Best Poem on Friendship Day in Hindi

दोस्ती पर कविता – Poem on Friendship in Hindi

Poem on Friendship in Hindi : नमस्कार दोस्तों! आपका Hindipool पर स्वागत है| आज हमने इस लेख में दिल को छू जाने वाली दोस्ती पर 9 हिंदी कविताएं शेयर करी है जो आपको बेहद पसंद आएगी और अगर आप अपने दोस्तों के साथ इन कविताओं को शेयर करेंगे तो यह आपकी दोस्ती में चार चाँद लगाके आपकी दोस्ती की और जान बड़ा देगी|

आइये अब और वक्त ना जाया करते हुए दोस्ती पर कविताएं पढ़ते हैं|

दोस्ती पर कविता – Poem on Friendship in Hindi

⇒ Dosti Sweet Poem

जिनके साथ दुनिया में ख़ुशी के पल दुगने हो जाये,
और हर मुश्किल चुटकियो में सुलझ जाए,

जिनसे भले मिले हम साल में दो बार,
पर होते है वो लम्हे बहुत शानदार,

और हमे रहता है हर बार उनसे फिर जल्द मिलने का इंतज़ार,
उन्ही से तो मिलती है खुशियां, हिम्मत, और सहारा हर बार,

और जिनके साथ हम एक ही बात पे हसे बार बार,
उन्ही को कहते है दोस्त-यार||


यह भी जरूर पढ़े: फ्रेंडशिप डे विशेष – Happy Friendship Day Wishes in Hindi

⇒  Best Poem on Friendship in Hindi

खुदगर्जी की कोई जगह नहीं होती है यहाँ पे,
ना ही बेवफाई का होता है कुछ काम…

हर मुश्किल के समय,
याद नाम है बस कुछ जिगर के टुकड़ो के नाम…

दिन का सवेरा इन्ही से होता है,
और इन्ही से खत्म होती है हमारी हर एक श्याम…

इनकी बाते ऐसी नशीली होती है,
जैसे लगता है किसीने पिला दी हो हमे जाम…

हर लड़ाई में साथ खड़े रहते हैं ये,
मरने मिटने को हमेशा तैयार रहते हैं ये…

इन चंद व्यक्ति की नाम हमेशा जुबान पर आता है,
हर इंसान इन्हे दोस्त कहता है||


 Funny Poem on Friendship in Hindi

भगवान करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,
सड़क पर तू पिटे पर गलती मेरी हो…

भगवान करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,
के रोया में करूँ और आँखे तेरी गीली हो…

भगवान करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,
खाना में खाऊं और पेट तेरा भरा हो…

भगवान करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,
की तू मेरे से हार जाए और जीत मेरी हो,
फिर भी तुझे लगे की जीत तेरी हो||


⇒  Heart Touching Poem on Friendship in Hindi

कुछ कहूँ या ना कहूँ और कहूं तो क्या कहूँ शब्द ही नहीं है,
और दोस्ती को शब्दों में बयां करने का हुनर भी नहीं है,

एक अजीब से एहसासो से बना बंधन है,
जिंदगी भर बिछड़े ना ऐसी कीरण है ये,

ये डोर कुछ ऐसी कई दिल जोड़ देता,
टूट कर भी कभी न बिखरने देता,

समझना मुश्किल है ये पर सबसे बढ़कर है ये,
मानो या ना मानो हर रिश्ते की नीव है ये|

यह भी जरूर पढ़े: परम् मित्र पर निबंध – Essay on My Best Friend in Hindi


⇒  Short Poem on Friendship in Hindi

शाम है सुहानी सी,
और सुनो ये पेड़ भी कुछ कह रहा है,

दोस्त के साथ बीते हुए लम्हो का,
सिलसिला मुसलसल चल रहा है…

और आज उससे बात करते-करते,
सुबह से रात हो गई है,

जी हाँ दोस्तों ये अगली सुबह का,
नया सूरज उग रहा है||


Emotional Poem on Friendship in Hindi

खामोशी के समंदर में डूबा हुआ था मैं,
अब उसमे तैरना सिख रहा हूँ में…

यूँ जुदा मत कर मुझे मेरे दोस्तों से,
ऐ ज़िन्दगी…

तुझे कैसे खुलके जीना है,
हर मुश्किल में कैसे हसना है,
इन्ही से सीखा हूँ में||


 Poem on Yaari in Hindi

हमारी साथ में वो चाय,
और चाय की वो चुस्कियां….

चुस्कियां में वो प्यारी प्यारी बाते,
और उसमे वो हसीन वादे….

हर वादे में छुपे सपने,
सपने पूरा करने को अभी,

कई राते बाकी है….
साथ बस हमारा युहीं बना रहे,

दोस्ती बस हमारी यूँही बानी रहे….
और चाय की चुस्कियां यूँही चलती रहे||


School Friendship Poem in Hindi

करनी मुझे खुदा से,
एक फ़रियाद बाकी है…

कहनी उनसे मरने से पहले एक बात बाकी है,
अगर मौत भी आये तो,

उसको भी रोक दूंगा…
क्योकि मेरे स्कूल के प्यारे दोस्तों से,
मेरी अभी एक मुलाकात बाकी है||


 Best Friend Poems That Make You Cry in Hindi

मांग लूँ में तेरी सारी ख्वाइशे,
इस टूटते तारे से…

पूरी हो तेरी हर एक अधूरी हसरत,
इस ज़माने से…

आपसे हमने दोस्ती पुरे दिल से की है,
तो उसे हम निभाएंगे भी पुरे दिल से ही…

आपसे किए हर एक वादे को भी हम निभाएंगे,
आपसे किया हर एक वादा पूरा कर के दिखलायेंगे||


यह भी जरूर पढ़े: दोस्तों पर मज़ेदार शायरियां – Funny Shayari on Friends in Hindi

अगर आप दोस्ती पर और कविताएँ पढ़ना चाहते हैं तो में आपको महशूर लेखक जैसे माननीय हरिवंश राइ बच्चन जी की दोस्ती पर कविताएँ (Poem on Friendship in Hindi by Harivansh Rai Bachchan) पढ़ने को जरूर सुझाव दूंगा|

हमे उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा Best Poems on Friendship in Hindi पर लेख पसंद आया होगा| आप इन कविताओं को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें Happy Friendship Day Wish कर सकते हैं|

Hindipool

Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|

View all posts by Hindipool →

Leave a Reply

Your email address will not be published.