Quotes on Bachpan Ki Yadein in Hindi

Quotes on Bachpan Ki Yadein in Hindi

Quotes on Bachpan Ki Yadein in Hindi : दोस्तों आज हमने बचपन की यादों पर कुछ बेहतरीन कोट्स शेयर करें हैं| इन कोट्स को पढ़ कर हमे पूरी उम्मीद है आपकी बचपन की यादें ताजा हो जाएगी और आपको बहुत अच्छा महसूस होगा तो चलिए दोस्तों नीचे दिए गए कोट्स को पढ़ते हैं|

Quotes on Bachpan Ki Yadein in Hindi

बचपन के भी क्या दिन थे,
ना पढ़ाई की फ़िक्र,
ना ही किसी से भेद भाव,
थे साथ मेरे कुछ यार|

बिना बुद्धि के भी हम सच्चे थे,
क्योंकि हम बच्चे थे|

अब नहीं चाहिए मुझे लाखों रुपए,
अब तो चाहिए मुझे बस वह बचपन के दिन वापस,
जिसमे हो मेरे दोस्त मेरे साथ,
और हो माँ का दुलार,
और बाप की मार
बचपन के भी क्या दिन थे यार|

कहां खो गए वो दिन जब हम छुट्टियों में खेला करते थे|

ए जिंदगी जितने पैसे चाहिए ले ले,
बस मुझे मेरे वो बचपन लौटा दे|

सुकून की बात मत कर ऐ गालिब,
बचपन वाला इतवार अब नहीं आता|

पहले पैसे नहीं थे पर दोस्त थे,
अब पैसे हैं पर कोई दोस्त नहीं है|

जिंदगी में कई मौसम होते हैं,
और इनमें बचपन का मौसम सबसे हसीन होता है|

बचपन में हाथ में घड़ी भले नहीं थी पर जिंदगी में वक्त बहुत था,
और अब हाथ में लाखो की घड़ी है पर वक्त 1 मिनट का नहीं है|

मिट्टी भी जमा करी और उससे खिलौने भी बनाये,
पर बचपन वाले दोस्त कहीं नजर नहीं आये|

यह भी जरूर पढ़े: बच्चपन पर 5 सुन्दर कवितायें – Poem on Bachpan in Hindi

हम उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारे Quotes on Bachpan Ki Yadein in Hindi पसंद आए होंगे| इन्हे अपने बचपन के दोस्तों के साथ व्हाट्सप्प और फेसबुक पर शेयर करना ना भूले और उन्हें भी बचपन की उन मजेदार यादो की याद दिलाएं, धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|