Women’s Day Poem in Hindi : दोस्तों आज हमने औरतो पर 5 सुन्दर कवितायें लिखी है| औरत एक समाज का गहना होती है जिसे हमे संभलकर रखना चाहिए और इनका किसी भी क्षेत्र में यदि अपमान हो रहा हो तो हमे साथ मिलके इसके खिलाफ ठोस से ठोस कदम उठाने चाहिए| आइये दोस्तों अब निचे दी गई स्त्रियों पर कविता को पढ़ते हैं|
औरतो पर 5 सुन्दर कवितायें – Womens Day Poem in Hindi
(1)
दिल को बहलाने का सामान,
खेलने वाला कोई उत्पाद नहीं है ये,
ममता की मूरत,
प्यार का स्तोत्र,
औरत जात है यह,
अपने के लिए करती बलिदान है यह,
सम्मान की हक़दार है यह,
दुसरो के बच्चो को भी अपनों की तरह रखती है यह,
भेद भाव से धुर एक माँ है यह,
अपना खाना अपने भाई कोई देने वाली,
बहन है यह,
सम्मान की हकदार,
औरत जात है यह|
(2)
जब जब जन्म लेती है बेटी,
खुशियो का गुलदसता साथ लाती है,
ईश्वर की सौगात होता है बेटी,
सुबह की निकली पहली किरण है बेटी,
तारो की मन भावनि शीतल छाया है बेटी,
आँगन में रहती छोटी सी चिड़िया है बेटी,
त्याग और समर्पण करना सिखाती है बेटी,
नए नए रिश्ते बनाती है बेटी,
जिस घर जाती है उजाला साथ लाती है बेटी,
बार बार याद आती है बेटी,
बेटी की कीमत तुम उनसे पूछो,
जिनके पास नहीं है बेटी|
(3)
किसने कहा औरत की पेट में,
कोई बात नहीं टिकती,
पूरी ज़िन्दगी बीत जाती है जनाब,
उस पर बीती बेरहमी बयां भी नहीं करती,
हसी ख़ुशी सिर्फ अपने परिवार का ध्यान रखती,
बच्चो की बात पति तक,
और पति की बात बच्चो तक भी नहीं पोहोचने देती है,
और दुनिया कहती यही,
यह तो औरत है,
इसके पेट में तो क्या ही बात टिकेगी|
(4)
औरत ही औरत को समझती है,
इसलिए अपने सारे दुःख साथ बाटा करती है,
दुनिया से अकेले लड़ती है,
कभी अपने बच्चो के लिए,
कभी अपने पति से के लिए,
और तो और कभी गेरो के लिए भी,
फिर भी इनके आदर सम्मान में रह जाती कमी है,
आखिर औरत क्यों तू इस समाज के लिए योद्धा बनी है,
जहाँ तेरा सम्मान नहीं,
जा लोगो के दिल में तेरा मान नहीं,
तू खुद पे ध्यान दे,
और आसमान में उड़ान ले,
फेल जा आकाश में,
और अपने सम्मान की उड़ान ले|
यह भी पढ़े:
हमे उम्मीद है दोस्तों आपको हमारी Womens Day Poem in Hindi पसंद आई होगी| इसे व्हाट्सप्प फेसबुक पर जरूर शेयर करे| धन्यवाद!