दुख से भरी 5+ बेस्ट Sad Poems in Hindi

Sad Poems in Hindi

Sad Poems in Hindi : नमस्कार दोस्तों आपका हिंदीपुल पर स्वागत है, आज हमने दुःख भरी कविताएं शेयर की है| जीवन में सुख और दुःख का आना जाना तो लगा रहता है, कुछ लम्हे ऐसे होते हैं जब हमारे ऊपर ईश्वर की आपार कृपा होती है और हमारे ऊपर खशियों की बरसात होती है, परन्तु कुछ समय ऐसे भी होते हैं|

जब हमारी ज़िन्दगी में दुखो के बादल छा जाते हैं और हर तरफ तन्हाई ही तन्हाई होती है| लेकिन दोस्तों हमे कभी इनसे डरकर हार नहीं माननी चाहिए, क्योकि यह जीवन का एक हिस्सा है| हमे पूरी हिम्मत के साथ इनका सामना करना चाहिए और ऐसी घडी में मजबूत बने रहना चाहिए|

आइये दोस्तों अब कुछ बेहतरीन दुःख, तन्हाई, और अकेलेपन से भरी कवितायें पढ़ते हैं|

5+ दर्द भरी कविताएँ – Sad Poems in Hindi

Sad Poems On Life in Hindi – ज़िन्दगी पर दुःख भरी कविता

कहने को सब साथ थे,
पर उनमे कुछ गद्दार थे,

कहते थे भाई भाई,
पर उन्होंने ही है मेरी ज़िन्दगी की कश्ती डुबाई,

सारे सपने टूटे आँख जब मेरी खुली,
पाया खुदको अकेला, था ना साथ कोई,

फिर बस माँ ने दिया हाथ,
निभाया ज़िन्दगी भर का साथ,

दिया हर दुःख में साथ,
उठाया मुझे ज़मीन से हर बार,

कहने को सब साथ थे,
पर उनमे कुछ गद्दार थे||


Sad Poem on Love in Hindi – प्यार पर दुःख भरी कविता

कैसी है यह तन्हाई,
आज है फिर तुम्हारी याद आयी,

रोते रोते फिर आँखे भर आई,
कैसी है यह तन्हाई,

काश तुम आज साथ होती,
मेरे दिल के पास होती,

और हर रोज़ हसी मुलाकात होती,
काश तुम आज साथ होती,

याद है हर वो लम्हा,
जब तुम थी मेरे पास,

और चांदनी रात में बितायी थी,
हमने जो रात,

लौट आये फिर वो लम्हे ख़ास,
चारो तरफ फेल जाए फिर से खुशियां हज़ार,
काश लौट आओ तुम मेरे पास|


