार ने जिंदगी से रूबरू करवाया,
मुझे वो तुफानो से फिर लोटा कर लाइ है,
बस इतनी हे कामना करते है,
इस नए साल में की भुजे न ये श्याम जो हम ने जलाई।

(9)

दिल टुटा फिर भी नहीं सुधर पाए हुए,
बदनाम फिर भी न सुधर पाए,
फिर वहीं शायरी फिर वही इश्क़,
फिर वही तुम फिर वही साल (happy new year my love)    

(10)

चुपके से आ कर सासो में उतर जाओ,
दिल में मेरी खुशबू बन कर बिखर जाओ,
इस नए साल कुछ ऐसा करो,
सोते जागते उठते बैठते,
सिर्फ तुम ही नजर आओ हैप्पी न्यू ईयर|

नए साल की wishes – Nav Varsh Ki Hardik Shubhkamnaye

(11)

मिलने को तो लाखो लोग मिल जाते हे,
लकिन हज़ारो गलतिया माफ़ करने वाले,
माँ बाप नहीं मिलते,
हैप्पी न्यू ईयर मोम एंड डेड||

(12)

इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन हर लम्हा खूबसूरत हो,
कामियाबी चूमे तेरी मंज़िल हमेशा मेरे यार,
मुबारक जो तुजे नया साल||

(13)

आपके आखो दिल दिमाग में जो सपने सजे हैं,
हम दुआ करते है की यह नया साल आपके सपने सच कर जाए,
आप के लिए यही हे हमारी शुभकामनाये।

(14)

मरी जानेमन तेरी सासो की गर्माहट में दूब जाना,
अच्छा लगता हे मेरे साथ चलना तेरा,
हर नया साल सा लगता है हैप्पी न्यू ईयर यार|

(15)

नई ईयर पर करेगे खूब मस्ती सात होगी यारो की कश्ती| 

हैप्पी न्यू ईयर यारो।

(16)

नववर्ष आने पर पुराना साल जाता ही है,
पर तेरा ये यार तुजे कभी नहीं भूलता|

हैप्पी न्यू ईयर आल फ्रैंड्स।

(17)

इस नए साल खुशियों का मौसम हों,
प्यार के दिन और खुशियों भरी रातें हों सारी,
नफरतें मिट जाएं सदा के लिए,
सभी के दिलों में ऐसी बरकत हों नव वर्ष की शुभ कामनाएं|

इन्हे भी जरूर पढ़े:

नए साल पर whatsapp सन्देश – New Year Quotes in Hindi (2022)

नये साल की बधाइयाँ – Happy New Year Wishes in Hindi 2022

में आशा करता दोस्तों आपको हमारी ऊपर दी गई Nav Varsh Ki Shubhkamnaye पसंद आई होगी| आप इन शायरीयो से अपने दोस्तों रिश्तेदारों को नववर्ष की शुभकामनाये जरूर दे। और अगर आप को हमारी ऐसी कोई भी ऐसी शायरी पसंद आई हो तो आप हम को कमेंट(comment) में बता सकते  धन्यवाद 

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|