Top 20+ Matlabi Log Par Status in Hindi

Matlabi Log Par Status in Hindi

Matlabi log par status in hindi : दोस्तों आज हमने 20+ मतलबी लोगो पर स्टेटस लिखे हैं| ज़िन्दगी के इस सफर में हमे कई सारे लोगो से भी टकराते हैं और कई मतलबी लोगो से भी, ऐसे ही कुछ लोगो पर आज हमे स्टेटस लिखे हैं|

Top 20+ Matlabi Log Par Status in Hindi

जो कहते थे हम साथ है हमेशा,
आज उन्होंने भी हाथ छोड़ दिया|
#मतलबी दुनिया

भाई अगर काम ही निकलना था तो पहले ही बोल देता,
हम ऐसे ही करदेते हैं, ये गिनहोनी हरकत करने की क्या जरुरत थी|

सबने बीएस इस्तेमाल किया है,
एक मेरी माँ ही है,
जिसने मुझे निस्वार्थ प्यार किया है|

काम की बात है नहीं,
खुद दोखा देके लोग,
व्हाट्सप्प पर मतलबी दोस्त के स्टेटस लगा रहे हैं|

जनाब दुनिया पर से तो भरोसा तब ही उठ गया था,
जब सबसे भरोसेमंद इंसान ने ही अपनी औकात दिखा दी थी|

ये प्यार व्यार के झोल झाल से धुर हु में,
सब मतलबी है सारे|

इस दुनिया में केवल 2 इंसान सच्चे होते हैं,
पहले पापा दूसरी मम्मी,
बाकी पूरी दुनिया मतलबी है|

मेने अपनी पूरी ज़िन्दगी बस मतलबी लोगो को खुश देखा है,
सोच रहा हूँ में भी मतलबी बन जाऊ|

जब तक काम था मेरा सम्मान था,
जब ख़तम हुआ काम,
तो सबने करदिया मुझे धुर से ही प्रणाम|

मतलबी इंसान के लिए कोइ रिश्ता मायने नहीं रखता है|

आज ज़िन्दगी में एक बात समझ ली है,
किसी पे इतना भी भरोसा नहीं करना,
की पूरी दुनिया ही दोगली लगने लगे|

जामने ने मतलब निकालने के अलावा कुछ नहीं सीखा है|

इस दुनिया की हकीकत है यह जनाब,
इस भोले चेहरे के पीछे पहनती है यह एक मतलब का नकाब|

मतलब की बात,
लोग है पास,
मतलब ख़तम दोस्ती ख़तम|

भाई इंसान हो या गिरगिट,
और कितने रंग बदलोगे|

जिन्हे माना था अपना,
उन्होंने ही तोडा मेरा सपना,
करे झूठे वादे,
निभाए जिनसे एक नहीं जाते| मतलबी साले!

ज़िन्दगी ने एक बात तो बहुत अच्छे से सिखादे,,
लोगो से काम से काम रखना चाहिए|

जब तक काम है हम उनके ख़ास है,
जिस दिन काम ख़तम दोस्ती ख़तम|

इतने लोगो न इस्तेमाल किया है,
अब तो लगता है,
अब तक तो मेरी,
इस्तेमाल होने में PHD हो गई है|

झूठे है सारे वादे,
जूठी है सारी कस्मे,
मतलबी है सारे|

यह भी पढ़े:

हमे उम्मीद है दोस्तों आपको हमारे top 20+ matlabi log par status in hindi पसंद आये होंगे| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|