सप्ताह के दिनों के नाम हिंदी में | Weekdays Name in Hindi and English

Week Day Name in Hindi

Week Day Name in Hindi आज हम आपको इस लेख में हफ्ते या सप्ताह में आने वाले सात दिनों के नाम हिंदी में बताएँगे| हम आपको बता दे एक साल में 365 या 366 दिन होते हैं जो 12 महीनो में बटे गए होते हैं (total number of days or months in a year), किसी महीने में 30, 31 तो किसी में 28, 29 दिन होते हैं |

हर महीने में 4 सप्ताह/ हफ्ते / week होते हैं (total number of weeks in a month), और हर सप्ताह में सात दिन होते हैं जिन्हे अलग-अलग नामो से जाना जाता हैं| हमारा लेख आगे पढ़े और जाने इन सात दिनों को हिंदी में (7 days name in hindi) और इंग्लिश में किस नाम से जाना जाता है|

सप्ताह में आने वाले 7 दिनों के नाम हिंदी एवं इंग्लिश में | Week Day Name in Hindi and english

Day Name in English उच्चारण Day Name in Hindi उच्चारण
Sunday संडे Raviwar रविवार
Monday मंडे Somvar सोमवार
Tuesday ट्यूसडे Mangalwar मंगलवार
Wednesday वेडनेसडे Budhwar बुधवार
Thursday थर्सडे Guruwar गुरुवार
Friday फ्राइडे Shukrawar शुक्रवार
Saturday सैटरडे Shaniwar शनिवार

सप्ताह के सात अलग-अलग दिनों में से कौन सा दिन कौन से  भगवान् का होता है?

  • रविवार का दिन सूर्य देव का होता है|
  • सोमवार का दिन शिव जी का होता है|
  • मंगलवार का दिन हनुमान जी का होता है|
  • बुधवार का दिन गणेश जी का होता है|
  • गुरुवार का दिन भगवान् विष्णु का होता है|
  • शुक्रवार का दिन दुर्गा माता का होता है|
  • शनिवार का दिन शनि देव महाराज का होता है|

हमने आपको इस लेख में सप्ताह के दिनों को हिंदी और इंग्लिश  में क्या कहते हैं, उनका हिंदी या इंग्लिश नाम क्या है, और उनका उच्चारण या Pronunciation कैसे करते हैं यह बताया है| आशा है आपको हमारा Weekdays Name in Hindi लेख पसंद आया होगा| 

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|