Teen Akshar Wale Shabd

100+ तीन अक्षर वाले शब्द | Three Letter Words in Hindi

Three Letter Words in Hindi: नमस्कार! दोस्तों आज हमने तीन अक्षर वाले शब्द पर लेख लिखा है| यह शब्द सभी स्कूलों की छोटी कक्षाओं में बच्चों को पढाये जाते हैं| इन शब्दों का जानना सभी बच्चों के लिए जरूरी होता है क्योंकि इन शब्दों की सहायता से ही बच्चे वाक्य बनाना सिख पाते हैं|

हमने ऐसे ही 100+ Teen Akshar Wale Shabd Hindi Mein हमारे इस लेख में लिखे हैं और इतना ही नहीं हमने इन शब्दों को वाक्य में प्रयोग करके उदाहरण भी लिखे हैं जिससे बच्चे इनका प्रयोग करना और अच्छे से सीख सकें|

100+ तीन अक्षर वाले शब्द | Three Letter Words in Hindi Without Matra

कहरगठनखननपतन
लहरपकड़कहरगदर
नगरनकददशकदमन
मगरजगहअजयअसर
अगरपठनकदरअक्षर
अकड़हरमपलटउलट
पहलमहकसमरचरण
महलगरजछलकजहर
बटनकटकगरममखन
कमरवजनपरकतखत
पकड़भरतनमनठहर
दमकगमनरमनबहस
हवनकलरअरबखरब
झलकभवनलचककरण
पवनसफरभजनकड़क
रमकचमकसनमऋषभ
मटरकसमलपककमल
नमकभगतकटकशरद
इधरशहरकमलशहद
उधरयमनगगनसमय
बदनबहनदीपकचलन
तलबसबकलखनअलग
तमकनजरभगतनयन
शपततरकलखनरहम
बटनचरणकहरकलश
परमभरणसड़कवचन

तीन अक्षर वाले शब्द से बने वाक्य के उदाहरण-

  • मेरी शर्ट का बटन टूट गया है|
  • मुझे सफर करना बहुत पसंद है|
  • मेरा वजन बहुत कम है|
  • आज मेरी कमर में दर्द है|
  • उसका नाम भरत है|
  • उसका नाम ऋषभ है|
  • मुझे कमल बहुत पसंद है|
  • वह महल में रहता है|
  • मेरा नाम अजय है|
  • मेरा घर मालवीय नगर में है|
  • मुझे काला कलर पसंद है|
  • कल मेरे घर पर हवन हुआ था|

यह भी जरूर पढ़ें:

हमें उम्मीद है दोस्तों हमारा Teen Akshar Wale Shabd पर लेख आपके लिए सहायक मंद रहा होगा| इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपका हमारे लेख के लिए कोई सुझाव है तो उसे नीचे कमेंट में जरूर बताएं| धन्यवाद!

Hindipool

Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|

View all posts by Hindipool →

Leave a Reply

Your email address will not be published.