Birds Name in Hindi

दुनिया के सभी पक्षियों के नाम – Birds Name in Hindi

Birds Name in Hindi : दोस्तों क्या आप जानते हैं इस दुनिया में 9000 से 10000 के बिच विभिन्न प्रकार के पक्षी पाए जाते हैं| परन्तु यदि हम आपसे अभी पक्षियों के नाम बताने को कहे तो आप मुश्किल से कुछ ही के नाम बता पाएंगे, और इसीलिए आज हमने इस लेख में दुनिया के सभी पक्षियों के नामो की सूचि बनाकर आप सभी के समक्ष प्रस्तुत की है| इस सूचि में हमने आम तौर पर पाए जाने वाले पंछियो के नामो से लेकर आसानी से ना दिखने वाले पंछियो तक सभी के नाम जोड़ने की कोशिश की है|

आगे पढ़ने से पहले में आपसे एक दरख्वास्त करना चाहूंगा, पक्षियों के साथ बहुत अन्याय हो रहा है, कई क्षेत्रों में इन्हे पका कर लोग खा रहे हैं, तो कई बार यह पतंग के मांझे की डोर में आकर कटके मर जाते हैं| पक्षियों को बचाने की जागरूरता फैलाने के लिए हमने पक्षीयो पर 5 बेहतरीन कवितायें भी लिखी है, आप उन्हें पड़ना और साथ ही सोशल मीडिया पर शेयर करके पक्षियों को बचाने की जागरूरता फैलाने ना भूले|

दुनिया के सभी पक्षियों के नाम – Birds Name in Hindi

Birds Name in EnglishBirds Name in Hindi
Sparrowगौरया
Owlउल्लू
Cockमुर्गा
Pigeonकबूतर
Kingfisherराम चिरैया
Parrotतोता
Crowकौआ
Eagleचील
Vultureगिद्ध
Craneसारस
Cuckooकोयल
Henमुर्गी
Kiteचील
Ostrichसुतुर्मुर्ग
Peacockमोर
Swamहंस
Pheasantतीतर
Ravenरेवन
Falconबांज
Batचमकादड़
Doveकपोतक
Nightingaleबुलबुल
Flamingoराजहंस
Hoopoeहुदहुद
Woodpeckerकंठफोड़वा
Hornbillधनेश पक्षी
Mynahमैना

हम उम्मीद करते हैं दोस्तों अब आप दुनिया के सभी पक्षियों के नाम – Birds Name in Hindi जान गए होंगे| यदि आप किसी और पक्षी का नाम भी जानते हैं तो उसे हमारे साथ जरूर शेयर करें हम उसे हमारे लेख में जरूर शामिल करेंगे| धन्यवाद!

Hindipool

Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|

View all posts by Hindipool →

Leave a Reply

Your email address will not be published.