One Word Substitution in Hindi – अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

One Word Substitution in Hindi

One Word Substitution in Hindi हेलो बच्चो आज हमने अनेक शब्दों में एक शब्द अर्थात एकार्थी शब्द लिखे हैं| यह शब्द छोटे छोटे बच्चो की कक्षाओं में जाते हैं, और यह परीक्षा में भी पूछे जाते हैं इसलिए सभी बच्चो को इन शब्दों का ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है|

यह कुछ ऐसे शब्द होते हैं, जिन्हे आप एक सम्पूर्ण वाक्य की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं अर्थात जैसे हमे यदि किसी इंसान के लिए कुछ बोलना हो जैसे राहुल भगवान में बहुत मानता है तो इसकी जगह हम एकार्थी शब्दों का प्रयोग कर ऐसी भी कह सकते हैं राहुल आस्तिक है| तो यह थी एकार्थी शब्दो की परिभाषा एवं उद्धरण, आइये अब ऐसे ही कुछ शब्दों के बारे पड़ते हैं|

One Word Substitution in Hindi – अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

  1. जो कभी न मरे – अमर
  2. जो भगवान में माने – आस्तिक
  3. परिवार के साथ – सपरिवार
  4. जो भगवान में ना माने – नास्तिक
  5. आँखों के सामने – प्रत्यक्ष
  6. जो देश से प्यार करे – देश प्रेमी
  7. देश से गद्दारी करने वाला – देशद्रोही
  8. जो देश की भक्ति करे – देशभक्त
  9. शिव का भक्त – शिवभक्त
  10. ज्ञान को प्राप्त करने की भूख – जिज्ञासा
  11. जो इंसान कोई काम करते वक़्त अपना लाभ-हानि ना देखे – नि स्वार्थ
  12. जो पुरुष किसी अभियान का हिस्सा बने – अभीनेता
  13. जब कोई स्त्री किसी अभियान का हिस्सा बने – अभीनेत्री
  14. किसी कार्यकर्म की आयोजना करने वाला – आयोजक
  15. मन में स्वार्थ रखके काम करने वाला – स्वार्थी
  16. लेख लिखने वाला – लेखक
  17. एक सप्ताह में होने वाला – साप्ताहिक
  18. एक महीने में होने वाला – मासिक
  19. कपडा सीने वाला व्यक्ति – दर्जी
  20. किसी चीज़ को शुरू करना – आरम्भ
  21. चार वेदो को जान्ने वाला – चतुर्वेदी
  22. जिस आदमी का कद छोटा हो – बौना
  23. जो आदमी हट्टा कट्टा हो – पहलवान
  24. रावण के दस सर – दशानन
  25. जो इंसान कभी बूढ़ा ना हो – अजर
  26. जो कभी नहीं हो सकता हो – असंभव
  27. जिसे आँखों से नहीं देख सकते – अदृश्य
  28. पानी में रहने वाला – जलचर
  29. पति की माँ – सास
  30. पति का बाप – ससुर

इन्हे भी पढ़े –

हमे उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा One Word Substitution in Hindi पर लेख पसंद आया होगा इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आपका कोई सवाल सुझाव हो तो उसे निचे कमेंट में जरूर बताये| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|