शिक्षक दिवस पर जोशीला भाषण – Teachers Day Speech in Hindi

Teachers Day Speech in Hindi

Teachers Day Speech in Hindi: नमस्कार दोस्तों! आपका Hindipool पर स्वागत है| आज हमने शिक्षक दिवस पर भाषण लिखा है| इससे पहले हमने Essay on Teachers Day in Hindi पर आर्टिकल लिखा था|

शिक्षक दिवस भारत में कई वर्षों से मनाया जा रहा है| यह दिन हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है| इस दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था| इस दिन हर विद्यार्थी शिक्षकों को उनकी ज़िन्दगी में योगदान देने के लिए सम्मान और धन्यवाद करते हैं|

अगर आप अपने शिक्षक को कविता भेज कर उनका धन्यवाद करना चाहते हैं तो आप हमारे Poem on Teacher Day in Hindi पर लेख पढ़ सकते हैं, उस में हमने शिक्षकों के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन कविताएं लिखी हैं|

शिक्षक दिवस पर जोशीला भाषण – Teachers Day Speech in Hindi

आदरणीय प्रधानचर्य , शिक्षकों और मेरे सभी साथियों को सुप्रभात! सबसे पहले तो मैं यहाँ पर मौजूद सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहूंगा| मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानता हूं जो कि मुझे आज शिक्षक दिवस के शुभ दिन पर भाषण देने का सुनहरा अवसर मिला है| धन्यवाद!

आज 5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस है, शिक्षक दिवस को अंग्रेजी में टीचर्स डे कहा जाता है| इस दिन हमारे पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन भी होता है| वह भी कई सालों तक शिक्षक की भूमिका निभा चुके हैं| शिक्षक दिवस विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षक के महतवपूर्ण योगदान को ध्यान में रखते हुए शिक्षक का सम्मान और धन्यवाद करने के लिए मनाया जाता है|

शिक्षक विद्यार्थी की जिंदगी में एक बहुत ही महत्वपूर्ण इंसान होता है जो विद्यार्थी का जीवन अंधेरे से उजाले में ले जाता है और उसे एक समझदार, सच्चा, और अच्छा इंसान बनाता है|

दुनिया में शिक्षक एकमात्र ऐसा इंसान होता है जो दूसरों के बच्चे यानी अपने छात्रों के साथ अपने बच्चों जैसा स्वाभाव करता है| उनमे कभी भेदभाव नहीं करता है| वह पुरे साल हमारे लिए दिन रात मेहनत करता है ताकि हमारा भविष्य उज्जवल हो सके|

कई बार होता है जब वह हमें मार देते हैं, हमें डांट भी देते हैं, हमें सजा भी देते हैं, परंतु यकीन मानिए मेरे दोस्त वो जो भी करते हैं वह हमारी भलाई के लिए करते हैं ताकि हम आगे चलकर दोबारा वो गलतियां ना धोराएं|

सभी विद्यार्थियों की ओर से में आप सभी शिक्षकों का धन्यवाद करने के लिए दो लाइन प्रस्तुत करना चाहूँगा|

“आपने हमेशा मेरा साथ दिया,
हर मुश्किल में अपने अपना हाथ दिया…
कहते थे सभ यह मुझसे, तुझसे ना हो पायेगा,
पर एक वो आप ही थे जो बोले बेटा यह तो सिर्फ तू ही करके दिखायेगा||”

शिक्षक के बिना विद्यार्थी का जीवन कुछ इस प्रकार होता है जैसे बिना मिठास के शहद, बिना दिये की दिवाली| मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानता हूँ कि मुझे मेरी जिंदगी में आप जैसे अच्छे शिक्षक मिले हैं जिन्होंने मुझे मेरी जिंदगी में हमेशा सही राह दिखाई है, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है|

मैं आप सभी को वापस से शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाये देना चाहता हूँ और आप सभी को हम विद्यार्थितों की ओर से धन्यवाद करना चाहता हूं हमारे जीवन में उजाला लाने के लिए|

धन्यवाद!

आपको हमारा Teachers Day Speech in Hindi पर लेख कैसा लगा निचे कमेंट में जरूर बताएं| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|