Spices Name in Hindi

सभी मसालों के नाम – All Spices Name in Hindi and English

Indian Spices Name in Hindi : दोस्तों आज हमने भारतीय मसालो के नाम लिखे है| भारत मसालो का पुरे विश्व में सबसे अहम स्तोत्र है, हिंदुस्तान 50 से ज्यादा देश जैसे अमेरिका, जापान ऑस्ट्रेलिया आदि देशो में मसालो का सप्लाई (export) करता है| भारतीय मसाले अपने लाजवाब स्वाद के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है| इनका सब्जी आदि चीज़ो में इस्तेमाल करने से खाने के स्वाद में चार चाँद लग जाते हैं| भारत के हर घर में एक अलग से मसाले दानी बनाई जाती है. जिसमे सभी मसाले एक साथ रखे जाते हैं|

सभी मसालों के नाम – All Spices Name in Hindi and English

Spices Name in Englishइंडियन मसालो के हिंदी में नाम
Cloveलौंग
Corriander Powderधनिया पाउडर
Cinnamon Stickदालचीनी
Curry Leavesकरी पत्ते
Dry Fenugreek Leavesमेथी की सूखी पत्तियां
Dry Mango Powderसूखा आम पाउडर
Fennel Seedsसौंफ के बीज
Flaxseedसन का बीज
Garlic Powderलहसुन पाउडर
Long Pepperलंबी काली मिर्च
Mustard Oilसर्सो टेल
Nigella Seedsनिगेल्ला बीज
Onion Powderप्याज पाउडर
Poppy Seedsअफीम के बीज
Red Chilli Powderलाल मिर्च पाउडर
Red Chilliलाल मिर्च
Saffronकेसर
Rock Saltसेंधा नमक
Saltनमक
Tamarindइमली
Tea Leafचाय पत्ती
Turmeric Powderहल्दी पाउडर
Black Pepperकाली मिर्च
Garlicलहसुन
Basil Leavesतुलसी के पत्ते
Black Sesame Seedsकाले तिल के बीज
Dry Cocunut Powderसूखा नारियल पाउडर
Dry Gingerसूखी अदरक
Dry Pomegranate Seedsसूखे अनार के बीज
Mustard Seedsसरसों के बीज
Schezwan Pepperशेज़वान काली मिर्च
White Pepperसफ़ेद मिर्च
Fragnant Pepperसुगंधित मिर्च
Rose Waterगुलाब जल
Saffron Strandsकेसर स्ट्रैंड्स
Baking Sodaपाक सोडा
Yeastख़मीर
Celery Saltसेलेरी लवण
Garlic Saltलहसुन नमक
Ginger Powderअदरक पाउडर
Screw Pine Essenceपेंच पाइन सार
Star Aniseचक्र फूल
हम आपको Indian Spices की एक और खासियत बता दे जो आप शायद नहीं जानते होंगे| भारतीय मसलो का प्रयोग आयुर्वेदिक औषदि की तरह भी किया जाता है, जी हाँ आपने सही सुना इनको इस्तेमाल कई सारे रोगो को सही करने में साथ साथ शरीर में हो रही परेशानिया जैसे – दर्द आदि में भी यह काम आता है|
यह भी पढ़े – 
हमें उम्मीद है दोस्तों आपके लिए हमारा लेख सहायक मंद रहा होगा और अब आप सभी, Spices Name in Hindi जान चुके होंगे| 

Hindipool

Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|

View all posts by Hindipool →

Leave a Reply

Your email address will not be published.