Girls Attitude Status in Hindi

Best Trending Girls Attitude Status in Hindi (2021)

Girls Attitude Status in Hindi : इस पोस्ट में हमने stylish लड़कियों के लिए 20+ trending ऐटिटूड गर्ल्स स्टेटस लिखे हैं|

Best Trending Girls Attitude Status in Hindi (2021)

(1)

हम तो इतने #hot है की,
फ़ोन को भी छूलें तो,
फ़ोन गरम हो जाए|

(2)

मेरे साथ रहना है तो,
मुझे सहना सीख,
वरना छोटू औकात में रहना सीख|

(3)

मेरे बारे में इतना मत सोचो,
में सपनो में आती हूँ,
तुम जैसो की औकात में नहीं|

(4)

जिंदगी खूबसूरत है,
और में भी|

(5)

लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं,
वक्त मिला तो सोचेंगे|

(6)

दिखती हूँ #cute,
रहती हूँ #mute,
फिर भी लोग बोलते,
you have so much attitude!

(7)

अदा तो अपनी #fullकातिल है,
और ऐटिटूड में तो degree हासिल की है|

(8)

तू तारीफ करेगा,
और में पट जाउंगी,
बेटा #bikelover हूँ,
side से कट मार के निकल जाऊंगा|

(9)

लोगो की हमसे जलती है,
क्योकि हमारी smile से दुनिया चलती है|

(10)

luck तो हर किसी के पास होता है,
पर मुझे पटाने के लिए,
luck नहीं गुड़ लक चाहिए|

(11)

यह तमीज कौन है?
सब मुझे उससे बात करने को कह रहे हैं|

(12)

बातो को मेरी तुम भुला ना सकोगे,
लड़की में वैसे तो हूँ बिंदास पर तुम पटा ना सकोगे|

(13)

जितना तुम एक महीने में उड़ाते होना,
उतने का तो मेरे कुत्ते एक महीने में खाना खाते हैं|

(14)

पैदा तो में शरीफ हुयी थी,
फिर भगवान ने मुझे मेरी best friend से मिला दिया|

(15)

लड़का तमीज़ वाला होना चाहिए,
बद्तमीज़ तो में भी हूँ|

(16)

तेरे ego की 2 दिन की कहानी है,
पर हमारी अकड़ खानदानी है|

(17)

इतने बुरे भी नहीं हैं हम,
जितने हमारे पीट पीछे कुत्ते भोकते हैं|

(18)

हमे तो अपनी औकात अच्छे से याद है,
कहो तो तुम्हारी याद दिला दे|

(19)

जब तक तुम अच्छे हो,
हम अच्छे हैं,
जिस दिन तुमने बदतमीज़ी करि,
उस दिन मेरा वो रूप देखोगे जो तुमने सपनो में भी नहीं सोचा होगा|

(20)

ज़िन्दगी #rude है,
फिर भीं हम #cool है|

(21)

में तेरे सपनो में आ जाऊँ,
वो ही बड़ी बात है,
तू कहा ज़िन्दगी में आने की बाते करता है|

हम उम्मीद करते हैं आपको हमारे Girls Attitude Status in Hindi पसंद आये होंगे| इन्हे आप अपने व्हाट्सप्प और फेसबुक पर शेयर करना ना भूलें| धन्यवाद!

Hindipool

Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|

View all posts by Hindipool →

Leave a Reply

Your email address will not be published.