Anuswar Shabd

120+ अनुस्वार या बिंदु की मात्रा के शब्द – Anuswar Shabd

Anuswar Shabd हेल्लो दोस्तों आज हमने आप सभी के लिए 150 से ज्यादा अनुस्वार वाले शब्द को सम्मिलित कर एक सूचि तैयार की है, इस पोस्ट में हम अनुसार अर्थात बिंदु की मात्रा के शब्द कौन कौन से होते हैं पड़ेंगे और साथ ही हम ये भी पढ़ेंगे की अनुस्वार किसे कहते हैं और इसका कहा कहा प्रयोग किया जाता है| यह शब्द छोटे छोटे बच्च की कक्षा में पढाये जाते है, जिनसे उन्हें आगे चलकर वाक्य बनाने में आसानी रहती है और बच्चो के लिए इन शब्दों का ज्ञान होना अत्यंत जरुरी होता है|

अनुस्वार की परिभाषा –

  • जो शब्द स्वर के बाद लगकर एक नए शब्द का निर्माण करे उन्हें अनुस्वार कहा जाता है|
  • स्वर के बाद लगने वाले शब्द जो एक नए शब्द को जन्म दे, वह अनुस्वार शब्द कहलाते हैं|, इन्हे बिंदु वाले शब्द भी कहा जाता है, कयोकि इन शब्दों की मात्रा में ( ं ) होती है|

अनुस्वार का प्रयोग कहा किया जाता है?

इन शब्दों का प्रयोग ठीक स्वर के बाद किया जाता है|

यदि आप स्वर किसे कहते है नहीं जानते तो आप हमारा Swar Kise Kahate Hain पर लेख जरूर पढ़े|

120+ अनुस्वार या बिंदु की मात्रा के शब्द – Anuswar Shabd in Hindi

किंतुपोंगलनंदी
परंतुमृदंगबंदी
पलंगतंत्रफंदा
पतंगमंत्रफंडा
छलांगषड्यंत्रसंजय
हुड़दंगकंगनअंजलि
शंकचंदनअंकुश
नंगाअंडासंतोष
अंगारसंपनअंतिम
अंदरसांझअंश
संपूर्णअंदाजबंगला
शंकासिकंदरमंजुलिका
डंडाकलंदरबांग्लादेश
रंगजांबाज़हंस
पंगाखूंखारसंस्कृति
दंगासंस्कृतिभंगी
जिंदासंचालकपिंजरा
अंगूरअंधाश्रीखंड
संतअंधेरासंतान
अंगआंधीशांति
संतरासरपपंचसंजीवनी
मंगलसंकोचसंत
अंकसंरक्षकसौंनी
पंखामहंतीमनोरंजन
भांगमंत्रीरंजन
अंतिमकुंडलरंदीप
संबोधकुंदनगंगाधर
संयोगकुंन्तीगंगोत्री
संन्यासअंनगंगा
पंक्तिप्रसंनबिंदु
सुंदरपंडितकंगी
बांधपूंजीकंधा
घंटामुंगकुंतल
अंशमुंडनक्रांति
पंजाबसूर्यमंडलकंश
पंजाबीपंचमवंश
पुंनिपंगासंबोध
कुंजीगंजाकुंडल
घंटीगंगासंस्कृत

यह भी जरूर पढ़े:

हमे पूरी उम्मीद है दोस्तों आपके लिए हमारा अनुस्वार की मात्रा के शब्द – Anuswar Shabd पर लेख सहायक मंद रहा होगा| और अब आप इसके बारे अच्छे से समझ गए होंगे/, हमारा लेख अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें| ध्न्यवाद!

Hindipool

Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|

View all posts by Hindipool →

Leave a Reply

Your email address will not be published.