Time Quotes in Hindi

80+ Best Time Quotes in Hindi – “समय का पहिया सुविचार”

Time Quotes in Hindi : दोस्तों आज हमने समय पर जबरदस्त अनमोल विचार लिखे हैं| किसी भी इंसान को अपना बुरा और साथ ही साथ अच्छा समय दोनों बिलकुल नहीं भूलना चाहिए| और समय एक ऐसी चीज़ है जिसकी एहमियत उसके चले जाने पर ही समझ आती है| और तो और आपका समय कैसा है या कैसा होगा यह सीधा आपके कर्मो पर निर्भर करता है| आइये अब वक़्त पर कोट्स पड़ते हैं|

वक़्त पर कोट्स – Time Quotes in Hindi

(1)

वक्त वक्त की बात है,
आज तेरा है कल मेरा होगा|

(2)

हर कुत्ते का समय आता है,
हम तो फिर भी इंसान है|

(3)

बैठे रहने से अच्छा समय नहीं आता है,
उठकर मेहनत करनी पड़ती है|

(4)

समय बल्हे ही दिखाई नहीं देता,
पर समय के साथ साथ बहुत कुछ दिख जाता है|

(5)

समय का फल हमेशा मीठा होता है|

(6)

समय की अहमियत तब ही समझ आती है,
जब वो निकल जाता है|

(7)

अच्छे वक़्त लाने के लिए,
बुरे वक़्त से दो दो हाथ करने पड़ते हैं|

(8)

समय का महत्व जो समझ गया,
वो यह दुनिया जीत गया|

(9)

समय की बर्बादी आज भले ही नहीं दिखे,
पर भविष्य में आपको जरूर याद आएगा काश उस समय काम कर लेता|

(10)

जो इंसान आपका बुरे समय के साथ देता है,
उसे कभी नहीं भूलना चाहिए,
क्योकि अच्छे वक़्त पे तो,
हर कोई नाचने आ जाता है|

(11)

जिन्होंने मेरा साथ मेरे बुरे वक़्त में दिया था,
तो मेरा अच्छा समय भी केवल उन लोगो के लिए ही होगा|

(12)

समय की लीला है अपरम्पार,
जो थामे इसका हाथ,
हो जाये उसका कल्याण,
और जो ले पन्गा हो जाए उसका सर्वनाश|

(13)

वक्त किसे के लिए नहीं ठेरता है,
इसलिए अपना समय बर्बाद ना करे|

(14)

समय की ताकत को कभी नज़रअंदाज़ ना करे,
यह एक झटके में सब बदल सकता है|

(15)

जैसे सूरज के उगने का एक समय तय है,
उसी तरह आपका भी अच्छे समय आने का एक समय तय है|

(16)

जब वक्त अपने करतब दिखता है,
उस दिन किसी की नहीं चलती है|

(17)

अच्छे समय की कदर करो,
तभी बुरा वक़्त आपसे दूर रहेगा|

(18)

समय ही पैसा है|

(19)

समय तो सबका अच्छा ही चाहता है,
अब जो झेल जाता है वो निखार जाता है,
जो नहीं झेल पाता वो बिखर जाता है|

(20)

खुदके लिए सफाई देने में समय मत बर्बाद करो,
क्योकि फ़ालतू लोग ही आपसे सफाई मांगते हैं|

Corona Time Quotes in Hindi – “कोरोना का वो मुश्किल सफर”

(21)

सारे जहाँ का ही नहीं,

सारे देश का माहौल,

रहा है की कुदरत से,

किसी ने तो छेड़कानी की है। 

(22)

पहले हवा की कीमत,

कहाँ अब जब बात जान,

पर आई तो हवा भी,

बिकने लगी। 

(23)

सालो से सुने इन घरो,

में सन्नाटा पसरा रहा,

बरसो से थे जो खाली,

कोरोना काल में वो,

भी आबाद हो गए। 

(24)

हो चुका है शरू सफर,

इसे एक से हजार मत होने,

दो रुक जाओ आपने देशो में,

घरो को राख मत होने दो। 

(25)

हर चमकीली वास्तु कोरोना,

नहीं होती हर झुकाम का,

मतलब कोरोना नहीं होता। 

(26)

ये दौर भी निकल जायेगा,

रुक जाओ घरो में,

कोरोना भी थम जाएगा। 

(27)

सारे जहाँ में बंद है घरो,

की सांसे एक आजादी,

का दौर था आज घरो में,

रहने का दौर है 

(28)

क्या बात है कुछ महीने,

कैद में रह लिए पता चला

तुम को तो परिंदो को,

कैद करने का शोक था ना।

Time Status in Hindi – “परिवार के साथ कुछ अनमोल समय”

(29)

 जिस स्थान पर सूरज की,

रौशनी हो वही प्रकाश फैलता है,

और जहां महोब्बत हो वही 

परिवार और संसार होता है। 

(30)

