दिवाली पर शायरियाँ – Shayari On Diwali in Hindi

Shayari On Diwali in Hindi

Shayari On Diwali in Hindi

Shayari On Diwali in Hindi : हेलो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आपके साथ दिवाली पर शायरियाँ शेयर करने वाले है| इससे पहले हमने 10 Lines About Diwali in Hindi पर लेख लिखा था|

दीपावली एक भारतीय त्यौहार है, सम्पूर्ण भारत में यह त्यौहार बड़े धूमधाम और हर्षो-उल्लास से मनाया जाता है| इस दिन सभी लोग एक दूसरे को whatsapp, facebook पर दिवाली की बधाइयाँ देते हुए शायरियाँ भी शेयर करते हैं|

इसलिए आज हमने इस लेख में दिवाली पर कुछ बेहतरीन शायरियां लिखकर आप सभी के साथ शेयर की है|

दिवाली पर शायरियाँ – Shayari On Diwali in Hindi

Diwali Shayari in Hindi

देखो दियो का त्यौहार,
खुशियों का ये उजाला लाया,
आओ मिलके नाचे-गाये,
मिलके यह त्यौहार मनाये|


खुशियों का त्यौहार आया,
अपने साथ है खुशियां लाया,
आओ मिलके धूम मचाये,
साथ में दिए और फटाके जलाये|


दिवाली के दियो जैसे,
आपके ज़िन्दगी में उजाला आये,
और आपकी जिंदगी,
इन दियो जैसे जगमगाजाये|


घर में माँ लक्ष्मी का वास हो,
और दिमाग में माँ सरस्वती का,
साथ में गणेश जी का साथ हो,
और प्यारा यह संसार हो|


सजाओ घर ,
जलाओ दिए,
छुड़ाओ फटाके,
मानो खुशियां,
दिवाली की आपको ढेर सारी शुभकामनाये|


आपके चेहरे पर यह मुस्कान,
और मुखड़े पर यह दिए सा उजाला हमेशा बना रहे,
यह ही दुआ है हमारी|
Happy Diwali!


इस दिवाली खुशियों की लहर आ जाए,
और आपकी ज़िन्दगी के सारे दुःख के बादल उड़ जा|
Happy Diwali To You & Your Family!

यह भी पढ़े: दिवाली पर स्लोगन्स – Slogans on Diwali in Hindi


दिवाली आपके घर में,
खुशियों का भण्डार ले आये,
और अपनी रौशनी से आपके अंधेरे जीवन में,
खुशियों का आभार करदे|


यह दिवाली पर बरसे आपके ऊपर,
लक्ष्मी माँ की कृपा,
हो जाये आप पर खुशियों की बरसात,
और दिल में समां जाए आपके यह दिवाली का खूबसूरत त्यौहार|


दिए ऐसे ही जगमगाते देते रहें,
सबके घर रौशनी बरसाते रहे,
सब रहे एक-साथ,
और यही सब मुस्कुराते रहे|


Shayari On Diwali in Hindi

दीपावली शायरी – Shayari On Diwali in Hindi

आये मिठाइयां, उड़े फटाके,
जले दिए और बरसे खुशियां चारो और,
ये ही दुआ है मेरी परमात्मा से|


मुस्कुराके तुम सबको गले लगाओ,
खूब सारे दिए जलाओ,
अपना जीवन रोशन बनाओ,
हस्ते हस्ते अपना जीवन बिताओ| हैप्पी दीपावली


यह दिवाली ख़ुशी के साथ उजाला भी लाये,
सभी के घर से सारे दुख मर जाए,
और सबके मुँह पर बड़ी सी मुस्कुराहट लौट आये|


हर घर में रौशनी हो,
अँधेरी रात कभी ना आये,
ऐसे दुनिया जगमगाये,
के खुशियाँ का स्तर आसमान फाड़ जाए|
हैप्पी दिवाली !


धन की बरसात हो,
मिठाओ की मिठास हो,
आपके घर खुशियां झूम उठे,
भगवान् करे ऐसा आपका धनतेरस का त्यौहार हो|
Happy Dhanteras!


Diwali Waali Shayri

यह दिवाली खुशियों की तरंग लाये,
फटाको की बौछार हो,
धन की बरसात,
और सम्पूर्ण परिवार साथ हो|
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये!


हो जाये सबसे बेहतरीन आपकी यह दीपावली,
आपके दुखो का किस्सा ख़तम करदे यह दिवाली,
और लौट आये खुशियां सारी,
मुबारक हो आपको यह दिवाली|


दिवाली पर तुम धूमधाम से खुशियाँ मनना,
अपने घर पर खुशियों के दिप जलाना,
और अपने अंदर की बुराई को,
दिवाली के फटाको की तरह जलाना|


पल पल बरसे हर्ष आप और आपके परिवार पर,
हो जाए दुखो का नाश,
ईश्वर से दुआ है मेरी,
ऐसा जाए आपका दिवाली का त्यौहार|
छोटी दिवाली की आपको ढेर सारी शुभकामनाये!


आओ मिलके खुशियां मनाये,
साथ में दिए और फटाके जलाये,
दुनिया से दुखो को मिटाये,
दुआ करे सबकी दीपावली अच्छी जाए|
Happy Choti Diwali!


Hindi Shayari on Diwali

यह भी पढ़े: दिवाली पर कविता – Poems on Diwali in Hindi

हम उम्मीद करते हैं आपको हमारी दिवाली पर शायरीयाँ – Shayari On Diwali in Hindi पसंद आई होगी| इन्हे अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|