Poem on Flowers in Hindi

फूलो पर 8+ भावुक कविताएँ – Poem on Flowers in Hindi

Poem on Flowers in Hindi : नमस्कार दोस्तों आज हमने इस लेख में सर्वश्रेष्ठ फूलो पर हिंदी कविताओं का सम्मिलित किया है|

इस दुनिया में कई सुन्दर-सुन्दर फूल पाए जाते है| आज हमने कुछ बेहतरीन Phoolon Par Kavita लिखी है| हमे उम्मीद है आपको हमारी कविताएँ पसंद आएगी|

फूलो पर कविता – Poem on Flowers in Hindi

Heart Touching Hindi Poem on Flower

बंजर जमीन पर अगर कल,
फूल खिल जाएँ तो क्या बात,

तुम्हें किसी और का होते देखु,
और मेरी जान ना निकले तो क्या बात,

यूँ तो मैं भी बैठा हूँ,
कई फूलों पर,

लेकिन जब तुम्हारी बालो की महक,
आ जाए तो क्या बात,

बाते हमने भी काफी लोगों की,
मेहबूब बनाकर की है,

लेकिन जब आपकी आवाज सुनाई दे,
जाए तो क्या बात, क्या बात||


Phoolon Par Hindi Kavita

हम ज़माने से अलग,

अपनी अदा रखते हैं,

इसलिए तो हम खुद को,

सब को जुदा रखते हैं,

यह मुमकिन तो नहीं,

हम कोई गलत काम कर दिखाए,

हम तो फूलो का तोडना भी गुनाह समझते हैं|

Phoolon Par Hindi Kavita
Phoolon Par Hindi Kavita

Short Poem on Flowers in Hindi

फूल के जैसे,

सुन्दर होता है यह दिल,

प्यार और बचपने से,

भरा होता है हर दिल,

हर पल संभाल कर रखो,इस फूल को,

खुलकर ज़िन्दगी जीने का तरीका सिखाता है यह दिल||


Very Short Hindi Poem on Flowers

चाहत के फूल तो फूल होते है,

फिर चाहे मंदिर में चढ़े,

या फिर दरगा में खिले,

चाहत और फूल जहाँ मिलते हैं,

दिलो में प्यार की खुशबू ,

वही बिखरते हैं|

Short Hindi Poem on Flowers
Short Hindi Poem on Flowers

Poem on Rose Flower in Hindi

लोगो को पसंद है चेहरे,

मुझे तो बस तेरी रूह की,

गुलाब सी खुशबू से प्यार है…

लोगो को पसंद है मीठी बाते,

मुझे तो तेरी,

काटों जैसी बातो से भी प्यार है|

Poem on Rose Flower in Hindi
Poem on Rose Flower in Hindi

Flower Poem in Hindi for Kids

यह सुन्दर सा फूल है,

इसकी सुंदरता का आनंद उठाओ,

इससे तोड़कर,

अपनी दिल मत बेहलाओ,

अगर फूलो से है सच में प्यार,

तो उगाओ फूल,

ना ही तोड़ने के लिए अपने साथ|


Poem on Lotus Flower in Hindi

ज़िन्दगी में,

फूल जैसा बन ना हो तो,

कमल के जैसे बन ना तुम,

कीचड़ में खिलकर भी,

सबको पसंद आना तुम||


फूल पर बेहतरीन हिंदी कविता

अगर फूलो से प्यार है तो,

और भी पौधे लगा कर फूल उगाओ,

इन्हे तोड़कर मेरा दिल ना दुखाओ,

दो पल की तुम्हारी ज़िन्दगी है,

इससे फूलो को तोड़ने में मत लगाओ|


Phool aur Kaante

ये फूल – कांटो की बात हमसे ना करो,

ये दिल लगाने की बात हमसे ना करो,

में तो गुलाब हु जनाब,

जितना कसके पकड़ोगे,

उतना चूबूँगा||


यह भी जरूर पढ़े:

आर्किड के फूल पर निबंध – Essay on Orchid flower

अगर आपको हमारे लेख में लिखी गयी 8+ Poem on Flowers in Hindi पसंद आई हो यो इन्हे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें| धन्यवाद!

Hindipool

Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|

View all posts by Hindipool →

Leave a Reply

Your email address will not be published.