Artificial Intelligence (AI) क्या है, इसका महत्व, और यह कैसे काम करता है

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में कुछ आवश्यक बातें बताने की कोशिश करेंगे| हम बताये की Artificial Intelligence (AI) क्या हैं जैसा कि आप सभी जानते हैं| कि Artificial Intelligence (AI) 21वीं सदी का एक बहुत ही महत्वपूर्ण कला या हुनर है| आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को इस तरीके से भी समझ सकते हैं कि यह एक Intelligence है जो कि कंप्यूटर के माध्यम से किसी भी मशीन में डाली जा सकती है|

इंसान के अंदर जो इंटेलिजेंस है वह 21वीं सदी तक भी एक करिश्मा है| जिसे कोई भी साइंटिस्ट आज तक ठीक तरीके से या 100% फिगर आउट नहीं कर पाया है| लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वह है जिसे कि आप किसी भी मशीन में डालकर उस मशीन को इंसान की तरह सोचने पर जवाब देने में काम करने पर या किसी चीज को भी करने में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है|

Artificial Intelligence In Hindi एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है और इसके ऊपर बहुत सारे लोग अलग-अलग प्रकार से सर्च करते हैं और जानना चाहते हैं कि AI क्या है, आज हम आपको “Artificial Intelligence Kya Hai” बताने की इस ब्लॉग के माध्यम से पूरी पूरी कोशिश करेंगे|

जैसा कि हमने पहले भी कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऐसा अविष्कार है| जो मशीन को इंसान की तरह सोचने की Capability प्रदान करता है| आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज के इस दौर में कहीं सारे फील्ड में या Sector में इस्तेमाल किया जा रहा है, चाहे वह एजुकेशन हो, या मेडिकल हो, या टूरिज्म हो या फिर हो सेल्फ ड्रिवन कार्स

Artificial Intelligence (AI) क्या है

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सबसे बड़ा एग्जांपल जो एक कंपनी है उसका नाम है TESLA, इस कंपनी ने हाल ही में एक ऐसी कार लांच की है जो एक सेल्फ ड्राइविंग कार है, जिसमें किसी भी इंसान की जरूरत नहीं है| वह खुद अपने आप इंटेलिजेंट है और खुद अपने आप को रोड पर चलाने में सक्षम है|

इसी को हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहते हैं कि हम इतने सॉफ्टवेयर, इतनी कोडिंग किसी एक मशीन में डाल दें कि वह मशीन अपने आप इंसानी तौर-तरीकों से Decision लेने मैं सक्षम हो जाए|

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वैसे तो एक विशालकाय Field of Study है पर अगर इसको कुछ शब्दों में समझाने की कोशिश करें तो यह इतना ही होगा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक बहुत सारे सॉफ्टवेयर और कोडिंग का समूह है जिसकी मदद से हम किसी भी मशीन को इंसान की तरह रिएक्ट और रिस्पांस करने के लिए ट्रेन कर सकते हैं|

APPLICATIONS OF AI

तो अब हम समझेंगे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग किन-किन महत्वपूर्ण Sector में किया जाता है|

AI CHAT BOT

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक सबसे शुरुआती और आसानी से समझ जाने वाला एग्जांपल है, चैट बोट (Chatbot)

चैट बोट एक ऐसा एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर है, जिसे हम सभी ने किसी न किसी रूप में देखा होगा या फिर किसी बैंक की वेबसाइट पर और नहीं तो किसी ना किसी वेबसाइट पर देखा होगा|

हम सभी ने Swiggy App में इसका प्रयोग तो जरूर किया होगा जब कभी हमारा खाना लेट हो जाता है या फिर कुछ भी गड़बड़ होती है तो हम स्विग्गी की हेल्प सेक्शन में जाते हैं जहां की एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोबोट हमसे बात करता है और हमें जवाब देता है| वहां कोई इंसान नहीं होता, वह एक प्रोग्राम ही है जो हमें बताता है कि खाना इस वजह से लेट हुआ है या फिर हम इस प्रकार से आपकी सहायता कर पाएंगे या नहीं|

नीचे दिए पिक्चर में आपको चैट बोट कन्वर्सेशन का एक एग्जांपल मिलेगा

ai in chatbot
AI In Chatbot

AI in Healthcare

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दूसरी महत्वपूर्ण एप्लीकेशन है Healthcare Industry में

आज के इस आधुनिक दौर में जहां कि इंसान रोज की भागदौड़ में इतना व्यस्त हो चुका है कि उसे खुद के लिए समय नहीं मिलता| वहां पर योगा और प्राणायाम एक बहुत ही महत्वपूर्ण रोल प्ले करते हैं|

