5+ सुरक्षा पर स्वरचित कविताएँ – Poem on Safety in Hindi

Poem on Safety in Hindi

Poem on Safety in Hindi: आज कल सब अपने काम में इतने व्यस्त हो गए हैं किसी को अपनी सुरक्षा का ख्याल ही नहीं रहता है| इसलिए दोस्तों आज हमने 5+ सुरक्षा पर कविता शेयर की है, हमने विभिन्न कवितायें प्रस्तुत की है जैसे sadak suraksha par kavita , उद्योग सुरक्षा, आदि| इन poems के द्वारा हमने सुरक्षा की अहमियत समझाई है|

✦✦✦5+ Poem on Safety in Hindi – सुरक्षा पर कविता✦✦✦

Hindi Poem on Industrial Safety

दुर्घटना से बचेंगे,
जब सुरक्षा का ख्याल रखेंगे,

शरीर रहेगा मस्त,
तब काम होंगे फटाफट,

होगा आपका नाम,
जब रखोगे खुदका और दुसरो की सुरक्षा का ख्याल,

जान का है जोखिम,
बड़ा होता है खतरा,
इसलिए रखे हमेशा सुरक्षा,

रखे दुसरो का भी ख्याल,
फिर एक दिन जरूर बनेगा मेरा भारत महान||


Sadak Suraksha Par Kavita – सड़क सुरक्षा पर कविता

बच्चो सड़क करो तुम ध्यान से पार,
देखो दाए बाए,
रखो सुरक्षा का ख्याल,

जान का है इसमें जोखिम,
बिना थामे किसी बड़े का हाथ,
सड़क मर करो तुम पार,

अपने साथ अपने दोस्त का भी रखो तुम ख्याल,
उनका भी हाथ थामे बिना मत करो सड़क पार,

धीरे धीरे सफ़ेद पट्टी पर चलके जाओ उस पार,
लाल बत्ती होने पर ही बढ़ाओ रखो अपने कदम सड़क पे तुम यार,

बच्चो सड़क करो तुम ध्यान से पार,
देखो दाए बाए,
रखो सुरक्षा का ख्याल||


Safety Poems in Hindi

गाडी चलाते वक़्त,
गति का तुम रखो ख़याल,
जानवरो बच्चो और बुजुर्ग को,
हानि मत पोहोचने दो मेरे यार,

खुदकी सुरक्षा का भी रखो ख्याल,
बिना हेलमेट गाडी पर बैठो भी मत मेरे लाल,
स्पीड को ना जाने दो तुम 50 के पार,
ज़िम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाओ मेरे यार,

अपनी सुरक्षा है अपने हाथ,
गाडी तो धीरे चलाओ तुम,
और सुखी जीवन बताओ,
अपने परिवार के साथ||


गाडी धीरे चलाये, सुरक्षा का जिम्मा उठाये

सुरक्षा रखने में हैं समझदारी,
गाडी तेज़ चलाना है मंदबुद्धि इंसान की निशानी,

धीरे चलेगी गाडी,
तभी ही चलती रहेगी जीवन की रेलगाड़ी,

इसलिए समझ जाओ मेरे दोस्त,
गाडी को चलाओ धीरे,
और करलो जिंदगी से प्यार,
ऐसा जीवन नसीब नहीं होता है बार बार,

तो चलो अब उठाओ हाथ,,
और बोलो मेरे साथ,
आज है मेने ठाना,
सुरक्षा रखूँगा है ये मेरा वादा|


यह भी पढ़े:

हम उम्मीद करते हैं आपको हमारी poem on safety in hindi पसंद आई होगी| इन्हे व्हाट्सअप और फेसबुक पर जरूर शेयर करें| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|