Retirement Wishes in Hindi

रिटायरमेंट की बधाई सन्देश – Retirement Wishes in Hindi

Retirement Wishes in Hindi: नमस्कार दोस्तो आज हमने इस लेख में  बेहतरीन रिटायरमेंट की बधाई देने वाले संदेश लिखे हैं. अक्सर हमारे परिवार में कोई ना कोई है वह हमारे बड़े भाइ हो सकते हैं या बड़े ताऊ हो गए, एक नियमित उम्र के बाद अपनी नौकरी से रिटायरमेंट लेते हैं और उन्हें इस दिन की क्या बधाई भेजे हम परेशान हो जाते हैं, इसलिए हमने आपकी इस समस्या का समाधान निकालते हुए इस लेख में रिटायरमेंट की बधाई देने वाले मस्सजेस लिखे है|

रिटायरमेंट की बधाई सन्देश – Retirement Wishes in Hindi

आपको जीवन के नए भगा में आने की ढेरो बधाइयां,
हम उम्मीद करते हैं आपके सारे सपने और ख्वाहिशें पूरी हो|

रिटायरमेंट की आपको ढेरों बधाइयां,
हम उम्मीद करते हैं आपको बाकी का जीवन मंगलमय निकले|

रोज़ के काम से अब आज़दी है,
अब जिंदगी की बारी है,
बधाई हो रिटायरमेंट की|

उम्मीद करते हैं आप हमेशा ऐसे ही स्वस्थ रहें,
आपकी किस्मत ऐसे ही चमकती रहे,
और आपको जिंदगी में और भी तरक्की हो,
रिटायरमेंट की बहुत-बहुत बधाई हो|

हम सभी आपको लंबी उम्र, खुशियों से भरी औरअच्छी सेहत वाली रिटायरमेंट की बधाई देते हैं|

हम उम्मीद करते हैं जिंदगी का यह नया पाठ आपके जीवन में खुशियां भर दे,
और आपके सभी सपने सच्च हो जाए|

रिटायरमेंट आजादी की तरह होता है,
मैं उम्मीद करती हूं अब आप अपनी जिंदगी में जो भी करना चाहते थे,
अब आप आज़ादी के साथ कर सकते हैं|

चलिए अब काम से तो आपको छुट्टी मिल गई,
अब मेरी सेवा में लग जाई ये|
Happy Retirement Husband!

रिटायरमेंट अंत नहीं,
बल्कि जीवन के एक नए भाग की बेहतरीन शुरुआत है|

रिटायरमेंट की आपको बहुत-बहुत बधाई हो,
आप हमेशा हमारे लिए प्रेरणा से भरे रहे हैं,
अपना बाकी का जीवन खुशी से बीते हम ईश्वर से दुआ करते हैं|

आपको हम सभी बहुत याद करेंगे,
पर आपको कभी कोई भूलेगा नहीं,
रिटायरमेंट की आपको बधाई हो|

अध्यापक तो हमने बहुत देखे,
पर आप जैसा कोई नहीं देखा,
आप आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे|

यह भी जरूर पढ़े: रिटायरमेंट पर भाषाण – Retirement Speech in Hindi

हम उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारी Retirement Wishes in Hindi पसंद आई होगी, इन्हे शेयर करना ना भुआलें| धन्यवाद!

Hindipool

Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|

View all posts by Hindipool →

Leave a Reply

Your email address will not be published.