Shaadi Ki Shayari

30+ शादी मुबाराक हो वाली शायरी – Shaadi Ki Shayari

Shaadi Ki Shayari : दोस्तों आज हमने 30+ शादी की बधाई देने वाले सन्देश लिखे हैं| आप इन संदेशो को इस्तेमाल कर हाली में बने जोड़ो को शादी मुबारक कर सकते हैं|

30+ शादी मुबाराक हो वाली शायरी – Shaadi Ki Shayari

फूलो से सजा बगीचा,
और खुशियों से सजी ज़िन्दगी हो आपकी,
भगवान से दुआ है मेरी,
खुशाल ज़िन्दगी हो आपकी|

ज़िन्दगी में चार चाँद लगा दे,
आओ शादी की बात कर ले|

हो गयी उनके इश्क़ की तरक्की,
जब कर्ली उन्होंने शादी पक्की|

शहनाई बजे चारो और,
नाचे हर बुड़ा हर बच्चा,
फेल जाए हवा में खुशियों की लहर,
और हो जाये शादी के संगीत की धुन में सब लीन,
मुबारक हो आप दोनों को शादी का दिन||

जले दिए, जले फटाके,
खुशियों का दिन जो आया,
मनमोहक सी सुगंध है फैलाया||
Happy Marriage Life!

सबसे अहम लम्हा है आया,
ज़िन्दगी का नया मुकाम लाया,
नया अध्याय है अब होगा शुरू,
शादी मुबारक हो गुरु|

मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी,
सदा खुश रहो तुम दोनों,
यह दुआ है हमारी|

मिलते हैं जब 2 दिल,
हवा में भी फेल जाती है लाली,
मुबारक हो यह नई ज़िन्दगी तुम्हारी ||

आज तो बिन मौसम बरसात हो गई,
आप लोगो की शादी की बात जो हो गयी|
शादी की बधाई हो!

आप दोनों की जोड़ी रहे सलामत,
सदैव रहे खुशियों की बरसात,
बना रहे ऐसे ही प्यार,
शादी मुबारक हो मेरे यार|

गुलाब की महक जैसा खिल जाए आपका जीवन,
सुगंध फेल जाए चारो और,
हमारे दुआ है भगवान से,
आपकी जोड़ी बानी रहे सदैव,
कभी ना टूटे यह पावन डोर|

आप दोनों की जोड़ी रहे सलामत,
ऊपर वाले का बरसे आप पर प्यार,
सुखी रहे जीवन,
और हो जाये ख़ुशीयों का बरसात||

चाँद को उसी चाँदनी मुबारक हो,
गुलाब को उसकी मेहक,
सदैव सुखी रहे आपका जीवन,
छाई रहे जीवन में आपके खुशियों की लहर|

खिले फूल आपके जीवन में,
होती रहे सुख समृद्धि की बरसात,
हो जाए आपका जीवन पार,
मुबारक हो शायद का त्यौहार|

उठ गई डोली,
हो गया बियाह,
party कहा दे रहे हो,
हमे तो बस ये बतादो जनाब|

मेहँदी है रची,
छायी है होटो पर मुस्कान,
मुबारक हो आप दोनों को,
शादी का त्यौहार|

पूर्व से पश्चिम तक,
उतार से दक्षिण तक,
आप दोनों के चर्चे गूंजे,
शादी मुबारक हो!

यह भी जरूर पढ़े:

हमे उम्मीद है दोस्तों आपको हमारी 30+ shaadi ki shayari पसंद आई होगी| इन्हे शेयर करना ना भूले धन्यवाद!

Hindipool

Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|

View all posts by Hindipool →

Leave a Reply

Your email address will not be published.