रुला देने वाली दुखी कविता

उदासी के हैं बाद छाए,
ये दुःख ना जाने ख़त्म क्यों ना हो जाए,

रोते रोते दिन बताये,
यह तन्हाई है मारे जाए,

कैसे कैसे ये है मेने दिन बिताये,
यह तो सिर्फ में या मेरा भगवान बता पाए,

सब जगह है सुना,
चारो तरह है तभाई,

हे प्रभु!
यह कैसी है विडंबना आई,

करो कुछ समाधान,
चालो खुशियों का बाण||


निराशा से भरी छोटी दुःख भरी कविता

बहुत हस्ता था में पहले,
अब ना जाने किसकी नज़र लगी,

अब बस निराशा है छाई,
और चारो तरफ है बस आंधी आई,

क्यों होता है ऐसा,
अच्छा को ही क्यों मिलता है,
यह निराशा का सेहरा,

बस हो गया अब,
बहुत रो लिए दुसरो की याद में,

बस हो गया अब,
बहुत जी लिए खवाली ख्यालो में,

अब बस है मेरी एक ही प्रार्थना,
भगवान् हर्लो मेरे सारे दुःख,

वरना लेलो मेरे प्राण,
क्योकि अब और नहीं साहा जाता यह दुखो का बाण|


Dard Bhari Poem in Hindi – रोने पर कविता

एक बार फिर में रातो को रोया,
दुखो का गुब्बारा फिर मुझे भिगोया,

आंसुओ के समुन्दर में,
फिर मेरी पलकों ने हाथ धोये,

यादो ने फिर,
जख्मी घाव नमक से धोये,

चीख चीख कर मेने,
सारे गम झेले,

जख्मी थे जो घाव,
उनकी फिर हल्दी पेले,

सू गया फिर,
साथ में आंसुओ का गुलदस्ता लेके,

तुम नहीं समझोगे,
मेने कितने दुःख हैं झेले||


दुखी मन पर कविता – Sad Poem in Hindi

उसकी अहमियत है तो बताऊंगा जरूर

उसे महोब्बत है तो बताऊंगा जरूर। 

अब कब तक उसकी निघाओ को निहारेंगे,

उसकी आखो की नमी में दुब जाना भी जरुरी है। 

दिल के प्यार को बहार निकलना भी जरुरी है 

उसको देखना और महोब्बत करना भी जरुरी है।

हर जगह हर लम्हे में उनहोका हाथ मत छोड़ना

उसका ज़िंदगी भर साथ निभाना भी जरुरी है। 

मुझे परवह नहीं दुनिया मुझसे रूठे तो रूठे 

लेकिन उनको मनाना भी जरुरी है।


अकेलेपन पर कविता – Hindi Poems on Sadness

में वो लम्हा वो पल हूँ जो कभी अकेले 

नहीं काट सके वो साल हूँ जो कभी गुजर नहीं सके। 

इन बीते सालो में तुमने की होगी लोगो से गुफ्तगू

लेकिन जो तुम्हारे मन की भावना पर लगेगी वो लफ्ज हूँ में। 

कभी भी इस दुनिया में अकेला पाओ अगर खुद को

तो याद कर लेना इस पागल को हर दम तुम्हारे साथ हूँ में। 

बिताये होंगे हमने काफी साल लोगो के साथ 

लेकिन जो तुम्हारे दर्द को कम करदे वो लफ्ज हूँ में।


Poems on Sadness in Hindi

हर लम्हा तेरी याद में मुझे तड़पाया जा रहा है तुम अभी 

तक मिले भी नहीं फिर भी खोने का डर सताये जा रहा है। 

मेरी महोब्बत को देख तेरे हाथो की लखीरो में

इसे मिटाये जा रहा है तू समझता क्यों नहीं हम को  रहा है। 

कुछ होगा ही क्या तेरे हर लफ्ज में मेरी  ज़िंदगी है 

तो हाथो की लकीरो में की रखा है।


Sad Poem in Hindi on Life

प्यास तो बहौत लगी थी लेकिन तेरे एक हाथ में पानी दूसरे

में जहर था मन था दोनों का लेकिन मेरे नसीब में तो तू था

पिने को तो तेरे हाथो से जहर भी लेलेते लेकिन 

तेरे महोब्बत के अहसानो ने हमको दबा रखा था। 

तू ज़िंदगी नहीं मेरे तू मेरी जीने की एक मात्र वजह है

जिसके सहारे आज मेने निकल दी


तेरे ज़िंदगी तेरे दिल के एक भी कोने में मुझे सहारा ना

मिला में तो बदनसीब हूँ जिसे तेरे घर में सहारा न मिला।

