रक्षा बंधन बधाई संदेश – Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi

Raksha Bandhan Wishes To Brother

Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi : नमस्कार दोस्तों! आज हमने Raksha Bandhan Wishes To Brother पर लेख लिखा है|

रक्षा बंधन एक ऐसा त्यौहार जो पुरे भारत में बहुत ख़ुशी से मनाया जाता है| यह त्यौहार भाई बहनो का होता है| इस दिन बहने अपने भाईयों को राखी बांद्ति है| यह राखी बहनो के दिल में जो अपने भाईयो के लिए जो प्यार है उसे दर्शाती है और सभी भाई अपनी बहनो को यह वचन देते है वो सदैव उनकी रक्षा करेंगे| यदि आप अपनी बहन को प्यारी सी शायरी भेजना चाहते हैं तो आप हमारे sister shayari in hindi पर लेख में से भेज सकते हैं|

इस शुभ दिन के अवसर पर आज हमने रक्षा बंधन की शुभकामनाये देने वाले best हिंदी SMS और Messages आप सभी के साथ इस लेख में शेयर करें हैं| 2022 में रक्षा बंधन 11 अगस्त को है|

रक्षा बंधन बधाई संदेश – Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता है,
दूरियां कितनी भी हो,
भाई बहन का प्यार कम नहीं होता है|


चंदन की डोरी,
फूलों का हार,
देखो-देखो फिर से आया,
यह प्यारा राखी का त्यौहार,
जिसमें नज़र आता है,
भाई बहन का प्यार||


भाई आप बस मेरे से एक यह वादा करदो कि,
जैसे आप मेरी रक्षा करते हो वैसे आप सारी लड़कियों की रक्षा करोगे मेरे लिए वो ही तौफा काफी है|


कोई हो या ना हो पर भाई आप मेरे साथ हर मुश्किल में थे, आपने मेरा हमेशा साथ दिया है| शुक्रिया भाई!
Happy Raksha Bandhan!


एक अनमोल तौफा है,
रब की मैहर होती है,
बहुत खुशकिस्मत होते हैं वो.
जिनके पास बहन होती है||


ये ऐसा धागा है टूटे ना टूटेगा,
बहन का प्यार है इसमें ऐसे ही थोड़ी टूटेगा|


अगर में आपको मेरे दूसरे पापा कहूं तो शर्माना मत क्योकि आपने मेरा पापा से कम ख्याल नहीं रखा है|


लाखो में तू भाई मेरा ख़ास है,
सब कुछ लुटा सकती हूँ तुझपे,
तेरे लिए तो जान भी कुर्बान है||


किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँदेगा,
अगर बहने नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा||


मेरा बाल भी बांका नहीं हुआ,
जब जब चली आंधी है,
क्योकि मेरे भाई ने,
मेरी रक्षा की कसम जो खाई है|


वो तब बंधन मुक्त होगी,
जब उसे अपनी रक्षा के लिए तुम्हारी जरूरत नहीं पढ़ेगी||


भाई तो है दुनिया में अनेक,
पर तुम हो लाखो में एक||


कहती है दुनिया सारी,
हमारी भाई-बहन की जोड़ी है सबसे प्यारी||


रेशम की डोरी फूलो का हार, सावन में आया राखी का त्यौहार,

बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है, देखो दोनों में कितना है प्यार।


बहन चाहे सिर्फ प्यार – दुलार, नहीं माँगती बड़े उपहार ,

रिश्ता बने रहे सदियों तक , मिले भाई को खुशियां हज़ार!


साथ पले और साथ बढ़े हैं , खूब मिला बचपन में प्यार।,

भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार! 

“हैप्पी रक्षा बंधन”


हल्दी है तो चन्दन है,राखी है तो रिश्तों का बन्धन है,

“हैप्पी रक्षा बंधन”


बहनो को भाइयों का साथ मुबारक़

भाइयों को बहना का प्यार मुबारक

रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में

सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक़


ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,

बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,

ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं

तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!


Raksha Bandhan Wishes in Hindi

थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता

अनोखा रिश्ता है भाई बहन का।


साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार,

मानते है भाई बहन देते है,

एक दुसरे को प्यार और उपहार।

हैप्पी रक्षाबंधन..


बहन ने भाई को बांधा है प्यार,

कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के,

यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे.!


मिले है भाई और बहन वर्षों बाद,

नीर बह रहा है आंखों से,

मुख पर है खुशियां,

दिल में है प्यार,

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।


तू मेरे सिर का ताज है,

तेरे संग जीवन भर रहना है,

भाई का बहन से यही कहना है।

हैप्पी रक्षाबंधन


सारे जमाने में सबसे जुड़ा

भाई बहिन का प्यार होता है,

गंगा की तरह पावन निर्मल

रेशम के धागो में विश्वास होता है।

रक्षाबंधन की

हार्दिक शुभकामनाएं


खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,

जिस पे बस खुशियों का पहरा है,

नजरनलगे कभी इस रिश्ते को

क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है।

हैप्पी रक्षाबंधन भाई


“फूलों का तारों का सब का कहना है।, एक हज़ारों में मेरे भईया हैं!

हैप्पी रक्षाबंधन भाई !


“राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर …इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर”

हैप्पी रक्षाबंधन भाई !


सावन की रिमझिम फुहार है,

रक्षाबंधन का त्यौहार है,

भाई बहन की मीठी सी तकरार है,

ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!

रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ


चन्दन की डोरी, सावन के झूले,

ठंडी हवा का झोंका, हो रहा है रिश्तो,

का अनूठा संगम, आ गया राखी का त्यौहार।


Wishes on Rakhi in Hindi

रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,

हर तरफ खुशियों की बौछार है,

और बंधा एक रेशम की डोरी में

भाई-बहन का प्यार है।


लड़ना,झगड़ना और मना

लेना यही है भाई-बहन का प्यार,

इसी प्यार को बढ़ानेआगया हैं

 रक्षा बंधन का त्यौहार.


भाई बहन का रिश्ता खास होता है,

यह खून के रिश्तो का नहीं है,

प्रेम का मोहताज होता है..!

रक्षाबंधकी शुभकामनाएं


प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,

जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,

राखी का त्‍योहार है, भैया जल्दी आओ,

अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ !!

रक्षाबंधन 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं !


#मिले है भाई और बहन वर्षों बाद,

नीर बह रहा है आंखों से,

मुख पर है खुशियां,

दिल में है प्यार,

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।


जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा, एक बात से जरूर घबराया होगा,

कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का, तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा…  “हैप्पी रक्षा बंधन”


खुश किस्मत होती है वो बहन,जिसके सर पर भाई का हाथ होता है..

हर परेशानी में उसके साथ होता है..लडना झगडना फिर प्यार से मनाना,

तभी तो इस रिश्ते में इत्ना प्यार होता है..रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई!


सूरज की तरह चमकते रहो, फूलों की तरह महकते रहो,

यही दुआ है इस बहन की आज कि आप सदा खुश रहो।

बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।


Hindipool की तरफ से आपको रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाए| हमे उम्मीद है आपको हमारा Raksha Bandhan Wishes To Brother पर लेख पसंद होगा | आप लेख में लिखी गई राखी पर बधाइयाँ अपने भाई के साथ जरूर शेयर करे|धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|