20+ Best Quotes on Hanuman Ji – जय बजरंगबलि

Quotes on Hanuman Ji

Quotes on Hanuman Ji दोस्तों आज हमने 20+ हनुमान जी पर कोट्स लिखे हैं| हनुमान जी को बजरंग बलि के नाम से भी जाना जाता है| इन्हे बल और बुद्धि का प्रतिक माना जाता है|

20+ Best Quotes on Hanuman Ji – जय बजरंगबलि

तू होंगे superman, spiderman के फैन,
हम तो हैं भक्त श्रीराम के,
हम तो हैं hanuman के फैन|

भक्तो की भीड़ लगी है प्रभु,
अब तो सामने आ जाओ,
दर्शन देदो अपने और,
और हर भक्त के दिल में समजाओ|

हनुमान जी को बल, बुद्धि, और साहस का प्रतिक माना जाता है|

मेरी जुबां पे राम है,
मेरे रोम रोम में राम है,
मेरे मन में भी बस,
राम का ही नाम है|

जिनको प्रभु श्री राम का वरदान है,
बल बुद्धि और गदा जिनकी पहचान है,
सनकत मोचन वो हनुमान है|

दिल में बसे हो जिसके सियावर राम,
करते हैं जो दुष्टो को साफ़,
वो है पवन पुत्र हनुमान|

राम नाम में गाता जाओ,
सब दुष्टो को मार भगाता जाओ,
भक्तो को अपने हसाता जाओ,
दुष्टो की बलि चढ़ाता जाओ|

जिसपे हो राम का आशीर्वाद,
सीने में हो जिसके राम की तस्वीर,
संकट मोचन ऐसे है बजरंगबली महावीर|

सब सुख लहै तुम्हारी सरना,
तुम रक्षक काहू को डरना|

अगर भक्त हो हनुमान के,
तो लगादो जयकारा श्रीराम का|

गदाधारी कहते उनको,
दिल में बेस श्री राम है जिनको,
संकट हर लेते भक्तो के जो,
कहलाते बजरंगबली है वो|

लगादी पूरी लंका में अकेले आग,
कर दिया असुरो को अकेले साफ़,
लाखो का बल अकेले रखते,
तभी अंजनी के लाल कहते उन्हें|

प्रभु आपकी लीला है अपरम्पार,
हर भटके रही को दिखते आप निस्वार्थ मार्ग|

हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे हर भक्त का बेडा पार,
जो ले नाम बजरंग बलि का,
प्रभु जगमगा देते उसकी जीवन|

जब दिल में हो राम,
हो जाए हर काम आसान|
जय श्री राम

पवन तनय संकट हरन,
मंगल मूर्ति रूप,
राम लखन सीता सहित,
ह्रदय बसहु सुर भूप|

जब कुछ समझ नहीं आता,
तब प्रभु बस आपके पास आने का मन करता है|

यह भी जरूर पढ़े : हनुमान जयंती पर बधाई सन्देश – Hanuman Jayanti Wishes in Hindi

हमे उम्मीद है दोस्तों आपको हमारे 20+ Best Quotes on Hanuman Ji पसंद आये होंगे| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|