Essay on Noise Pollution in Hindi for Students – ध्वनि प्रदुषण पर निबंध

Noise Pollution in Hindi

Essay on Noise Pollution in Hindi  नमस्कार दोस्तों आज हमने ध्वनि प्रदूषण पर निबंध लिखा है| इस लेख में हमने यह बताया है किस तरह ध्वनि का प्रदूषण हमारे देश और पूरे विश्व भर में किस प्रकार बढ़ता जा रहा है, जैसे जैसे नई-नई गाड़ियां आती जा रही है और बड़े बड़े विमानों के अविष्कार होते जा रहे हैं, उसी के साथ ही हमारे पर्यावरण में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है| यदि आप शहर में रहते हैं तो अगर आप अपने आसपास कभी गौर करे हो तो आपको हर जगह शोर सुनाई देता होगा एक जंगल नहीं ऐसी जगह बची है जहां पर मनुष्यो को शान्ति और छोटे छोटे पंछियो की आवाज़ सुनने को मिल सकती है|

दोस्तों यदि इस पर जल्द ही काबू ना पाया गया तो बहुत देरी हो जाएगी और मानव जीवन खतरे में पद सकता है| इसलिए हमने आज इस लेख में विस्तारपूर्वक बताया है किस तरह इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है और यदि नहीं काबू किया गया तो इससे क्या क्या हानि हो सकती है|

ध्वनि प्रदुषण किसे कहते हैं? – Noise Pollution Kya Hai

दुनिया में कई सारे प्रदूषण मौजूद हैं उन में से एक है ध्वनि प्रदूषण, जो अभी के दौर में सबसे तेज़ रफ़्तार से पुरे विश्व में बढ़ता जा रहा है| ध्वनि प्रदूषण तेज आवाज निकलने वाले विमान, गाड़ियां या फिर लाउड स्पीकर आदि से उतन्न होता है| जब हमारे पर्यावरण में अधिक रूप से ध्वनि की मात्रा हद्द से ज्यादा बढ़ जाए उसे ध्वनि प्रदुषण कहते हैं|

यह मानव जीवन के लिए खतरे का संकेत है अगर इस पर जल्द ही काबू न पाया गया तो यह आगे छलकत बहुत बड़ा खतरा बन सकता है, और हमे साथ ही साथ हमारी देश की आबादी पर भी नियंत्रण पाना अंत्यंत जरुरी है, क्योकि एक देश में जितनी ज्यादा आबादी होगी, उधर उतना ही ज्यादा प्रदुषण होगा|

ध्वनि प्रदुषण कहा से और कैसे होता है?

हमने निचे ध्वनि प्रदुषण के स्तोत्र की एक सूचि तैयार की है:

  • बड़े बड़े विमानों और हवाईजहाज की आवाज़ से
  • भारी भारी गाड़ियां जो बहुत चलने पर बहुत आवाज़ करती है
  • फैक्ट्रियो में इस्तेमाल होने वाली भारी machine से
  • बड़े बड़े आधुनिक यंत्र जैसे loud speakers, आदि
  • बादलो के गरजने से
  • चिल्लाने से
  • भूकंप से
  • कोई आसामन्य दुर्घटना जैसे पहाड़ से बर्फ का गिरना आदि|

ध्वनि प्रदुषण से हानि एवं नुक्सान – Disadvantages of Noise Pollution in Hindi

ध्वनि प्रदुषण से होने वाली हानिया –

  • इसकी वजह से एक मानव की सुनने की शक्ति कम हो सकती है|
  • मनुष्य के कान के पर्दे फट सकते हैं, जिसके कारण में भेरा हो सकता है|
  • इतना ही नहीं यदि आपके घर में एक नन्हा सा छोटा सा बच्चा है जिसकी उम्र अभी कम है या फिर एक नया पैदा हुआ बच्चा है तो हम आपको बता दे रहे हैं उसके लिए ध्वनि प्रदूषण बेहद हानिकारक साबित हो सकता है उन्हें ज्यादा ध्वनि उत्पन्न करने वाले उत्पादों अथवा चीजों से दूर रखें क्योंकि यह उनकी सेहत के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है|
  • ध्वनि प्रदूषण के कारण एक इंसान की मानसिक स्थिति पर भी गहरा प्रभाव पड़ सकता है, जिसके कारण उसकी मानसिक शक्ति भी कम हो सकती है या फिर उसमे मानसिक रोग भी पैदा हो सकते हैं|

ध्वनि प्रदुषण को बढ़ने से कैसे रोका जा सकता है? – How to Stop or Prevent Noise Pollution

इसे रोकने अथवा नियंत्रण पाने के उपाय:

  • गाड़ियों का इस्तेमाल जरुरत पड़ने पर करें
  • बहुत तेज़ ध्वनि पैदा करने वाले उत्पाद जैसे loud speakers आदि इस्तेमाल ना करे
  • फैक्ट्रियो में इस्तेमाल होने वाली भारी मशीनों का कम से कम इस्तेमाल करके
  • लोगो को जागरूक करके की ये कितना हानिकारक है

यह भी जरूर पढ़े:

हमे उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा Noise Pollution in Hindi पर लेख पसंद आया होगा और आप यह अच्छे से समझ गए होंगे की ध्वनि प्रदुषण पर काबू आने की कितनी जरुरत है, इसकी जागरूरता बढ़ाने हेतु इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और घर-परिवार वालो के साथ व्हाट्सप्प और फेसबुक पर जरूर शेयर करें| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|