घर वालो के सब रिश्ते छोड़,

आया में फौजी हूँ तुम्हारे लिए

अपने घर को छोड़ आया। 

(31)

समय बड़ी अनमोल चीज है,

जब तक घर वाले आप के साथ,

है तुम्हारा कोई बाल भी बाक़ा

नहीं कर सकता। 

(32)

ज़िंदगी में कभी भी किसी भी,

समय तुमको तन्हाइयो का जब सामना,

करना पड़ जाए तो याद कर 

लेना जब समय न निकले तुम्हारा। 

(33)

समय के साथ बर्बाद हो जाते,

है वो लोग जो कभी माँ बाप के,

अपने नहीं हुए। 

Difficult Time Shayari in Hindi – “याद आती है बुरे समय की कुछ बाते”

(34)

समय वो चीज है जो ज़िंदगी में,

बुरा समय ना लाये तो गेरो और,

परायो को समझपाना मुश्किल है।  

(35)

जिस दिन तुम्हारा दिल दिमाग से,

शिकायत करने लग जाए,

तो तुम्हारे बस में कुछ भी नहीं,

सब कुछ समय पर छोड़दो। 

(36)

जिस समय तुम को अपनी परेशानी,

का हल ना मिले तो समझ जाना,

इस का इलाज अब समय करेगा। 

(37)

एक बार को तुम फ़ैल हो,

जाओ इतना ढक नहीं होगा,

लकिन जिस दिन मन से हार गए,

उस दिन सब कुछ खोदोगे। 

(38)

बुरा समय बहोत कुछ बता जाता है,

मेरे बुरे हालालो में अच्छे लोगो की 

पहचान करवाई,और जो बुरे थे उनहोसे,

मुझे सुबारू करवाया। 

Old Time Shayari – “गुजरे हुए समय के कुछ ख़ास पल”

(39)

छोड़ चुका था कुछ चीजे वो,

ढूंढ़ता हूँ आज के इस जमाने,

में कुछ अपने समय का देखता हूँ। 

(40)

कोन बोलता है की महोब्बत की,

एक उम्र होती है अरे हमे तो पुराने,

समय की आशिक़ी अभी भी याद है। 

(41)

कही पर ख़ुशी तो कही पर,

गम , प्यासे वो भी जो समुन्दर किनारे। 

(42)

मेरी रूह आज काँप उठी,

इस कदर उठी एक आग,

की कदर दीवाना था में,

तुझे पाने के लिए। 

(43)

उस समय महोब्बत,

के दरिए में हाथ डुबो आये,

चालाक निकले कुछ लोग,

जो किनारे पर लौट आये। 

School Time Quotes in Hindi – “स्कूल का वो आखरी दिन”

(44)

स्कूल का वो पहला लम्हा,

और आखरी पल दोनों एक,

जैसे ही थे बस वजह अलग,

अलग थी। 

(45)

उस समय वो जेल लगता,

था लकिन जब निकले,

तो महसूस होता है वो,

जन्नत से काम नहीं। 

(46)

दिवाली तो आज भी,

हर साल आती है बस,

अब वो दिवाली की स्कूल,

की छुट्टियां नहीं आती। 

(47)

अगर आज स्कूल के,

वो लम्हे फिर से जीने,

को मिल जाए तो कसम से,

पेट दर्द का बहाना नहीं बनाऊंगा। 

(48)

स्कूल का बेग तब ज्यादा,

भारी लगता था लकिन आज,

पता चला जरूरतों का बेग,

उस स्कूल वाले बेग से काफी भारी है।

College time shayari – “कॉलेज की वो एक लड़की”

(49)

ज़िंदगी एक कामना है,

तुझसे वो कॉलेज का पल,

मुझे लोटादे मेरी उस महोब्बत,

से दुबारा मिलादे। 

(50)

कॉलेज की वो क्लास में,

आज जा आया, आज फिर,

उन पुराने लम्हो को जी आया। 

(51)

याद आता है कॉलेज का,

वो दिन जब सर्किल पर,

दोनों साथ हाथो में हाथ,

डाले प्यार भरी बाते करते थे। 

(52)

कॉलेज की वो लड़की बहोत,

याद आती है और मेरे दिल को,

खुशियों से भर जाती है। 

(53)

कॉलेज का वो पल,

काफी याद आता है दिल,

में महोब्बत और दिमाग,

में पढ़ाई। 

Office Time Quotes in Hindi – “ऑफिस का वो पहला दिन”

(54)

याद आता है ऑफिस का,

वो दिन जब सब देखने को,

बेसब्र थे नए बॉस को। 

(55)

याद आती है ऑफिस,

वालो का वो प्यार जब,

जब लास्ट दिन रुलाये,

बिना जाने नहीं दिया। 

(56)