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मेंटल हेल्थ के सेक्टर में बहुत ही कारगर साबित हो रहा है और बहुत अच्छा काम कर रहा है| बहुत सारी ऐसी Application हैं जैसे कि बाईसा रिप्लिका माइंडफुल जो कि आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से मेडिटेशन योगा करने में मदद करते हैं और ना सिर्फ आपको मेडिटेशन करवाते हैं बल्कि आपसे बात करने में भी सक्षम है और यह एप्लीकेशन उन लोगों के लिए बहुत ही बेहतरीन साबित होती है जो कि अकेला और डिप्रेस्ड महसूस करते हैं|

AI in Entertainment

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन एंटरटेनमेंट

हम सभी ने Alexa, Siri और Google Assistant का नाम तो सुना ही होगा| यह सब भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ही परिणाम है|

यह सारे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर बेस रोबोट आपकी हर Query का Answer देने में सक्षम है| और आज टेलीविजन, रेडियो, ब्लूटूथ स्पीकर, होम स्टेशन, असिस्टेंट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोबोट के साथ आते हैं|

आपको बस इतना ही कहना है कि “Alexa Play This Song” और Alexa आपका गाना अपने स्पीकर में चला देगा यही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बहुत महत्वपूर्ण परिणाम है|

Future of AI

फ्यूचर ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

यह लेख लिखने का सिर्फ एक ही कारण है कि मैं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को आसान शब्दों में अपने रीडर्स को समझा सकूं और यही कारण है कि मैं बहुत ही कम शब्दों का इस्तेमाल करके और आसान भाषा का इस्तेमाल करके लिख रहा हूं|

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की एप्लीकेशन में मैंने वही बिंदु डिस्कस किए हैं जो हमने किसी न किसी तरीके से एक्सपीरियंस किए होंगे|

और इस बिंदु में जोकि कहता है फ्यूचर ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में हम देखेंगे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को आगे 10 साल या 20 साल बाद किस तरीके से यूज़ किया जाएगा और इसका लाभ उठाया जाएगा|

Autonomous transport

ऑटोनॉमस या सेल्फ ड्रिवन व्हीकल पूरी तरीके से फिजिकल ट्रांसपोर्टेशन आफ गुड्स को बदल कर रख देंगे|

नाही इस तरीके से Cost of Transportation घटेगी बल्कि गलतियां होने के चांसेस भी बहुत घट जाएंगे जिसकी मदद से इसका सीधा फायदा एंड कंजूमर को होगा|

AI in Healthcare

आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग हेल्थकेयर सेक्टर में काफी शुरुआती लेवल पर है पर यदि एक्सपर्ट्स की माने तो Virtual Nurse Assistant, Virtual Diagnosis और Big Data की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेस को पूर्ण इलाज करने में भी उपयोग किया जा सकेगा|

AI in Education

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से Education को भी काफी बढ़ोतरी मिलेगी| आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जनरलाइज करने की बजाय उसे हर एक विद्यार्थी के लिए एक Individual experience बनाने में मदद कर सकता है

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यह देख पाएगा कि स्टूडेंट की कितनी क्षमता है| क्या उसकी रुचि है और उसी हिसाब से अपने कंटेंट को रियल टाइम बदलकर उसे प्रस्तुत कर पाएगा और इसी तरीके से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एजुकेशन एक्सपीरियंस को एक बेहतर जर्नी बना पाएगा|

AI in Media

आज के युग में टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया इतना बढ़ चुका है| कि फेक न्यूज़ एक Wild Fire कि तरह Spread होती हैं और इसे रोकना हर Country की सरकार की और Technocrats की प्रायरिटी बन चुकी है|

आने वाले कुछ समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संचालित प्रोग्राम अफवाहों और गलत न्यूज़ को Indentify करने में सक्षम होंगे जिससे कि बहुत सारे दंगे फसाद लड़ाइयां को रोका जा सकेगा|

AI in Customer Service

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि Retail Industry में Customer Service और Satisfication का बहुत महत्वपूर्ण Role है|

चाहे एक कंपनी सामान बेचती हो या फिर सर्विसेस प्रदान करती हो सभी सेक्टर में कस्टमर सेटिस्फेक्शन और सर्विस बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट है|

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बहुत ही जल्द कस्टमर को सूचित करने में Happy Birthday Wish करने में Happy anniversary wish करने, किसी भी इंसानी इंटरवेंशन की जरूरत नहीं पड़ेगी| चाहे कस्टमर से कोई इंफॉर्मेशन पूछनी हो या फिर उन्हें कोई इंफॉर्मेशन देनी हो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोबोट यह काम बखूबी निभा सकेंगे| जिसकी मदद से अनलिमिटेड कस्टमर्स को खुश रखा जा सकेगा|

यह भी पढ़े :

आशा करता हूं कि आपको हमारा यह लेख “What is Artificial Intelligence (AI) In Hindi” अच्छा लगा होगा बहुत जल्द में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फायदे और नुकसान पर भी एक लेख लिखूंगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published.