Indian Army Shayari

50+ बेस्ट देश के “वीर” जवानो पर Indian Army Shayari

नमस्कार, भाइयो आज हम आपके लिए hindipool पर हमारे भारत के जवानो पर कुछ रोचक शायरिया लाये है। आप सभी को पता है की हर देश की एक सेना होती है जिस पर हम सभी को गर्व होता है क्योकि वे सेना हमारे देश की और हमारी रक्षा करती है ताकि कोई बहारी देश हमारे देश पर आक्रमण करे तो हम उसका मुहतोड़ जवाब दे सके। वैसे ही हमारे देश की Indian army है, जिस पर आज हमको ही नहीं पुरे देश को गर्व है। भारतीय जवानो के लिए आज हम आपके लिए हमारी पोस्ट “Indian army shayari” में हमारे वीर जवानो के लिए कुछ जोशीली शायरियां लाये है| हम आशा करते है की आपको हमारी शायरियां पसंद आएगी।

Desh Bhakti Indian Army Shayari for Soldiers – भारतीय जवानो पर शायरिया

Desh Bhakti Shayari on Indian Army for Soldiers - भारतीय जवानो पर शायरिया
Desh Bhakti Shayari on Indian Army for Soldiers – भारतीय जवानो पर शायरिया

Hindi Shayari on Indian Army

जमीं की तो छोड़ो अगर,

किसी ने हुन्दुस्तान और

इस के आसमान की तरफ

आँख उठा कर भी देखी, तो

कसम खुदा की बता दूंगा, की

इंडियन आर्मी क्या चीज है।


हम फौजी है यारा हमको,

किसी लड़की या किसी

महोब्बत की चाहत नहीं,

मेरा मुल्क मेरा तिरंगा ही

मेरा सब कुछ है।


पगली तू जान की बात,

करती है तेरे लिए तो में

अपना एक बाल भी ना

तोडू,है अगर बात मेरे

तिरंगे और देश पर आई,

तो जान भी लुटा दूंगा।


मुझमे किसी चीज की,

बुरी आदत नहीं है सिवाए,

एक के की में अपने वतन,

का दीवाना हूँ एक दिन ये,

तिरंगा जरूर लहराऊंगा।


फोजियो की जिंदगी कुछ,

ख़ास नहीं होती, हमारी ज़िंदगी,

में ना कोई रानी है न कोई पारी,

हम तो अपनी माँ के दीवाने है।


Hindi Shayari on Indian Army
Hindi Shayari on Indian Army

यारा अगर जयपुर में गर्मी,

और बम्बई में सर्दी नहीं होती,

तो हम भी हर त्यौहार अपनों

के साथ बनाते अगर जिस्म पर,

ये वर्दी नहीं होती।


Indian army का नाम सुनते,

ही पडोसी देश काँप जाते है,

तो ज़रा सोचो हमारे जवानो के

बाजुओं में कितना दम होगा।


 भारतीय सेना के जवान ने,

बरसो से वो करते आये जो,

विरोधी देश कभी कर ना पाए,

इसलिए इमरे जवानो से सामने,

वाले की रुहु काँप उठती है।


पगली में तेरे चक्क्र में अपने,

बचपन के सपनो को नहीं तोडना

चाहता तू तो आज आई है लेकिन,

इंडियन आर्मी का सपना मेरे साथ

बचपन से है।



Latest Indian Army Shayari in Hindi With Image

भारत का हर नागरिक शान,

से जी सके इसलिए वो आज,

हमारे लिए अपने परिवार को

छोड़कर बॉर्डर पर है।


ये इंडियन आर्मी है भाई,

ये वहा भी कदम रखेगी,

जहाँ तेरी बरसो से दुश्मनी,

है और घर में घुस कर मारेगी।


पगली तू जा तेरा तो मेरा,

साथ अब अगले जन्म में होगा,

क्योकि इस जन्म में तो मेने,

अपने देश को गले लगा लिया।


इस दुनिया में जब तक,

सूरज चाँद है तब तक में,

अपने देश के लिए जन्म पर,

जन्म लेता रहूंगा।


हम भारतीय अपने आगे न जाने,

कितने जवानो को रोज शहीद

होते देखते है, बस यही बलिदान,

हमको एक जवान बनाता है।


Latest Indian Army Shayari in Hindi With Image
Latest Indian Army Shayari in Hindi With Image

