सभी मसालों के नाम – All Spices Name in Hindi and English

Spices Name in Hindi

Indian Spices Name in Hindi : दोस्तों आज हमने भारतीय मसालो के नाम लिखे है| भारत मसालो का पुरे विश्व में सबसे अहम स्तोत्र है, हिंदुस्तान 50 से ज्यादा देश जैसे अमेरिका, जापान ऑस्ट्रेलिया आदि देशो में मसालो का सप्लाई (export) करता है| भारतीय मसाले अपने लाजवाब स्वाद के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है| इनका सब्जी आदि चीज़ो में इस्तेमाल करने से खाने के स्वाद में चार चाँद लग जाते हैं| भारत के हर घर में एक अलग से मसाले दानी बनाई जाती है. जिसमे सभी मसाले एक साथ रखे जाते हैं|

सभी मसालों के नाम – All Spices Name in Hindi and English

Spices Name in English इंडियन मसालो के हिंदी में नाम
Clove लौंग
Corriander Powder धनिया पाउडर
Cinnamon Stick दालचीनी
Curry Leaves करी पत्ते
Dry Fenugreek Leaves मेथी की सूखी पत्तियां
Dry Mango Powder सूखा आम पाउडर
Fennel Seeds सौंफ के बीज
Flaxseed सन का बीज
Garlic Powder लहसुन पाउडर
Long Pepper लंबी काली मिर्च
Mustard Oil सर्सो टेल
Nigella Seeds निगेल्ला बीज
Onion Powder प्याज पाउडर
Poppy Seeds अफीम के बीज
Red Chilli Powder लाल मिर्च पाउडर
Red Chilli लाल मिर्च
Saffron केसर
Rock Salt सेंधा नमक
Salt नमक
Tamarind इमली
Tea Leaf चाय पत्ती
Turmeric Powder हल्दी पाउडर
Black Pepper काली मिर्च
Garlic लहसुन
Basil Leaves तुलसी के पत्ते
Black Sesame Seeds काले तिल के बीज
Dry Cocunut Powder सूखा नारियल पाउडर
Dry Ginger सूखी अदरक
Dry Pomegranate Seeds सूखे अनार के बीज
Mustard Seeds सरसों के बीज
Schezwan Pepper शेज़वान काली मिर्च
White Pepper सफ़ेद मिर्च
Fragnant Pepper सुगंधित मिर्च
Rose Water गुलाब जल
Saffron Strands केसर स्ट्रैंड्स
Baking Soda पाक सोडा
Yeast ख़मीर
Celery Salt सेलेरी लवण
Garlic Salt लहसुन नमक
Ginger Powder अदरक पाउडर
Screw Pine Essence पेंच पाइन सार
Star Anise चक्र फूल
हम आपको Indian Spices की एक और खासियत बता दे जो आप शायद नहीं जानते होंगे| भारतीय मसलो का प्रयोग आयुर्वेदिक औषदि की तरह भी किया जाता है, जी हाँ आपने सही सुना इनको इस्तेमाल कई सारे रोगो को सही करने में साथ साथ शरीर में हो रही परेशानिया जैसे – दर्द आदि में भी यह काम आता है|
यह भी पढ़े –
हमें उम्मीद है दोस्तों आपके लिए हमारा लेख सहायक मंद रहा होगा और अब आप सभी, Spices Name in Hindi जान चुके होंगे|
Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|