{30+} टाईम पास प्यार पर शायरी – Timepass Shayari

Timepass Shayari

{30+} टाईम पास प्यार पर शायरी - Timepass Shayari

दोस्तों इस पोस्ट में आपको पढ़ने को मिलेंगे कुछ बेहतरीन टाईम पास प्यार पर शायरी – Timepass Shayari, इन शायरियों से हमारा भी भावनाये जुडी हुई है, हम उम्मीद करते हैं हमारी शायरियाँ आपको पसंद आएगी|

टाईम पास प्यार पर शायरी – Timepass Shayari

मेरे दोस्त इस दुनिया में,
कोई किसी का ख़ास नहीं होता,
लोग तब ही याद करते हैं,
जब उनका timepass नहीं होता|


आज समझ गया कोई किसी का सगा नहीं होता,
क्योकि आज तो उसने भी याद किया मुझे,
और कहती तुम्हारे बिना timespass नहीं होता|


जो हमारे लिए ख़ास थे,
उनके लिए हम आम थे,
जो हमारे लिए प्यार थे,
उनके लिए हम टाइमपास थे|


इश्क़ अँधा होता है ना,
इसलिए फरक नहीं समझ पाता है,
कौन टाइम पर पास आएगा,
और कौन टाइमपास कर जायेगा|

Fake Love Shayari

प्यार तो नहीं कहूँगी,
पर timepass बहुत बढ़िया किया,
तुमने मेरे साथ| 


जो एक बार हो उसे मोहब्बत कहते हैं,
और जो बार बार हो उसे टाइमपास| 


प्यार तो नहीं,
पर हाँ टाइमपास बहुत लोगो ने किया है मेरे साथ|


जनाब यहाँ किसी का भरोसा मत करना,
लोग प्यार बोलकर timepass कर जाते हैं|


जनाब यह दुनिया है,
यहाँ लोग दिल से ज्यादा दिमाग लगाते हैं|

Time Pass Love Shayari

प्यार में टाइम कब पास हो जाता है,
पता नहीं चलता,
पर प्यार में टाइमपास भी होता है,
आज पता चला|


आज हसलो जितना हसना है,
इसी टाइमपास का बदला,
में नहीं, समय देगा तुम्हे|


बहुत अच्छा टाइमपास किया,
जब चाहा याद किया,
जब चाहा प्यार किया,
और जब चाहा छोड़ दिया|


मुझे तो अब इंसानो और खेलो में कोई फरक नहीं समझ आता,
खेल में हम बेजान चीज़ो के साथ खेलते हैं,
और ज़िन्दगी में लोग हमारे साथ|


टाइमपास करके किसी से पीछा छुड़ाना आसान है,
लेकिन किसी से सच्चा प्यार करके धुर जाना मुश्किल|

Sad Time Pass Shayari

आप इन्हे भी पढ़ सकते हैं:

राहत इन्दोरी की शायरियों का पिटारा – Rahat Indori Shayari in Hindi

20+ आप भूल गए हमे शायरी – Bhul Gaye Shayari

अकेलापन पर 20 लाजवाब शायरियाँ – Akelapan Shayari in Hindi

हम उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारी टाईम पास प्यार पर शायरी – Timepass Shayari पसंद आई होगी, इन्हे व्हाट्सप्प और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|