रिटायरमेंट पर लाजवाब विदाई भाषण -Speech on Retirement in Hindi

Speech on Retirement in Hindi

रिटायरमेंट पर विदाई भाषण - Speech on Retirement in Hindi

Best Speech on Retirement in Hindi : नमस्कार! दोस्तों आज हमने स्पीच ऑन रिटायरमेंट लिखी है| हर किसी की ज़िन्दगी में एक ऐसा दिन जरूर आता है जब उसे किसी से विदा लेनी पड़ती है और उस समय में विदा लेते इंसान के दिल में सो भावनाए उमड़ रही होती है|

उसे इस समय ख़ुशी के आंसू भी आ रहे होते हैं, उस इंसान को समझ नहीं आता है वो यह आखरी मुलाकात में अपनी भावनाए कैसे प्रकट करें, और वो इंसान बहुत जगह long/short retirement speech in hindi जैसी चीज़े भी ढूंढ़ता है, इसलिए आज हमने आप सभी के लिए इस लेख में हिंदी में फेयरवेल स्पीच लिखी है|

रिटायरमेंट पर भाषण – Farewell Speech on Retirement in Hindi

आदरणीय निदेशक मंडल, मेरे सारे सहकर्मियों, और xyz कंपनी से जुड़े सभी व्यक्तियों को में पुरे सम्मान के साथ नमस्कार करता/करती हूँ| सबसे पहले तो मैं आप सभी का धन्यवाद करना चाहूंगा/चाहूंगी की आप सभी ने मेरे रिटायरमेंट पार्टी के लिए इतना बड़ा और शानदार आयोजन किया| जैसा कि आप सभी जानते ही हैं|

आज हम सभी यहां पर विदाई समारोह के लिए एकत्रित हुए हैं| आप मेरा इस कार्यालय में अंतिम दिन है| मेने इस कार्यालय में कई वर्षो तक काम किया है|

वैसे सच बताऊं तो मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा मैं अपने दिल की बात आप सभी के सामने कैसे जाहिर करूं फिर भी मैंने कोशिश करी है अपने दिल की भावना आप सभी के सामने व्यक्त करने की|

मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानता/मानती हूँ कि मैंने इस कार्यालय में कई वर्षों तक सच्चे दिल से काम किया है और इस इन वर्षों के दौरान मैंने इस कार्यालय में कई सारे खास मित्र बनाए हैं| यह सभी वर्ष मेरी ज़िन्दगी के सबसे खुशहाल दिनों में से एक रहे हैं परंतु बड़े दुःख के साथ कहना पड रहा है आज मेरा इस कार्यलय में और आप सभी के साथ अंतिम दिन है और आज मुझे आप सभी से अलविदा लेना होगा|

मुझे यहां से जाने के बाद यहाँ पर बिताए हुआ हर दिन, सभी मीठी या अच्छी बातें या बुरी बाते, सभी मीठी यादे या खट्टी यादे, सभी याद आएगी| वो रोज़ की किच-किच, वो रोज़ की झिक-झिक, काम का दबाव हर एक चीज़ और उससे भी ज्यादा मुझे आप सभी की याद आएगी| में यहाँ से जाने के बाद मेरे यहाँ पे जितने भी मित्र बने सभी को बहुत याद करूँगा/करुँगी और हमेशा भगवन से दुआ करूँगा/करुँगी की आपको हमेशा सलामत और खुश रखे|

मुझे आज भी इस कार्यालय में अपना पहला दिन याद है| जब में डराऔर सेहमा हुआ सा आया था या डरी और सेहमी हुई सी आयी थी, परंतु आप सभी ने मेरे साथ इतना प्यार से व्यवहार किया और मुझे कभी ऐसा महसूस होने ही नहीं दिया कि मैं इस कार्यलय में नया/नयी हूँ| आप सभी लोग मेरे लिए एक परिवार की तरह हो, आप सभी ने मेरे साथ हमेशा एक घर के सदस्य की तरह व्यवहार किया है| मैं आप सभी को कभी नहीं भूलूंगा/भूलूंगी|

दोस्तों मैं आप सभी का फिर से धन्यवाद करना चाहूंगा/चाहूंगी हमेशा मेरा साथ देने के लिए और मेरे मित्र बनने के लिए| मैं आप सभी को कभी नहीं भूल सकता/सकती हूँ और में हमेशा आप सभी के लिए प्रार्थना करूंगा/करुँगी कि आप सभी अपनी जिंदगी में सफल हो और खुश रहे और सलामत रहे|

धन्यवाद!

तो दोस्तों यह थी farewell speech in hindi,

आप इन्हे भी जरूर पढ़े:

विदाई समरोह पर कविता – Best Poems For Farewell

15+ Best फेयरवेल शायरी – Farewell Ki Shayari 

हमें उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा Speech on Retirement in Hindi पर लेख पसंद आया होगा| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|