ज़िंदगी के हर मोड पर हर मंजिल को पाया 

लेकिन जो मंजिल दिल में थी उस तक जा ना सके। 

ऐसे तो आसमान में एक ही नहीं हजारो सितारे है,

लेकिन जिसकी ख्वाइश थी वो सितारा ना मिला। 

सालो निकल गए कुछ इस कदर ज़िंदगी का 

रुख बदला की जिस को बुलाया वो दुबारा न मिला। 

उससे भी महसूस हुआ मुझे खोने का दर्द लेकिन 

उसने जब तराशा हमको तो हमारा नामु निशान भी ना मिला।


तेरे महोब्बत ने कुछ इस कदर किया 

असर की में रुक सा गया उसी मोड़ पे। 

तेरे उस महोबत के एक लम्हे में मै आज 

भी पल पल मरता है। 

तुझे क्या पता बेवफा तेरी की हुई 

आशिकी की चर्चे आज भी करता हे ये दीवाना। 

जिस दिन तुमने दिल तोडा उस दिन 

के बाद भी तुमको भुला ना सका। 

भुलाता भी कैसे यार तू ही तो मेरा 

पहला और आखरी प्यार था।


दुःख भरी कवितायें – Sad Poems in Hindi

थोड़ा घबरा सा जाता हूँ में 

अब मेने महोब्बत करना छोड़ दिया 

ऐसा नहीं है प्यार नहीं लेकिन अब 

मेने प्यार करना ही छोड़ दिया। 

दूरिया एक ऐसी कस्मकश है जो 

महोब्बत के फ़ासलो को और भड़ा देती है 

पर फिर भी में फ़ासलो की नहीं रिश्तो 

की अहमियत को पहले रखता हूँ। 

अपनों की इस भीड़ में मेने खुद को 

कुछ इस कदर तनहा पाया की ना 

में जी पा रहा हूँ न मर पा रहा हूँ 

पर हां अपनों पर जान आज भी में 

लुटाये जा रहा हूँ। 

तेरी हर बात हर याद आज भी 

मेरे दिल पर लिखी हुई हें पर हा 

अब शयद मेने तुमको ये सब बताना 

छोड़ दिया।


तुमको समझाना है आज भी की कितनी महोब्बत 

करता हूँ में आशिकी आज भी है लेकिन तुमको समझाना भूल गया हूँ में। 

तुम्हारी आज भी फ़िक्र सताती है पर अब 

खुद को समझाना समझना भूल गया हूँ में

प्यार तब भी था तुमसे प्यार आज भी है पर 

तुमको जताना भूल गया हूँ में 

तुम्हारी हर एक बात को कुछ इस कदर संभाला

है मेने की उन बातो को याद रखना ही भूल गया हूँ में।


Sad Poems in Hindi

मेरी ज़िंदगी का वो लम्हा हो तुम अगर 

जिस दिन में न रहु तो तुम को जीना सिखाएगा ये।

मेरी अर्थी को उठाये गए वो चार लोग लेकिन 

तेरी हर याद के सहारे लेता रहऊंगा में। 

मेरी ज़िंदगी का वो लम्हा हो तुम अगर में 

याद भी आउ तो मेरी यादो के सहारे ज़िंदगी मत गुजरना तुम। 


में अब दिन की नहीं रातो की परवह करता हूँ 

क्योकि मेरा वो चाँद हो तुम जो रात को ही नजर आता है 

तुम मेरे साथ रहो या नहीं लेकिन 

तुम्हारी हर एक याद में रहना अच्छा लगता है

मेरी आशिकी को तुम मानो या मत मानो 

तुम्हरा होने के बारे में सोचना अच्छा लगता है

तेरे उस मुस्कराहट पर मेरा हक़ है या नहीं 

लेकिन तुझको देख मुस्कुराना अच्छा लगता है।


यह भी पढ़े:

20+ अकेलेपन पर दुःख वाली शायरियाँ

Jalan Status in Hindi – 20+ जलन शायरी

20+ फ़्रस्ट्रेटेड कोट्स – Best Frustrated Quotes

खुश रहने के 10 बढ़िया उपाय – Khush Kaise Rahe

हमे उम्मीद है दोस्तों आपको हमारी Sad Poems in Hindi पसंद आई होगी|

अगर आपको हमारी दुःख भरी कविता पसंद आई हो तो इन्हे व्हाट्सप्प और फेसबुक पर जरूर शेयर करें, और साथ ही आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे हमारे साथ कमेंट में जरूर शेयर करें|

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|