बहन पर 5 लाजवाब कविताएँ – Poem on Sister in Hindi

Poem on Sister in Hindi

Poem on Sister in Hindi : दोस्तों इस आर्टिकल में हमने हमारी प्यारी प्यारी बहनो के लिए कुछ बेहतरीन कवितायें लिखी है| यदि बहनो को दूसरी माँ कहा जाए, तो इसमें कोई चोकने की बात नहीं है, बहने अपने भाई या अपनी छोटी बहन का माँ के सामान ख्याल रखती है| आइये माँ की दूसरी परछाई बहन पर कुछ सर्वश्रेष्ठ कवितायें पढ़ते हैं|

बहन पर 5 लाजवाब कविताएँ – Poem on Sister in Hindi

(1)

तू खूबसूरत है,
तू रब की मूरत है,

तू सायानी है,
तू सबकी नानी है,

तू मेरे साथ ही झगड़ती है,
फिर खुद ही अकड़ती है,

मुझे हमेशा तेरे आस पास रहना है,
तू ही दुनिया की सबसे प्यारी इकलौती बहना है|

(2)

फूलो ने बोला ख़ुशबू से,
खुशबू में बोला भवरो से,
भवरों ने बोला तितली से,
तितली ने बोला वर्षा से,
वर्षा ने बोला मेघो से,
मेघो ने बोला लहरो से,
लेहरो ने बोला साहिल से,
सबसे प्यारा कौन है????

मेरे बहनाा,
ओ मेरी बहना|

(3)

टूटने के कगार पर थी,
मेरे हाथो की डोरी,
ये बहिने कैसे बिन बताये,
जान जाती है,

फिर चाहे हो रक्षाबंधन,
या हो और कोई दिन,
बिना देखे,
फिर हाथो पर बाँध जाती है,

अपना फ़र्ज़ यह बड़ी खूबसूरती से,
निभाती है,
ये बहिने ही तो हैं,
जो बिना शर्तो के हक़ जमाती है|

(4)

बहने हर भाई के लिए होती है,
एक कीमती उपहार,

कभी करती है बच्चो जैसी शरारते,
तो कभी करती है माँ जैसा प्यार,

हमारी तरक्की पर होती है,
हम से भी ज्यादा खुश,

हमारी नाकामी पर समेत लेती है,
हमारे सभी दुःख,

उम्र भर की दोस्ती का,
बहने लाती है अनमोल वरदान,

बादल बनकर बरसाती है,
अपने भाइयो पर प्यार,

खुशकिस्मत होते हैं वो,
जिन्हे मिलता है बहनो का प्यार|

(5)

इस रिश्ते में कभी मिठास,
तो कभी खटास है,

कभी इसमें प्यार की बरसात,
तो कभी इसमें झगड़ो की बरात है,

कभी रूठना तो कभी,
मनाना है,

कभी बैठे बैठे ही,
अखाड़े में उतर जाना है,

कुछ ख़ास है यह रिश्ता,
थोड़ा मीठा तो थोड़ा खट्टा है यह रिश्ता,

एक भाई और बहन के बंधन का है,
यह रिश्ता|

यह भी जरूर पढ़े: बहन पर 21+ लाजवाब शायरीयाँ – Sister Shayari in Hindi

हम उम्मीद करते दोस्तों आपको हमारी बहन पर 5 लाजवाब कविताएँ – Poem on Sister in Hindi पसंद आई होगी| इन कविताओं को अपने बहन के साथ जरूर शेयर करें| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|