जिस सपने को मेने हमेशा,

से देखा शायद वो लम्हा,

आगया है माँ देख तेरा बेटा,

एक जवान बन के आगया।


मुझे नहीं पता में कभी फौज में,

जा भो पाउँगा या नहीं लेकिन आज,

में सलाम करता हूँ उन जवानो के

बलिदान को उन्होके उस बहते लहू,

को जो आज इंडियन आर्मी की रगो,

में दौड़ रहा है।


में कभी भी अपनी माँ का,

कर्ज नहीं चुका सकता क्योकि,

धरती माँ के लिए मेरा लहू जितनी,

बार बहे वो भी कम है।


वो लड़के ही होते है पगली,

जो अपनी माँ को छोडकर,

धरती माँ के पास चले जाते

है भला हर किसी में इतना,

साहस कहाँ।


लोगो का तो पता नहीं की,

वो इंडियन आर्मी के लिए,

क्या सोचते है लेकिन जिस

दिन मुझे मौका मिला मेरा,

सर भारत माता के कदमो,

में होगा।



 Desh Bhakti Shayari on Indian Army

देश में हर फौजी की माँ,

धन्य है जिसने ऐसे वीर

जवान को जन्म दिया,

उसके शहीद होने पर

माँ को गर्व होता है।  


फौजी वो है जो अपनी,

जवानी की परवह किये,

बिना छोटी सी ही उम्र में,

देश पर मर मिटने को तैयार,

होजाते है।


मेरा देश और मेरा रिश्ता,

कुछ अलग तरह का है,

चोट मेरे देश को लगती है,

और दर्द मुझे होता है जय हिन्द।


फौजी के आलावा उसकी माँ,

भी सम्मान की हकदार है क्योकि,

ऐसी माँ भौत कम होती है जो ऐसे,

वीर सपूतो को जन्म देती है।


पगली तू पड़ी रह प्यार महोब्बत,

में मेरा नाम तो अब मेने अपने

वतन के साथ जुड़ चुका है।


 Desh Bhakti Shayari on Indian Army
Desh Bhakti Shayari on Indian Army

हमने ऐसे कई वीर जवान,

देखे जो शादी के अगले दिन,

ही देश के लिए शहीद हो गए

वो है एक वीर जवान।


बिचारा दूध और पनीर की बात,

करता है अबे सुन अगर भारत की,

तरफ नजर भी उठाई न तो लाहौर,

भी छीन लेंगे।


जिंदगी कुछ इस मोड़ पर,

आ चुकी है की माँ और वतन,

में से मेने वतन को चुना माँ को,

नहीं क्योकि मेरा वतन है तो मेरी,

माँ है मेरा देश है।


मेरी जिंदगी में मेने एक,

ही सपना देखा है की

जिस दिन में मरू मेरा,

तिरंगा मेरे साथ हो।


 पगली फौजी हूँ पता भी नहीं,

चलेगा कब जान निकल ली

मेरे दिल में कुछ नहीं क्योकि

यहाँ सिर्फ तुझे भारत माँ के,

लिए प्यार ही मिलेगा।



देश के जवानो पर जोश भरी शायरी

मुझे फरक नहीं पड़ता की,

बात क्या है लेकिन बात अगर,

मेरे हिंदुस्तान की आई तो में

जान की भी बाजी लगा दूंगा।


भारत आजाद हुआ क्योकि,

इस धरती पर ऐसे जवान है

जो अपना सर कटा लेंगे,

लेकिन कभी झुकेंगे नहीं।


यारा में सरहद पर सामने,

वाले विरोधी फौजी का लहू

बहा सकता हूँ क्योकि इसी

में एक फौजी होने का मजा है।


मेरी महोब्बत को जाहिर,

करने का अगर एक मौका

मुझे मेरा वतन दे तो कसम,

की दुश्मन के छक्के छुड़ा दू।


लड़किया तो सिर्फ एक घर,

छोड़कर दूसरे घर जाती है

लेकिन जब लड़के घर छोड़ते

है तो वो भारत माता की गोद,

में जाते है जो फौजी कहलाते है।


देश के जवानो पर जोश भरी शायरी
देश के जवानो पर जोश भरी शायरी

पगली तू तो गुलाब देकर,

अपनी महोब्बत जताती है,

लेकिन हम फौजी है हम

अपनी जान देकर अपने

देश को बचाते है।


मेरा मुल्क मेरा तन मेरा,

ये वतन शान्ति को उन्नति,

का प्यार का चमन जिसके,

जिए जान भी हाजिर ऐसा है

मेरा वतन।


में सम्मान करता हूँ उस हर,

एक बन्दे का जो आर्मी के लिए

जी जान से तयारी कर रहा है,

क्योकि जिगर चाहिए इस के लिए।


जानेमन तेरी यादो ने मुझे,

यहां भी परेशान कर रखा

है लेकिन मेरी भारत माता,

की ममता से ज्यादा नहीं।


भगवान् के लिए सभी इंसान एक,

सामान होते है छाए फिर वो आतकवादी,

हो या देश द्रोही उसकी मुलाक़ात भगवान्,

से कराना हमारे ऊपर है।



 इन्हे भी जरूर पढ़े:

देश प्रेम पर निबंध – Essay on Desh Prem in Hindi

देशभक्ति पर 8 जोशीली Patriotic Poems in Hindi

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारी पोस्ट “Indian Army Shayari पढ़कर मजा आया होगा क्योकि आज हम सभी कहि न कहि ये चाहते है की हमको भी देश के लिए कुछ करने का मौका मिले। अगर आप भी भारतीय सेना को पसंद करते हैं और देश के लिए कुछ कर गुजरने का जोश आपके अंदर है तो आप ये पोस्ट अपने सभी भाइयो, और अपने दोस्तों या कोई ऐसा जवान जो इंडियन आर्मी की तैयारी कर रहा है, इन सभी के साथ आप ये पोस्ट शेयर करना ना भूले| धन्यवाद।

Hindipool

Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|

View all posts by Hindipool →

Leave a Reply

Your email address will not be published.