Resignation Letter Format उदाहरण के साथ in Hindi

Resignation Letter Format in Hindi With Example

इस्तीफा पत्र

दोस्तों हमे अक्सर अपनी नौकरी बदलनी बढ़ती है, और एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर transfer होना पढ़ता है, इस प्रक्रिय में हमे अपने बॉस को इस्तीफा पत्र लिखा होता है, जिसमे हमे उन्हें job छोड़ने का कारण बताते हुए, सूचित करना होता है, की हम नौकरी से resign कर रहे है|

इसलिए आज हमने लेख में resignation letter ka format बताया है और उसका एक उदाहरण भी शेयर किया है, जिससे आप और बेहतर तरीके से समझ पाएंगे, की job chodne ke liye application कैसे लिखते हैं|

Resign Letter Format in Hindi – इस्तीफा पत्र

सेवा में,
(आपके boss या जिसे आप पत्र लिख रहे हैं उनका नाम)
(कंपनी का नाम)

विषय –

माननीय महोदय/श्रीमती,

अब आपको नौकरी छोड़ने की वजह बताते हुए संक्षेप में एक पैराग्राफ लिखना है|

उसके बाद आपको अपने बॉस से आपका नौकरी छोड़ने के लिए एप्लीकेशन स्वीकार करने के लिए निवेदन करना है|

धन्यवाद,
(आपका नाम)
आपके पिताजी का नाम,
आपका कंपनी में पोजीशन
हस्ताक्षर

Resignation Letter in Hindi

सेवा में,
श्रीनिवास बिरला जी
बिरला लिमिटेड,
दिल्ली

विषय – नौकरी से इस्तीफा के लिए

माननीय महोदय,

सविनय निवेदन है, मेरा नाम कपिल शर्मा है, और में आपकी कंपनी बिरला लिमिटेड में सीनियर हेड ऑफ़ मैनेजमेंट की पोस्ट पर काम करता है, में आपकी कंपनी में पिछले 6 सालो से काम कर रहा हूँ| मुझे यह बताते हुए बड़ा दुःख हो रहा है की मुझे अपनी माताजी की तबैत खराब होने के कारण दिल्ली छोड़ कर मेरे घर ह्यदेरबाद जाना होगा और इसी कारण मुझे आपकी कंपनी छोड़ किसी अन्य कंपनी में नौकरी करना होगी|

मेने पिछले 6 वर्षो में आपकी कंपनी में बहुत कुछ सीखा है, और मेरे साथ यहाँ पर सभी ने बहुत अच्छा बर्ताव किया है, अंतः में आपसे निवेदन करता हूँ, आप मेरा इस्तीफा पात्र स्वीकार करें और मुझे जाने की अनुमति दे|

धन्यवाद,
कपिल शर्मा
राजेश शर्मा
सीनियर हेड ऑफ़ मैनेजमेंट
हस्ताक्षर

आप इन्हे भी पढ़ सकते हैं:

हम उम्मीद करते हैं दोस्तों अब आपको resignation letter कैसे लिखे हैं, पता चल गया होगा| यदि आपको अभी भी कोई दिक्कत आती है, तो आप हमे कमेंट में बता सकते हैं, हमे आपकी मदद करता बहुत अच्छा लगेगा| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|