बॉस ये मत समझना की,

इस काम के लायक नहीं,

हजारो बार लेटर आता है,

जहाँ से हम आये है। 

(57)

जॉब ऐसी है वैसी है,

पर करनी सबको है,

तो ढींगे किस बात की। 

(58)

ऑफिस का वो पहला दिन,

सोचता हूँ अपने काम से बोस,

को खुश कर देना है पर कम्भख्त,

सैलेरी का ख्याल आ जाता है। 

Value of Time Quotes in Hindi – “ये समय दुबारा नहीं आयेगा”

(59)

जब ये वक़्त करवट लेता,

है तो कोई सिंकंदर तो कोई,

बादशा बन जात है। 

(60)

समय की उस अदातल में,

किसी गव्हा की जरुरत नहीं,

वह जज वही है। 

(61)

समय वो है जो कभी नहीं,

रुकता है ये आप की ज़िंदगी,

के हर लम्हे में आप का सुख,

दुःख का साथी रहा है। 

(62)

तुम रोज यही बोलती हो,

की बात करने का समय,

मिलता समझ नहीं आता,

बिजी तुम हो या ये समय। 

(63)

में कभी किसी के आने,

और किसी के जाने का,

मातम नहीं बनाता क्योकि,

में समय की कदर जानता हूँ।

(64)

समय धीरे-धीरे सही पर बदलाता जरूर है!

(65)

जब गलती वक़्त की लगने लगे तो समझ लेना खामियां तुम्हारे ही अंदर है।

(66)

समय से बड़ा कोई शिक्षक नहीं है!

(67)

अगर समय पर बुरी आदत न बदली जाए तो बुरी आदत आपका समय पूरा बदल जाती है

(68)

समय बहुत बलवान है!

(69)

समय जब निर्णय करता हैं तब , गवाहों की जरुरत नहीं होती!

Time Quotes in Hindi – “समय का पहिया सुविचार”

(70)

जब अपनों का साथ हो तो, बुरे से बुरा वक्त भी जल्दी कट जाता है।

(71)

अच्छे वक़्त की कीमत को केवल वही व्यक्ति समझ सकता है,
जिसने जीवन में बहुत बुरा वक़्त देखा हो।

(72)

वक़्त सबको मिलता है, ज़िंदगी बदलने के लिए,

पर ज़िन्दगी दुबारा नहीं मिलती, वक़्त बदलने के लिए।

(73)

बुरा वक़्त उसी का आता है जो किसी के बुरे वक़्त पर उसका और बुरा चाहने की दुआ करता है।

(74)

जब किसी दर्द की तुम्हे कोई दवा ना मिले तो समझ लेना इसका इलाज अब वक़्त ही करेगा।

(75)

समय दिखाई नहीं देता, पर बहुत कुछ दिखा जाता है !!

(76)

वक्त वक्त को बदल देता है, बस वक्त को थोडा वक्त दो !!

(77)

वक्त से ज्यादा जिन्दगी में अपना और पराया कोई नहीं होता,
वक्त अपना होता है तो सब अपने होते है, और वक्त पराया हो तो अपने भी पराये हो जाते है!!

(78)

वक़्त सबका बदल ता है, किसी का पहले और किसी का बाद में !! पार बदल ता जरूर है

(79)

सब लोट कर आ सकता है पर समय कभी कर नहीं आता!

(80)

अजीब सौदागर है ये वक्त भी दोस्तों, जवानी का लालच देकर बचपन ले गया,

और अमीरी का लालच देकर जवानी!!

(81)

वक़्त को कभी गलत मत कहना उसे हर जगह सही वक़्त पर पहुँचने की आदत होती है।

(82)

जब समय हमारा इंतजार नहीं करता है,
तो हम समय का इंतजार करने में अपना समय क्यों बर्बाद करें !!

(83)

जिन चीजों को मनुष्य खर्च कर सकता है,उनमें समय सबसे मूल्यवान है।

(84)

अगर हम जीवन में कुछ हासिल करना चाहते है,
कुछ बनना चाहते है, तो आपके लिए ये अनिवार्य है की, आप समय की कीमत को समजे!

(85)

आधुनिक युग की सबसे महत्वपूर्ण मशीन, रेल का इंजन नहीं, बल्कि घड़ी है !

(86)

बुरी ख़बर यह है की समय उड़ता है,
अच्छी खबर यह है की आप इसके पायलट हैं। – माइकल आल्थेसुलर. 

यह भी जरूर पढ़े:

हमे उम्मीद है दोस्तों आपको हमारे time quotes in hindi पसंद आये होंगे| इन्हे व्हाट्सप्प और फेसबुक पर जरूर शेयर करें| धन्यवाद!

Hindipool

Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|

View all posts by Hindipool →

Leave a Reply

Your email address will not be published.