“मेरे दिल की जान” मेरी बेटी पर 5 कविता – Poem on Betiyan in Hindi

Poem on Betiyan in Hindi

बेटियों पर 5 प्रेरणार्थक कविताए - Poem on Betiyan in Hindi

Poem on Betiyan in Hindi : नमस्कार! दोस्तों आज हमने इस लेख में कुछ बेहतरीन Beti Par Kavita को सम्मिलित किया है| हमने, निचे दी गई बेटियों पर कविता के माध्यम से, हमारे युग मे बेटियों की क्या स्थिति है उसका वर्णन करने की कोशिश की है|

पहले के ज़माने में जिस भी घर में बेटी होती थी तो बोला जाता था लक्ष्य हुई है, किन्तु आज के ज़माने में ऐसे गिने चुने घर होंगे जहा यह अब भी बोला जाता है| अब तो लोग बेटी का पैदा होनी ऐसा मानते है जैसे कोई गुन्हा हो गया हो|

बेटियां तो देश का भविष्य होती है, ऐसी कोई भी जगह नहीं बची है जहाँ पर ऐसा कहा जा सके बेटियां, बेटो की बराबरी नहीं कर सकती हैं| जब की बेटियां तो कई क्षेत्रों में बेटो से भी आगे निकल चुकी है| परन्तु फिर भी उन्हें वो इज्जत-सम्मान नहीं मिल रहा है|

हमने निचे दी गई बेटी पर कविताए की सहायता से उनकी स्थिति का वर्णन किया है|

बेटियों पर कविताए – Poem on Betiyan in Hindi

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कविता

कली तुम मुझको रहने दो,
फूल में बनजाऊंगी,
जब जन्म माँ दोगी तुम मुझे,
तभी तो आ पाऊँगी,
अपनी पहचान बनाकर में,
तुम्हारे शान बढ़ाउंगी,
पूरी दुनिया से भीड़ जाउंगी,
अपने हर एक हक़ पाऊँगी,
जब जन्म माँ दोगी तुम मुझे,
तभी तो आ पाऊँगी||

माँ दुनिया मत सुनो,
में मिलने से पहले खो जाऊँगी,
माँ एक बार दिल की सुनलो,
तुम्हारे आँचल में सो जाउंगी,
कली तुम मुझको रहने दो,
फूल में बनजाऊंगी||

Beti Bachao Beti Padhao Poem

यह भी जरूर पढ़े : माँ पर 11 लोकप्रिय कविताएँ – Poem on Mother in Hindi


मेरी बहादुर बेटी

बेटी को संस्कारो का ज्ञान जरूर दिलाए,
और मान मर्यादा का पाठ भी पढ़ाए,

साथ ही उन्हें बेखोफ होकर जीने का रहस्य भी समझाए,
और उन्हें कैसे कठिन परिस्थितियों का सामना करना है वो भी सिखाए,

सिखाये उन्हे सब कुछ,
बस झुकना कभी ना सिखाए,

हमेशा सर ऊचा कैसे रखे,
इसका रहस्य जरूर समझाए||

Hindi Poem on Betiyaan

मेरी प्यारी बेटी

कन्यादान करते वक़्त,
जब बाबुल अपनी बेटी की और देखता है,

तब उसकी बेटी रोते हुए,
बाबुल को देखकर आँखों ही आँखों में पूछती है…

बेटी – ऊँगली पकड़कर चलना सिखाया,
हर कदम पर दिया साथ,

अब बाबुल क्यों सौंप रहे,
तुम अपनी जान दूजे के हाथ|

बाबुल – रीत है ये इस दुनिया की,
जो में निभा रहा आज,

पर मेरी बेटी ये रखना छोडूंगा ना तेरा साथ,
ओ बेटी छोडूंगा ना तेरा साथ||

Poem on Daughter in Hindi

यह भी जरूर पढ़े  : पिता के लिए दिल को छू जाने वाले कोट्स – Emotional Quotes on Father in Hindi


बेटी पर कविता

बेटी का हर एक रूप मस्ताना,
प्यार भरे ह्रदय का,

ना कोई ठिकाना,
ना कोई ठिकाना,

ममता का प्यार भरा आँचल ओढे,
हर रूप में पाया,

नया तराना, नया तराना,
जीवन की हर कठिनाई को,
हस्ते-खेलते सह जाना||

ज़माने की जंजीरो में जकड़े हुए सीखा है,
सिर्फ उसने आगे बढ़ते जाना,

बेटी का हर एक रूप सुहाना,
प्यार भरे ह्रदय का,

ना कोई ठिकाना,
ना कोई ठिकाना||

Poem on Beti in Hindi

मेरी बेटी, मेरी शान

बेटी तो देश की शान है,
बेटी तो देश का मान है,

बेटी बाप की जान है,
बेटी माँ का सम्मान है,

बेटी से तो है ज़िन्दगी,
बेटी से तो है हर ख़ुशी,

बेटी तो तौफा है,
बेटी तो सोना है,

इनकी इज़्ज़त करे,
इनका सम्मान करे,

इन पर अपनी,
जान निसार करे||

Hindi Poems on Daughter

अगर आपको हमारी बेटियों पर 5 सर्वश्रेष्ठ कविताए – Poem on Betiyan in Hindi पसंद आयी हो तो, इन्हे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमारी आपसे गुज़ारिश है बेटियों की हमेशा इज़्ज़त करें| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|