Republic Day Shayari in Hindi

20+ Republic Day Shayari in Hindi – 26 जनवरी पर शायरियाँ (2022)

Republic Day Shayari in Hindi : नमस्कार दोस्तों आपका HINDIPOOL पर एक बार फिर से स्वागत है| मेरी तरफ से आपको गणतन्त्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं|

26 जनवरी (26 January) एक बहुत लोकप्रिय दिन हैं जिनका सभी देश भक्तो को बेसब्री से इंतज़ार रहता है| इस दिन हम हमारे दिल में जो देश के प्रति जो प्यार है उसे दिखते हैं| 

गणतन्त्र दिवस के शुभ दिन पर सभी लोग, देश के प्रति अपना प्यार दिखते हुए एक दूसरे को गणतन्त्र दिवस पर शायरी, Kavita on Republic Day in Hind, Slogans On 26 January in Hindi, Hindi Essay On Republic Day आदि शेयर करके गणतंत्र दिवस की बधाइयां देते हैं|

26 जनवरी 1950 के दिन हमारे देश में सविधान (Constitution) लागू हुआ था| इस सविधान के चलते ही हमारे देश में सबको एक समान समानता मिलती हैं| 26 जनवरी 2021 को हमारा 73वा गणतन्त्र दिवस है | 

20+ Republic Day Shayari in Hindi – 26 जनवरी पर शायरियाँ (2022)

(1)

ना पूछो जमाने से की
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी सी है
की सब हम हिंदुस्तानी हैं |
“जय हिन्द जय भारत”

(2)

ग़म नहीं अगर सरहद पर में दफ़न हो जाऊँ….
शर्त सिर्फ इतनी है,
तिरंगे में लिपटा कफन हो जाऊं !!

(3)

खून की सियाही और त्याग की धार से लिखा है ये सविधान,
बनकर इसके रखवाले तुम, बढ़ाओ देश की शान|
जय हिन्द !

(4)

       सुर संगम संगीत के साथ धुन और तान मुबारक ह,
ओ मेरे प्यारे मित्रों तुम्हे हिंदुस्तान मुबारक हो|
जय हिन्द जय भारत !!

(5)

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं |
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का हैं|
जय हिन्द !!

(6)

नस्लों में मोहब्बत भर दी है मुल्क की मैंने,
मेरे बचे जन्नत को भी हिंदुस्तान कहते हैं | 

(7)

फ़ना होने की इज़ाज़त ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब बताने से बया की नहीं जाती|

(8)

रौशनी होगी चिरागो को जलाये रखना,
लुह देकर जिसकी हिफाजत की शहीदों ने,
उस तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना| 

(9)

छू लू इस मिटटी को और चमन हो जाऊ,
ये भारत माँ की मिटटी है… इसके आगे नमन हो जाऊ|

(10)

दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊचा रखना इसका
जब तक तुम मे जान हैं | 

(11)

इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियो 73 वा गणतंत्र दिवस आया है| 

(12)

खून से खेलने को है तैयार,
अगर वतन है खतरे में,
तो मर मिटने के लिए भी है,
हम भारत वासी तैयार|

तो दोस्तों ये थी कुछ गणतन्त्र दिवस पर कुछ लोकप्रिय शायरियाँ| हम उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारी Republic Day Shayari in Hindi पसंद आयी होगी, इन्हे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें| धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published.