बेस्ट Poem on Teachers Day in Hindi – शिक्षक पर कवितायें

Poem on Teacher Day in Hindi

Poem on Teachers in Hindi : हमारे सब के जीवन में खासकर एक विद्यार्थि के जीवन में शिक्षक या गुरु का क्या महत्व होता है यह तो हम सभी अच्छे से जानते ही हैं| शिक्षक वह इंसान होता है जो हमको हमारे जीवन में सच्चाई के रास्ते पर चलने को सिखाता है और हमें हमारी जिंदगी में सफल बनाता है और हमें एक अच्छा इंसान बनाने में अपना पूरा योगदान देता है|

शिक्षक एक ऐसा इंसान होता है जो हमेशा हमारा भला चाहता है, भले वह हमे कितना भी डाटते हों पर वह हमेशा हमारा भला ही चाहते हैं शिक्षक अपना पूरा जी और जान लगा देते हैं हमें हमारी जिंदगी में सफल बनाने के लिए| 

शिक्षकों के हमारे जीवन में इस एहम योगदान को मध्य नजर रखते हुए, उनको शुक्रिया करते हुए आज हम आपके साथ Teachers Day पर दिल को छू जाने कविताएं शेयर करने वाले हैं|

तो चलिए अब बिना समय को बर्बाद किए नीचे लिखी गई कविताओं का आनंद उठाते हैं|

शिक्षक दिवस पर कविता – Poem on Teachers Day in Hindi

मेरे पहले अध्यापक

स्कूल का पहला दिन था कुछ अलग सी बात थी,
आज मेरे गुरु से मेरी पहली मुलाकात थी,

हजार चेहरे थे वहां सब अनजाने लगते थे,
एक गुरु ही थे जो अपने से लगते थे,

हाथ पकड़कर जिसने लिखना मुझे सिखाया था,
कर सकती हो सब कुछ ऐसी जिंदगी में यह मुझे उन्होंने ही सिखाया था,

अंधियारे जीवन में ज्ञान का ज्योत जलाया था,
शिक्षक ने मेरे मुझे इस काबिल बनाया था,

जब-जब मैं टूटी मुझे बिखरने से बचाया था,
जब-जब मैं हारी मुझे नया रास्ता दिखाया था,

मेरे जीवन में ज्ञान का रंग भर दिया,
सपनों को पूरा करने का साहस मुझमे भर दिया,

वो माँ नहीं थी मेरी पर प्यार उनसे कम नहीं किया मेने,
वो पिता नहीं थे मेरे पर उनकी डांट का असरफिर भी बहुत होता था,

विद्या के इस मंदिर में भगवान का रूप हैं आप,
हम विद्यार्थियों के जीवन का उजाला हैं आप,

ज़िन्दगी जीने का सही तरीका सिखाया है,
धन्य हूँ में जो ऐसे गुरुओ को पाया है||


यह भी जरूर पढ़े: 20+ Best Quotes on Guru Purnima in Hindi

Short Poem on Teacher in Hindi

गुरु की अपरम्पार महिमा को हम कैसे करें बखान,
दुनिया में सबके जीवन में सबसे ऊंचा है उनका स्थान|

गुरु ने ही तो हमें सिखाया है दुनिया का हर ज्ञान,
इसलिए दुनिया में गुरुवार है सबसे महान|

गुरु बिन सुनसान है ये रंगबिरंगा संसार,
फिर चाहे हो आपके पास खुशियां का भण्डार|

गुरु ने ही दिया सही गलत का ज्ञान,
इसलिए सब देते गुरु को अपने जीवन में प्रथम स्थान|


Teachers day poem in hindi

हर सपने को सच करने का मार्ग है आपने सबको दिखाया,
तड़पती धूप में भी आपने हमें खिलना है सिखाया,

बहुत थे रास्ते लेकिन परन्तु सच्चाई का मार्ग हमेशा है आपने सबको दिखाया,
कभी ना थकि ना हारी और ना ही घबराई ना ही कब्भी हार मानी,

बस हमको सफल करने में लगा दी आपने अपनी जान सारी,
आपसे ही है हमारा शिक्षा का मंदिर,

आपके बिना सुना लगे हर दिन,
आपकी डांट के बिना कटता नहीं एक भी दिन,
इसलिए आपके लिए आज समर्पित है यह दिन||


यह भी जरूर पढ़े: शिक्षक दिवस पर जोशीला भाषण – Teachers Day Speech in Hindi

Teachers Par Kavita

मैं गलती करता हूं तो आप सुधारते हो,
पढ़ाते-पढ़ाते भी आप हमें बहुत हंसाते हो,

मैं भूल जाता हूं परन्तु आप हमेशा याद दिलाते हो,
जिंदगी जीने का पाठ आप हमे पढ़ाते हो,

जीवन में अवल आने के लिए आप प्रेरित करते हो,
मेरी रहा कि हर मुश्किल आप चुटकियों में समाप्त करते हो,

मैं तो केवल रहा पर चलता हूं,
रहा तो आप दिखाते हो,

बेशक जीता हूं लेकिन हमेशा आप जीताते हो,
मैं तो आपसे ज्यादा सोच भी नहीं सकता जिंदगी में,

कभी आप से आगे निकलने की जिंदगी में सोच भी नहीं सकता,
अध्यापक जैसा महान कोई हो भी नहीं हो सकता||


छोटी बच्चो की कविता शिक्षक के लिए

हमारी मैडम है कितनी अच्छी,

हमारे बच्चो जैसी है सच्ची,

खिलते खिलते है वो हमें पढ़ाती,

ढेरों सारी मस्त बातें बताती,

हम बच्चो के जैसी प्यारी मैडम,

सबसे प्यारी हमारी मैडम ||


Thank You Shayari for Teachers in Hindi

रौशनी बनकर मेरे अंधरे जीवन में आपने उजाला कर दिया,
आप जैसे गुरुओ को में प्रणाम करता हूँ,

ख़ाक से उठाकर आसमान में पहूँचा दिया,
ऐसे गुरुओ को में दिल से सलाम करता हूँ||

यह भी जरूर पढ़े: Essay on Teacher Day in Hindi


Funny Shayari on Teacher Day in Hindi

ना जरुरत रखो सितारों की,
ना ख्वाइश रखो फ़ालतू के यारो की,

बस ज़िन्दगी में एक ऐसा गुरु रखो,
जो मुसीबत में वाट लगदे हज़ारो कठिनाइयों की ||


हमे उम्मीद है दोस्तों आपको हमारी Poem on Teachers Day in Hindi पसंद आई होगी| इन कविताओं को आप अपने शिक्षक के साथ शेयर करना ना भूलें| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|