नये साल की बधाई वाले whatsapp स्टेटस – New Year Status in Hindi

New Year Status in Hindi

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने नये साल की बधाई वाले व्हाट्सप्प स्टेटस अर्थात New Year Status in Hindi शेयर किये हैं|

नया साल अपने साथ नयी खुशियां, नए त्यौहार और नयी कहानियाँ लाता है, और यदि ऐसे में नये साल की शुरुवात कुछ सर्वश्रेष्ठ व्हाट्सप्प स्टेटस के साथ हो तो, नए साल के पहले दिन में ही चार चाँद लग जाते हैं| इसलिए आज हमने इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन new year wishes वाले स्टेटस शेयर किये हैं|

यह भी जरूर पढ़े: नये साल पर 20+ शानदार शायरियां – Happy New Year Shayari in Hindi

नये साल की बधाई वाले whatsapp स्टेटस – New Year Status in Hindi (2021)

(1)

बीत गया पुराना साल,
पुरानी बाते भूल जाते हैं,
आओ साथ मिलके,
इस नए साल को गले लगाते हैं|

(2)

सज रही है देखो खुशियों की महफ़िल,
सज रहे खुशहाल,
सलामत रहे आपकी ज़िन्दगी,
मुबारक हो आपको नया साल|

(3)

फूल है गुलाब का,
इसकी सुगंध लीजिये,
पहला दिन है नए साल का,
इसका आनंद लीजिये|

(4)

चाँद को उसकी चाँदनी,
और फूलो को उनकी खुशबू मुबारक,
और हमारी तरफ से आपको,
नया वर्ष मुबारक हो|

(5)

नये साल का हर एक लम्हा ख़ास है,
लक्ष्य पर निशाना साध कर आगे बड़ो,
ईश्वर तुम्हारे साथ है|

(6)

आपकी ज़िन्दगी में यह साल कुछ इस तरह आये,
आपके सारे गम छू मंतर हो जाए|

(7)

आपको और आपके परिवार को नए साल की
दिल से ढेरो बधाइयां|

(8)

जो दोस्त साल के साथ नहीं बदलते,
वो ही सच्चे दोस्त होते हैं|
ऐसे दोस्तों को नए साल की ढेरो बधाइयां|

(9)

नया साल, नयी खुशियां, नयी कहानियां,
भगवान करे यह साल आपकी ज़िन्दगी का सबसे बेहतरीन साल जाए|

(10)

इस साल खुशियां को बरसाते हो,
और हर रात केवल प्यार और मोहब्बत की बाते हो|

(11)

नया साल, पुराने दोस्त,
नयी यादें, पुरानी बातें|
नए साल की बधाई हो!

(12)

नया साल आपकी ज़िन्दगी में नए रंग भर दे,
हम दुआ करते हैं भगवान से आपकी ज़िन्दगी में यु ही खुशियां बनी रहे|

हम उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारे New Year Status in Hindi पसंद आये होंगे| इन्हे आप व्हाट्सप्प और फेसबुक पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, और उन्हें नए साल की शुभकामनाये दे| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|