राहत इन्दोरी की शायरियों का पिटारा – Rahat Indori Shayari in Hindi

Rahat Indori Shayari in Hindi

Rahat Indori Shayari in Hindi : नमस्कार दोस्तों आपका हिंदी पुल पर स्वागत है आज हमने राहत इंदौरी की कुछ मजेदार शायरियों को सम्मिलित कर एक सूचि तैयार कर इस लेख में प्रस्तुत कि है|

राहत इंदौरी एक जाने माने शायर है, इनकी शायरियो के चर्चे केवल भारत में ही नहीं पुरे विश्व में प्रसिद्ध है| आइये अब इनकी कुछ शायरियो पर नज़र डालते हैं|

राहत इन्दोरी की शायरियों का पिटारा – Rahat Indori Shayari in Hindi

(1)

खुदको गलत ठेरा कर कहानी से निकल गए हम,
जिसे अपना माना था उसी के लिए अनजान हो गए हम|

(2)

बुलाती है मगर जाने का नहीं,
यह ज़िन्दगी है दोस्त इधर आने का नहीं|

(3)

बड़े ही खुढनुमा वहम थे,
की हम किसी के लिए अहम थे|

(4)

माथा वही चूमते है,
जो जिस्म में नहीं रूह को चाहते हैं|

(5)

ज़िन्दगी बड़ी अजीब सी हो गई है,
जो मुसफ़िर थे वो रास नहीं आये.
और जिन्हे चाहा था वो पास नहीं आये|

(6)

मेरे बेटे किसी से दिल खोलके इश्क़ कर,
पर कभी हद से गुजर जाने का नहीं|

(7)

यु ही दिल को साफ़ रखा करते थे,
पता नहीं था की कीमत चेहरों की होती है|

(8)

मिले है किसी को वो बिना मांगे,
हमे तो इबादट करने पर भी नहीं मिले|

(9)

तुम थे तुम हो,
और तुम ही रहोगे,
कुछ इस तरह के वादे थे उनके|

(10)

मैं जिसके खातिर मोहब्बत की हर एक हद से गुजर गया,
वो मुझे से अभी भी यह पूछता है सच बताओ वफ़ा करोगे|

(11)

लाइफ में ऐसे बन जाओ,
की नाराज़ होने से पहले,
सामने वाला भी सोचे यह तो मानाने भी नहीं आने वाला|

(12)

सूरज सितारे और चाँद मेरे साथ में रहे,
जब तक तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में रहे|

(13)

मन में कुछ भरकर जियेंगे,
तो मन भरकर नहीं जी पाएंगे|

(14)

इश्क़ में सलहे एक दूसरे से ली जाती है,
किसी तीसरे से नहीं|

(15)

ना मिले तो क्या हुआ,
ये इश्क़ है हवस नहीं,
में उन्ही का था, उन्ही का हूँ,
वो मेरे नहीं तो ना सही|

यह भी जरूर पढ़े:

हम उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको Rahat Indori Shayari in Hindi पसंद आई होगी, इन शायरियो को अपने दोस्त के साथ व्हाट्सप्प और फेसबुक पर जरूर शेयर करें| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|