Interview Questions in Hindi

जॉब इंटरव्यू में अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल – Interview Questions in Hindi

Interview Questions in Hindi दोस्तों आज हमने इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल लिखे हैं और हमने साथ ही यह भी लिखा है आपको उनका किस प्रकार जवाब करना है| यदि आपने किसी बड़ी कंपनी के काम किया यही तो आप इंटरव्यू शब्द बखूबी वाकिफ होंगे|  परन्तु यदि ये आपका पहला टाइम है तो हम आपको बतादे नौकरी मिलने से पहले हर एक कार्यकर्मी का इंटरव्यू देना पड़ता है, जिसमे उससे तरह तरह के सवाल पूछे जाते हैं, इन सवालों में आपका confidence level, आपकी कमजोरिया, आपक ताकते, आप कमपनी के लिए कैसे एक महत्वपूर्ण asset साभित हो सकते देखा जाता है, और आपको गहराई से परखा जाता है आप किस किसम के इंसान हो|

7+ Job Interview Questions in Hindi-इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्न   

प्रश्न 1 – अपने बारे में बताओ? – Tell me something about yourself
इस प्रकार उत्तर करें – जब भी आपसे यह सवाल पूछा जाए आपको हमेशा आत्मविश्वास के साथ इसका जवाब देते हुए अपना नाम, आप कहा से आये हैं, अपने परिवार के बारे में बताये और फिर आप जिस चीज़ की नौकरी पाना चाहते हैं उसमे आपकी क्या skills है और अभी तक आपने अपनी field में क्या क्या हासिल किया है बताना है|

प्रश्न 2 – आपकी क्या skils हैं अर्थात आपकी ताकते? – What are your strengths?
इस प्रकार उत्तर करें – इस प्रश्न का जवाब देते वक़्त आपको इधर-उधर की बाते बिलकुल नहीं करनी है, आपको सीधा मुद्दे की बाते पर आकर अपनी कुशलताएँ बतानी है|

प्रश्न 3 – आपकी कमजोरियाँ क्या हैं ? – What are your weak points?
इस प्रकार उत्तर करें – इस प्रश्न का जवाब जरा ध्यान से दे, आपको इसमें अपनी कमजोरियों को इस तरह से बताने यही जिससे interviewie को कोई नकारात्मक सिग्नल्स ना जाये| आप बस ऐसे बोले की में किसी से काम के सेवा बात करना पसंद नहीं करता, या में बहुत भावुक हूँ, जिससे इंटरव्यू लेने वाले के सामने आपकी इमेज साफ़ रहेगी और आपको नौकरी मिलने की उमीदे बढ़ जाएँगी|

प्रश्न 4 – आपको हमारी कंपनी में काम क्यों करना है? Why do you want to work in our company?
इस प्रकार उत्तर करें – आप इस प्रश्न का जवाब देते वक़्त ध्यान रखे कंपनी की तारीफ़ करे, की आपकी कंपनी ने बहुत कुछ हासिल किया है, और मेरे लिए ऐसी कंपनी में काम करना गर्व की बात है, और मेरी skills दिखने के लिए आपकी company से बेहतर platform मेरे लिए और कोई नहीं है|

प्रश्न 5 – आपका कितना अनुभव है इस क्षेत्र में? – What is your experience?
इस प्रकार उत्तर करें – आपको पुरे आत्मविश्वास के साथ अपना experience शेयर करना है, और आपको पॉजिटिव अनुभवो के साथ साथ अपने नेगेटिव अनुभव भी बताने है, और ये भी बताना है कैसे आपने उन नेगेटिव एक्सपेरिएंसेस के साथ deal किया|

प्रश्न 6 – आप हमारी कंपनी के लिए क्या कर सकते हैं? – Why should we hire you?
इस प्रकार उत्तर करें – इस प्रश्न का जवाब देते वक़्त आपकी आवाज़ में एक विश्वास और आत्मविश्वास झलकना चाहिए| और आपको यहाँ पे अपनी और गहराई से अपनी विशेषताएँ बतानी है|

प्रश्न 7 – आपको कितनी तनख्वा की उम्मीद है? – How much salary do you expect?
इस प्रकार उत्तर करें – इस प्रश्न का जवाब देते वक़्त आपको ये ज्ञान होना चाहिए की आपके क्षेत्र में काम वाले लोगो की कितनी तनख्वा होती है और आप कितना सैलरी deserve करते हैं|

इंटरव्यू की तैयारी के लिए ख़ास टिप्स – Tips for interview preparation in Hindi

  1. अच्छे से नाहा-धोके, बाल अच्छे से बनाके, और अपनी दाढ़ी हटा कर, एक दम फ्रेश होकर जाए| पहले इम्प्रैशन के लिए यह बहुत जरुरी होता है|
  2. फॉर्मल्स कपडे पहने जैसे की पेंट-शर्ट और आपके पास कोट हो तो उसे जरूर पहने| यह इंटरव्यू लेने वाले पर अच्छा प्रभाव डालता है|
  3. इंटरव्यू के दौरान इंटरव्यू लेने वाले की आँखों में आँखे डालकर बात करे, यह आपका कॉन्फिडेंस दिखाता है, किन्तु ध्यान रहे घूरना नहीं है|
  4. जब तक बैठने को बोला ना जाये बैठे मत, और बैठे के बाद अपनी पीट सीधी रखे|
  5. धीरे आवाज़ में सहज तरीके से बात करें|

यह भी पढ़े:

हमे उम्मीद है दोस्तों आपके लिए हमारा Interview Questions in Hindi पर लेख मदगार रहा होगा और अब आप इंटरव्यू देने के लिए क्या और कैसे preparation करनी है समझ गए होंगे| यदि हमारा लेख आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें| धन्यवाद!

Hindipool

Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|

View all posts by Hindipool →

Leave a Reply

Your email address will not be published.