Ghar Ka Paryayvachi Shabd

Ghar Ka Paryayvachi Shabd | Synonyms of Home (घर) in Hindi

Ghar Ka Paryayvachi Shabd: हेलो प्यारे बच्चों कैसे हो, आज हम इस लेख में आपको घर के पर्यायवाची शब्द बताएँगे| Synonyms of Home अक्सर स्कूलों में पूछे जाते हैं | इन पर्यायवाची शब्दों का अर्थ थोड़ा सा अलग हो सकता है| 

घर के पर्यायवाची शब्द | Synonyms of Home (घर)

घर के कई सारे पर्यायवाची शब्द होते हैं| अब ज्यादा समय ना बर्बाद करते हुए आपको घर के सारे synonyms (Ghar Ka Paryayvachi Shabd) बताते हैं| निचे वाक्य की मदद से घर के सारे पर्यायवाची समझाएं गए हैं, ताकि आप इनको अच्छे से समझ सके| 

घर – भवन, सदन, धाम, निकेतन, आवास, गृह, निलय, वास-स्थान

ऊपर दिए गए पर्यायवाची शब्दों को वाक्य की मदद से समझे:

  • भवन: यह कितना विशाल भवन है| 
  • धाम:  यह भगवान शिव का धाम है| 
  • गृह:  कल हुमारे घर का गृह प्रवेश है| 
  • आवास: जंगल, जंगली जानवरो को आवास प्रधान करता हे| 

उम्मीद है बच्चों आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा, अपने दोस्तों के साथ हमारा आर्टिकल शेयर करके उन्हें भी Ghar Ka Paryayvachi Shabd ढूंढ़ने में मदद करे|

परीक्षा में पूछे जाने वाले अन्य पर्यायवाची शब्द:

Hindipool

Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|

View all posts by Hindipool →

Leave a Reply

Your email address will not be published.