30+ Shubh Vichar in Hindi – जीवन बदल देने वाले शुभ विचार

Shubh Vichar in Hindi

Shubh Vichar in Hindi : दोस्तों आज हमने कुछ बेहतरीन शुभ विचार शेयर किये हैं, इन्हे पढ़कर आपके अंदर सकारात्मक शक्ति का संचार होगा|

30+ Shubh Vichar in Hindi – जीवन बदल देने वाले शुभ विचार

(1) आप बस अपने अंदर आत्विश्वास कायम रखे,
भगवान खुद आपका साथ देंगे|

(2) जो इंसान खुद से कभी नहीं हारता,
उसे दुनिया की कोई ताकत नहीं हरा सकती है|

(3) अपने अंदर झांक के देखो,
आपके अंदर भी एक फौलादी छुपा है|

(4) जिस दिन आप दुसरो की कामयाबी में तालियां बजाना सीख गए ना,
उस दिन कामयाबी खुद आके आपके कदम चूमेगी|

(5) बुजुर्गो ने कहा है,
कभी पैसे के पीछे मत भागो,
बस अच्छा काम करते जाओ,
और काबिल बनो,
कामयाबी झक मार्के आपके पीछे आएगी|

(6) जीवन में क्रोध, वासना, और पैसा,
इन्हे कभी अपने ऊपर हावी ना होने दे|

(7) आप जैसे है बहुत अच्छे है,
दुसरो के लिए कभी खुदको ना बदले|

(8) मनुष्य अपना ज्यादातर समय उन इंसान को impress करने में लगाता है जो उसे पसंद भी नहीं होते|

(9) जो इंसान अपने माँ बाप की सेवा करता है,
उसपर सदैव ईश्वर की कृपा बानी रहती है|

(10) जिन लोगो के इरादे नेक होते हैं,
उनका साथ कोई दे ना दे,
भगवान जरूर देते हैं|

(11) भगवन कोई भी बड़ा मुकाम आपको हासिल करवाने से पहले हमेशा आपकी परीक्षा लेते हैं| इसलिए कभी कठिन परिस्थितियों से डरना नहीं चाहिए|

(12) कोइ इंसान भले ही आपको कॉपी कर सकता हो,
पर किस्मत और नसीब तो ऊपर वाला लिखता है वो कैसे करोगे|

(13) जीवन में यदि आप धैर्य रख सकते हैं,
तो आपका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता|

(14) अन्याय करने वाले व्यक्ति की जगह इस पुरे संसार में कही नहीं होती|

(15) माँ बाप के फैसले गलत हो सकते हैं,
पर उनके इरादे कभी गलत नहीं होते|

(16) ज़िन्दगी में जो कुछ भी हो उसकी पुरे दिल से इज़्ज़त करे,
क्योकि भगवान को एक मिनट लगेगा उसे आपसे जुड़ा करना में|

(17) जो जैसा करता है,
वो वैसा भरता है,
आप बस अच्छे काम करते जाइये|

(18) भगवद गीता में लिखा है,
बस कर्म करते जाओ,
फल की चिंता मत करो|

(19) धर्म की शक्ति को कभी नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए|

(20) जीवन में लक्ष्य प्राप्त करना ही सब कुछ नहीं है,
कठिन परिस्थितियों में सीना चौड़े करके डटे रहना जरुरी है|

यह भी जरूर पढ़े:

हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा 30+ Shubh Vichar in Hindi पर लेख पसंद आया होगा| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|