स्वतंत्रता दिवस पर शायरी – Shayari on Independence Day in Hindi

Shayari on Independence Day in Hindi

Shayari on Independence Day in Hindi

Shayari on Independence Day in Hindi : नमस्कार दोस्तों आपका Hindipool पर तहे दिल से स्वागत है| हमारी तरफ से आपको स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये| 

15 अगस्त का दिन सभी देशवासियो के लिए एक बहुत महतवपूर्ण दिन होता है, इस दिन 1947 में भारत को अंग्रेजो से आज़ादी मिली थी| हर भारतवासी के लिए यह दिन एक बहुत ही गर्व का दिन होता है| हमारे देश को आज़ादी दिलाने के लिए कई सारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने बिना सोचे समझे अपनी जान की कुर्बानी तक दी है और उनके कठोर संघर्ष और परिश्रम के बाद आख़िरकार हमे 15 अगस्त 1947 में अंग्रेजो से आज़ादी मिली| 

महात्मा गाँधी, सरदार वल्लभाई पटेल, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्र शेखर आदि यह हमारे कुछ वीर स्वतंत्रता सेनानियों के नाम है| इस शुभ दिन पर लोग एक दूसरे को बधाइयां, शायरियाँ आदि चीज़े भेज कर एक दूसरे का मनोबल बढ़ाते हैं| 

हमारे इस लेख में हमने 15 अगस्त के इस शुभ दिन पर हम आप सभी के साथ निचे स्वतंत्रता दिवस पर कुछ लाजवाब, देशभक्ति से भरी शेरो और शायरीयाँ शेयर कर हैं|

स्वतंत्रता दिवस पर शायरी – Shayari on Independence Day in Hindi

Shayari on Independence Day in Hindi

15 अगस्त पर शायरियाँ

आज यह गर्व का समय आया  है,

किसी ने सत्य तो किसी ने किसानो को अपना हक़ दिलवाया है…

शुरुवात उन्होंने कि है, 

पर अभी हमारा काम बाकी है… 

सरफ़रोशी दिल में हो तो,

साधारण कपडे भी खाकी है|  


पैदा हुआ में जिस मिट्टी से,

जिससे जुडी मेरी जान है… 

गर्व होता बस यही सोच के,

दिल में बसा हिन्दुस्तान है|| 


चलो फिर से वो नज़ारा याद करले,

शहीदों के दिल में थी को ज्वाला वो याद कर ले…. 

जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर,

बलिदानियों के खून की वो धरा याद करले|| 


आज़ाद-हिंद की गलियों से

इंकलाब हर पहर आता है,

इन घरों में पड़ोसी-कम-आशिक़ हैं हर मजहब के,

जिनके आंगन में हर गाँव हर शहर आता है।

इसे भी जरूर पढ़े : स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स – Quotes on Independence Day


दे सलामी इस तिरंगे को,

जिसमे तेरी शान है… 

सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,

जब तक दिल में जान है||


बर्फ पिघल जाती है सो पानी को पानी रहने दे,

तिरंगा हमको प्यारा दूजे झंडे जानी रहने दे,

क्या हूँ क्यूँ हूँ ये बातें दुनिया आखिर क्यूँ पूछ रही,

जात धरम ईमान मेरा तू हिंदुस्तानी रहने दे।


ना सरकार मेरी है ! न रौब मेरा है! ना बड़ा सा नाम मेरा है!

मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,

मैं “हिन्दुस्तान” का हूं…

और “हिन्दुस्तान” मेरा है…

जय हिन्द!

15 अगस्‍त की शुभकामनाएं|


आओ झुक कर सलाम करें उनको

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है

खुशनसीब होता है वो खून

जो देश के काम आता है||

जय हिन्द!


15 अगस्त शायरी – Shayari on Independence Day in Hindi

देश को आज़ाद करने के लिए एक कीमत चुकानी पड़ी,

देश के वीरो को अपनी जान गवानी पड़ी… 

जाने नहीं देंगे उनकी कुर्बानी को व्यर्थ हम,

मिलके लड़ेंगे सब चुनौतियों से हम|| 

        भारत माता की जय!!


कलम कमाल से सलाम भेज रहा हूं

दिल से सलामती की फरियाद भेज रहा हूं

वो जो बोर्डर पे रक्षा करने को तैयार है

में उस सपूत के लिए पैगाम भेज रहा हूं!!

इसे भी जरूर पढ़े : स्वतंत्रता दिवस पर कविता – Poem on Independence Day in Hindi


यह दिन है सम्मान का, यह दिन है अभिमान का,

नहीं जायेगा संघर्ष व्यर्थ, हमारे वीरों के बलिदान का||


मरने के बाद भी आज तक जिन वीरो का डंका और जिनके नामो में जान है,

ऐसे वीर-बहादुर हमारे भारत की आन, मान और शान हैं|


कुछ नशा तिरंगे की आन का है,

कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं…

हर जगह लहरायेंगे यह तिरंगा हम पुरे दिल और जान से,

क्योकि हमे नशा है हिंदुस्तान की शान का हैं| 

      जय हिन्द !!


ख़ुदा करे मोहब्बत तेरे नाम से जो है,
मैं चाहूं मेरा जहां आबाद ये रहे।

दबने से नहीं दबती आवाज़ जो है,
भूलेंगे ना हम कभी सुनहरा ख़्वाब जो है।

तेरे वजूद से मुकम्मल कहानी जो है,
मेरे देश की मिट्टी सुहानी जो है।

ख़ुदा करे मोहब्बत तेरे नाम से जो है,
जवान मेरे देश के आबाद ये रहें|


इसे भी जरूर पढ़े : 15 अगस्त पर नारे – Slogans on Independence Day in Hindi

Hindipool सभी वीरो का धन्यवाद करता है जिनको अपने जान की परवाह ना करके अपनी जान की बलि लगादी और जिनकी वजह से आज हमारा भारत आज़ाद है| 

HINDIPOOL की तरफ से आपको स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक सुभकामनाएँ और में आशा करता हूँ आप सभी को हमारे लेख में लिखी गयी Shayari on Independence Day in Hindi पसंद आई होगी, इन्हे व्हाट्सप्प और सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें|

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|