Poem on Clouds in Hindi

बच्चो के लिए बादलो पर 5 बेहतरीन कवितायें-Poem on Clouds in Hindi

Poem on Clouds in Hindi : हेलो बच्चो आज हमने इस लेख में आप सभी नन्हे मुन्ने प्यारे प्यारे बच्चो के लिए बादलो पर 5 बेहतरीन कवितायें लिखी है| बादलो को मेघ, घन, जलधर आदि के नाम भी जाना जाता है| आइये फिर मेघ पर कविताओं का संग्रह शुरू करते हैं|

बादल पर कविता – Poem on Clouds in Hindi

बादल आया, बादल आया

बादल आया बादल आया,
अपने साथ है बारिश लाया,

कुछ लोग इन्हे मेघ बुलाते,
तो कुछ लोग इन्हे धराधार है बुलाते,

कभी ये काले,
तो कभी ये नीले रंग में है आते,

अपने तेज़ गरज से है शोर मचाते,
फिर पृथ्वी पर बरस्कर है शांत हो जाते,

तप्ती धरती को यह ठंडक पहुंचाते,
और चारो तरफ है हरियाली फैलाते|


काश में भी बादल बन जाऊ,

काश में भी बादल बन जाऊ,
और आसमान में फेल जाऊं,

पंछियो की तरह काश में भी,
इस नभ आकाश में उड़ जाऊं,

काश में भी बादल बन जाऊ…

गुस्से में काला हो जाऊं,
और बरस्कर शांत हो जाऊं,

काश में भी बादल बन जाऊ…

धरती को में और हरा भरा बना दू,
अगर में बादल बन जाऊ तो शरती का नव जीवन करा दू,

काश में भी बादल बन जाऊ,
और आसमान में फेल जाऊं|


काले काले मेघ

देखो काले काले हैं मेघ आये,
गगन पर यह है देखो जमकर छाए,

गरज गरज कर यह तड़ित कड़काते,
साथ अपने यह अपनी बरखा भी लाते,

देखो काले घने है मेघ आये,
तपन को यह धुर भगाये,

पर्यावरण को यह सुन्दर,
पृथ्वी पर है हरियाली फैलाये,

देखो काले घने है मेघ आये,
कुदरत को है यह देखो कितना सुन्दर बनाये,

सम्पूर्ण सृष्टि को यह अपने वर्षा से नेहलाये,
देखो काले घनेरे मेघ आये|


यह भी जरूर पढ़े –

हम उम्मीद करते हैं बच्चो आपको हमारी Poem on Clouds in Hindi पसंद आयी होगी, इन कविताओं को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें| और यदि आप भी ऐसी और बदलो पर कवितायें जानते हैं तो उन्हें हमारे साथ कमैंट्स में शेयर करना ना भूलें| धन्यवाद!

Hindipool

Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|

View all posts by Hindipool →

Leave a Reply

Your email address will not be published.